छग में सिविल जज के 57 पदों पर भर्ती, आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु आवेदन आमंत्रित, नागपुर में जूनियर इंजीनियर, नर्स सहित कई पोस्ट

Recruitment for 57 posts of Civil Judge in CG, applications invited for Anganwadi worker and assistant posts, many posts including Junior Engineer, Nurse in Nagpur

छग में सिविल जज के 57 पदों पर भर्ती, आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु आवेदन आमंत्रित, नागपुर में जूनियर इंजीनियर, नर्स सहित कई पोस्ट

छग में सिविल जज के 57 पदों पर भर्ती

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सिविल जज भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार अब 24 जनवरी तक आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत 57 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
सिविल जज भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 
आयु सीमा:
 उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2025 को 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी. महिलाओं (सभी वर्गों की) के लिए आयु सीमा में 10 साल की छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क:
छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है. राज्य से बाहर के उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
चयन प्रक्रिया:
सिविल जज भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा:
प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam): सबसे पहले उम्मीदवारों को प्रीलिम्स परीक्षा पास करनी होगी.
मुख्य परीक्षा (Main Exam): प्रीलिम्स पास करने के बाद मुख्य परीक्षा होगी।
इंटरव्यू (Interview): मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में बुलाया जाएगा.
अंत में, मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और फाइनल परिणाम घोषित किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार को CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर civil judge 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
अब आवेदन फॉर्म भरें और जरुरी दस्तावेज़ अपलोड करें.
फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट जरुर ले लें
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु आवेदन आमंत्रित

जांजगीर-चांपा : एकीकृत बाल विकास परियोजना बम्हनीडीह अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र बेल्दारपारा 04, नोहरलाल केन्द्र 01, खम्हिया में सहायिका पद एवं रेलवे कॉलोनी 01 कार्यकर्ता पद के लिए 14 जनवरी 2025 तक कार्यालयीन समय में सीधे या पंजीकृत डाक से आवेदन आमंत्रित किया गया है. ज्यादा जानकारी के लिये कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बम्हनीडीह से संपर्क किया जा सकता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

नागपुर में जूनियर इंजीनियर, नर्स सहित कई पदों पर भर्ती का एलान

नागपुर : नागपुर नगर निगम (एनएमसी) ने कई पदों पर नौकरियां निकाली है. इसकी पूरी डिटेल्‍स एनएमसी नागपुर की आधिकारिक वेबसाइट nmcnagpur.gov.in पर चेक की जा सकती है और यहीं से आवेदन भी किया जा सकता है. एनएमसी में निकली इन भर्तियों के लिए 24 दिसंबर 2024 से आवेदन शुरु हो गए हैं.
एनएमसी ने सिविल इंजीनियर असिस्‍टेंट के 150 नर्स के 52 जूनियर इंजीनियर के 39 और ट्री ऑफ‍िसर के 4 पदों पर भर्तियां निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों की न्‍यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 38 साल होनी चाहिए सामान्‍य वर्ग को आवेदन शुल्‍क 1100 रुपये और बीसी ईडब्‍ल्‍यूएस को 900 रुपये देने होंगे. एनएमसी ने सिविल इंजीनियर असिस्‍टेंट के 150 नर्स के 52 जूनियर इंजीनियर के 39 और ट्री ऑफ‍िसर के 4 पदों पर भर्तियां निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों की न्‍यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 38 साल होनी चाहिए. सामान्‍य वर्ग को आवेदन शुल्‍क 1100 रुपये और बीसी ईडब्‍ल्‍यूएस को 900 रुपये देने होंगे.
नगर निगम ने कुल 245 पदों पर वैकेंसी निकाली है. सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्‍यता निर्धारित की गई है. जूनियर इंजीनियर के लिए अभ्‍यर्थी के पास इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं सिविल इंजीनियर असिस्‍टेंट के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. ट्री ऑफ‍िसर के पद पर अप्‍लाई करने के लिए उम्‍मीदवार के पास मान्यता प्राप्त एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से हॉर्टिकल्चर, बॉटनी, फॉरेस्ट्री में बीएससी की डिग्री और 5 साल का अनुभव होना चाहिए. नर्स के लिए जीएनएम के साथ 12वीं पास होना जरुरी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI