11 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प- 90 पदों पर भर्ती, 480 अतिथि शिक्षकों और 351 भृत्यो की नियुक्ति, बैंक में 2500 वैकेंसी, 2119 पदों का मौका

Placement camp on 11th July - recruitment for 90 posts, appointment of 480 guest teachers and 351 peons, 2500 vacancies in bank, opportunity for 2119 posts

11 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प- 90 पदों पर भर्ती, 480 अतिथि शिक्षकों और 351 भृत्यो की नियुक्ति, बैंक में 2500 वैकेंसी, 2119 पदों का मौका

गरियाबंद में 11 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प- 90 पदों पर भर्ती

गरियाबंद : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा 11 जुलाई को एक विशाल प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कुल 90 पदों पर भर्तियां की जाएगी.
इस भर्ती में कंप्यूटर टीचर से लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर तक के पद शामिल हैं. जिसमें हिंदी, इंग्लिश, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, भूगोल, गणित, रसायन, भौतिकी और वनस्पति शास्त्र जैसे विषयों के विशेषज्ञों की जरुरत है. साथ ही लिपिक, रिलेशनशिप मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और फील्ड ऑफिसर जैसे पदों पर भी भर्तियाँ होगी.
भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आवेदकों को 11 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय, गरियाबंद में हाजिर होना होगा.
कौन कर सकता है आवेदन?
•        10वीं, 12वीं, स्नातक और स्नातकोत्तर पास युवा
•        विशेषकर सेट/नेट/पीएच.डी. योग्यताधारी उम्मीदवारों को प्राथमिकता
•        दोनों पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र और छायाप्रतियों के साथ पहुंचें
कौन-कौन सी संस्थाएं होंगी शामिल?
•        GSMR सोलर प्रा. लि., बिलासपुर
•        आर्यभट्ट कॉलेज, कोपरा, गरियाबंद
•        NIIT लिमिटेड, भिलाई, दुर्ग
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें:
दूरभाष: 07706-241269, मोबाइल: 9329559607
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

कोरबा जिले में डीएमएफ से होगी 480 अतिथि शिक्षकों और 351 भृत्यो की नियुक्ति

कोरबा : कोरबा जिले में कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले के विद्यालयों में शिक्षकों तथा भृत्यों के रिक्त पदो की संख्या जुटाकर जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) से मानदेय के आधार पर 480 अतिथि शिक्षकों और 351 भृत्यों के भर्ती का फैसला लिया है.
इन अतिथि शिक्षकों में प्राथमिक शाला के 243, माध्यमिक शाला के 109 और हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में व्याख्याताओं के 128 पदो पर भर्ती की जाएगी. पिछले शिक्षण सत्र में अतिथि शिक्षक के रूप में काम करने वाले शिक्षकों को इस सत्र की नियुक्ति में प्राथमिकता दी जायेगी. इसके साथ ही भृत्यों एवं अतिथि शिक्षकों को पिछले साल दिये जाने वाले मानदेय में भी वृद्धि कर दी गई है.पूर्व में डीएमएफ के शासी परिषद के बैठक में लिये गये फैसलों के मुताबिक वर्तमान शिक्षण सत्र में भी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का अनुमोदन किया गया है.
विद्यालयों में आवश्यक कार्य के लिए मानदेय के आधार पर 351 भृत्यों के भर्ती की स्वीकृति दी गई है. इसी तरह प्राथमिक शाला के 243, माध्यमिक शाला के 109 और हाई तथा हायर सेकेण्डरी स्कूलों में व्याख्याताओं के 128 पदो पर मानदेय के आधार पर भर्ती की स्वीकृति प्रदान की गई है.
कलेक्टर वसंत ने नियुक्ति प्रक्रिया में निर्धारित नियमों का पालन करने और पूर्व में कार्य कर चुके भृत्यों और शिक्षको को प्राथमिकता देते हुए भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण्करने के निर्देश दिए हैं. जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत इन शिक्षकों की नियुक्ति जिला शिक्षा अधिकारी के जरिए मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी. यह नियुक्ति अस्थाई होगी.
डीएमएफ से की जा रही भर्ती में अतिथि शिक्षकों को इस सत्र में गत वर्ष की तुलना में बढ़ा हुआ मानदेय दिया जाएगा. इस सत्र में भृत्य को 8500, प्राइमरी स्कूल के अतिथि शिक्षकों को 11 हजार, मिडिल स्कूल के अतिथि शिक्षकों को 13 हजार और हाई-हायर सेकेण्डरी के अतिथि व्याख्याताओं को 15 हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा.
 विगत वर्ष भृत्य को 8000, प्राइमरी स्कूल के अतिथि शिक्षकों को 10 हजार, मिडिल स्कूल के अतिथि शिक्षकों को 12 हजार और हाई-हायर सेकेण्डरी के अतिथि व्याख्याताओं को 14 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया गया था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

बैंक ऑफ बड़ौदा में 2500 वैकेंसी, ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, ₹85,920 तक अधिकतम वेतन

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा 2500 वैकेंसी निकाली गई है. Bank Of Baroda BOB LBO Recruitment 2025 Notification जारी कर दी गई है. ग्रेजुएट उम्मीदवारों को सैलरी ₹80,920 तक देखने को मिल सकता है. उम्मीदवारों को उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 30 साल होनी चाहिए. BOB LBO Recruitment 2025 की आवेदन प्रक्रिया 4 जुलाई को ही शुरु कर दी गई है और इसकी आख़री तारीख 24 जुलाई है. 2500 पदों की वैकेंसी निकलीगई है. ज्यादा जानने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in में जाकर देख सकते हैं 

आयुसीमा और छूट
उम्मीदवार की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सरकारी नियमों के मुताबिक आयु में छूट मिलेगी.

सैलरी और सुविधाएं
लोकल बैंक ऑफिसर को JMG/S-1 स्केल के अंतर्गत ₹48,480 से ₹85,920 तक का वेतन दिया जाएगा. साथ ही कई तरह के भत्ते और अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलेंगी.

BOB Local Bank Officer के योग्यता
बैंक ऑफ बड़ौदा लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरुरी है. इसके अलावा इंटिग्रेटेड डुअल डिग्री (IDD) धारक भी पात्र हैं. अगर आपने चार्टर्ड अकाउंटेंसी, कॉस्ट अकाउंटेंसी, इंजीनियरिंग या मेडिकल जैसे प्रोफेशनल कोर्स किए हैं. तब भी आप इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू शामिल होंगे. जिनके आधार पर मेरिट तैयार होगी.

आवेदन शुल्क
आवेदन भरते समय जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹850 का शुल्क देना होगा. जबकि SC, ST, PWD और एक्स-सर्विसमैन अभ्यर्थियों के लिए फीस सिर्फ ₹175 रखी गई है.

आवेदन प्रक्रिया
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, इसके ऑफिशल वेबसाइट http://ibpsonline.ibps.in के जरिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

DSSSB में 2119 पदों पर सुनहरा मौका, 8 जुलाई से आवेदन शुरु

DSSSB भर्ती 2025 (Advt. 01/2025) में 2,119 सरकारी पदों के लिए आवेदन 8 जुलाई से 7 अगस्त तक हैं. यह दिल्ली सरकार के तहत Jail Warder, PGT, Technician और अन्य Group B, C पदों के लिए सुनहरा मौका है. जिसमें जेल वार्डर, PGT, टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, इंस्पेक्टर सहित Group B और Group C के कई पद शामिल हैं.
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 2025 में बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. DSSSB भर्ती 2025 के तहत कुल 2119 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता कक्षा 10वीं और 12वीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तक अलग-अलग तय की गई है. सामान्य आयु सीमा 18 से 32 साल रखी गई है. जिसमें आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी. आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए ₹100 रखा गया है. जबकि SC/ST, दिव्यांग, पूर्व सैनिक और सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं है.
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा (Tier-I), फिजिकल टेस्ट (खासकर जेल वार्डर पद हेतु), स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल रहेंगे। जेल वार्डर पद के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) भी जरुरी होगा.
DSSSB द्वारा भर्ती पदों पर पे लेवल-3 से लेकर लेवल-7 तक के वेतनमान दिए जाएंगे. जिसमें ₹19,900 से ₹1,51,100 हर महिना तक सैलरी मिल सकती है.

आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 8 जुलाई 2025 से शुरु हो गई है. उम्मीदवार 7 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन dsssbonline.nic.in पोर्टल के जरिए किया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB