स्वास्थ्य विभाग के 184 और मुख्य अभियंता कार्यालय में 35 पदों पर जल्द होगी भर्ती, 353 नए पोस्ट पर होगी अनुकंपा नियुक्ति
Recruitment will soon be done on 184 posts in Health Department and 35 posts in Chief Engineer's Office, compassionate appointment will be done on 353 new posts

स्वास्थ्य विभाग के 184 पदों पर होगी संविदा नियुक्ति
रायपुर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जिले की स्वीकृत कार्ययोजना के म्मुताबिक और मानव संसाधन नीति 2018 में दिये गये निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन/जिला स्वास्थ्य समिति जिला दुर्ग के अंतर्गत 184 संविदा पदों पर भर्ती निकाली गई है.
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दुर्ग में पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के जरिए 25 जनवरी 2025 तक कार्यालयीन समय में सायं 5.30 बजे तक स्वीकार किया जायेगा. दुसरे किसी जरिए से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. विस्तृत विज्ञापन एवं आवेदन प्रारूप दुर्ग जिले की वेबसाईट www.durg.gov.in में देखा और डाउनलोड किया जा सकता है.
Download this PDF
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
मुख्य अभियंता कार्यालय में 35 पदों पर भर्ती
रायपुर जल संसधान विभाग अंतर्गत जगदलपुर में नवीन मुख्य अभियंता कार्यालय के लिए 35 पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है. इसके लिए जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से आदेश जारी किया गया है.
इसके तहत अधीक्षण अधीक्षण अभियंता (सिविल), यांत्रिकी प्रशासकीय अधिकारी के एक-एक, कार्यपालन अभियंता (सिविल) के दो, सहायक अभियंता (सिविल) के 3, वरिष्ठ लेखा अधिकारी, मुय मानचित्रकार (सिविल), मानचित्रकार (सिविल) के एक-एक पद, सहायक ग्रेड-1 के दो पद, सहायक मानचित्रकार (सिविल) के 1, सहायक ग्रेड-2 के 4, सहायक ग्रेड-3 के 5, स्टेनो टायपिस्ट के दो पद शामिल हैं.
इसी तरह सहायक अभियंता (सिविल) के तीन पद, वरिष्ठ लेखा अधिकारी, मुख्य मानचित्रकार (सिविल) एवं मानचित्रकार (सिविल) के एक-एक पद, सहायक ग्रेड-1 के दो पद, सहायक मानचित्रकार (सिविल) के एक पद, सहायक ग्रेड-2 के 4 पद, सहायक ग्रेड-3 के पांच पद, स्टेनो टायपिस्ट के दो पद, वाहन चालक के तीन पद, भृत्य लेवल-1 के छह पद और चौकीदार एवं फर्राश के लिए एक-एक पद की स्वीकृति प्रदान की गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
353 नए पदों पर होगी अनुकंपा नियुक्ति
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज 20 जनवरी को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में नगरीय निकायों में सेवाकाल के दौरान मृत कर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति का आदेश सौंपेंगे. विभाग द्वारा विभिन्न नगरीय निकायों में अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों पर संवेदनशीलता से विचार करते हुए पूर्व कर्मियों के परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान करने 353 नए पद मंजूर किए गए हैं.
इनमें रायपुर संभाग के नगरीय निकायों के लिए 102 पद, दुर्ग संभाग के लिए 144 पद, बिलासपुर संभाग के लिए 78 पद, सरगुजा संभाग के लिए 16 पद और बस्तर संभाग के लिए 13 पद शामिल हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI