मम्मी के मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया सख्त एक्शन, नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर अदालत में किया हाजिर

Objectionable video went viral from mother's mobile, police took strict action, arrested the minor son and produced him in court

मम्मी के मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया सख्त एक्शन, नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर अदालत में किया हाजिर

रायपुर : नई दिल्ली से मिले सायबर टीम लाईन जिसमें महिलाओं और बच्चों के आपत्तिजनक / अश्लील चित्र, फोटो वीडियों सोशल मीडिया में वायरल करने वाले के बारे में डाटा मिलने पर घटना थाना खमतराई क्षेत्रान्तर्गत होने से वरिष्ठ कार्यालय से उपरोक्त डाटा के आधार पर कार्यवाही करने प्रतिवेदन मिला था. जिस पर थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 179/2024 धारा-67 बी आईटी एक्ट दर्ज कर मामला जांच में लिया गया था।
जांच के दौरान अपराध कमांक 179/2024 धारा-67 बी आईटी एक्ट के मामले के आरोपी मोबाईल सिम नं. 86028 32243 का धारक के बारे में जानकारी मिलने पर उपरोक्त सिम तुलेश्वरी साहू पति संतोष साहू निवासी श्रीनगर थाना खमतराई रायपुर का होना पाया गया.
जिसपर तुलेश्वरी से घटना के बारे में पूछताछ करने पर उपरोक्त सिम को वर्ष 2022 से उनके नाबालिग बेटे उम्र करीब 16 साल द्वारा संचालित करना बताई.
जिसपर नाबालिग बालक से घटना के बारे में पूछताछ करने पर नाबालिग बालक ने अपना जुर्म कबूल करते हुए वर्ष 2022 में अपने मोबाईल में सिम नं. 86028 32243 का इस्तेमाल करते हुए महिलाओं एवं बच्चों के आपत्तिजनक/अश्लील चित्र, फोटो वीडियों सोशल मीडिया में वायरल करना बताया. नाबालिग बालक के खिलाफ जुर्म का सबूत का पाए जाने से विधिवत कार्यवाही करते हुए बाल न्यायालय रायपुर के सामने पेश किया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB