सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, महिला गिरफ्तार, घर की आड़ में युवतियों से अनैतिक धंधा, आने वाले कस्टमर का बनाया वीडियो, पकड़ाई 6 युवतियां
Sex racket busted, woman arrested, immoral trade with young women under the guise of a home, videotaped visiting customers, 6 women arrested
घर की आड़ में युवतियों से अनैतिक, महिला गिरफ्तार
अंबिकापुर : अंबिकापुर के आकाशवाणी चौक क्षेत्र में पुलिस ने एक घर में देह व्यापार के मामले में कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला के खिलाफ आरोप है कि वह बाहर से लड़कियां बुलाकर उनका सौदा करती थी और कमीशन लेती थी. पुलिस ने चार लड़कियों को छोड़ दिया है. मामले की रिपोर्ट महिला थाने में दर्ज की गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर के आकाशवाणी चौक के पास रहने वाली यह महिला लंबे समय से देह व्यापार में शामिल थी. वह बाहर से लड़कियों को बुलाती और अपने घर में ग्राहकों के लिए कमरा उपलब्ध कराकर उनसे कमीशन लेती थी. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि बड़ी तादाद में संदिग्ध लोग घर में आने लगे थे, जिससे मोहल्ले के लोग परेशान हो गए.
खबर मिलने पर अंबिकापुर के सीएसपी राहुल बंसल की टीम ने छापा मारा. पुलिस ने एक युवक को ग्राहक बनाकर भेजा. जिस पर महिला ने लड़कियों का सौदा किया. इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला को पकड़ लिया. पूछताछ में महिला ने कबूल किया कि वह लड़कियों को बाहर से बुलाकर देह व्यापार कराती थी. पुलिस ने महिला के पास से दो हजार रुपए नकद, एक डायरी और आपत्तिजनक सामान जब्त किया है.
महिला के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5 और 7 के तहत मामला दर्ज किया गया. गिरफ्तार महिला को अदालत में पेश किया गया. छत्तीसगढ़ की चार लड़कियों को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा और उन्हें कड़ी हिदायत दी. पुलिस का कहना है कि लड़कियों को किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधियों में शामिल नहीं होने दिया जाएगा.
इस कार्रवाई में महिला आरक्षक सरला टोप्पो, निक्की मिश्रा, तथा आरक्षक अतुल सिंह और विकास की अहम भूमिका रही. पूरे अभियान की निगरानी खुद नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल ने की.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t
आने वाले कस्टमर का बनाया वीडियो, पकड़ाई 6 युवतियां
सागर : सागर शहर के बीचों-बीच सिविल लाइन चौराहा स्थित कैंट मॉल में संचालित रॉयल स्पा सेंटर (Royal Spa Center) में खुलेआम देह व्यापार होने की खबर से हड़कंप मच गया. पुलिस ने कैंट मॉल में संचालित रॉयल स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई कर गोरखधंधे का पर्दाफाश किया. स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. स्पा सेंटर से एक युवक सहित दो युवतियों को हिरासत में लिया है. आरोप हैं कि शहर में और भी कई जगह पर स्पा सेंटर के नाम पर अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रहीं हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक कैंट पुलिस को स्पा सेंटर में देह व्यापार होने की जानकारी मिली थी. कैंट मॉल के प्रथम तल पर रॉयल स्पा संचालित किया जा रहा था. मसाज के नाम पर यहां 3 हजार से लेकर 6 हजार रुपए में लड़कियों से अनैतिक कृत्य करवाए जाते थे. लंबे समय से यहां जिस्मफरोशी का गोरखधंधा खुलेआम धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा था..
यह केवल एकमात्र स्पा सेंटर नहीं है, जहां इस प्रकार की गतिविधियां संचालित हो रहीं हैं. बिना किसी रजिस्ट्रेशन व नाम के और भी बहुत हैं. स्पा सेंटर के बाहर यह तक नहीं लिखा है कि यह स्पा पुरुषों का है या फिर महिलाओं का.. मॉल में काफी दिनों से अवैध स्पा सेंटर की आड़ में वेश्यावृत्ति की शिकायतें मिली थीं.
दबिश के दौरान भोपाल और सागर की दो लड़कियां और एक कर्मचारी मिला. सेंटर की डस्टबिन से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई. सेंटर को नरेंद्र झा नाम व्यक्ति संचालित कर रहा है. आरोप है कि सेंटर पर आने वालों का वीडियो भी बनाया जाता था. सेंटर में मौजूद दो युवतियों व एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
स्पा संचालन में कथित मीडियाकर्मी और एक धार्मिक संगठन के कथित नेता सहित कैंट थाना में पदस्थ एक पुलिस कर्मी भी साथ दे रहे थे. वही पुलिस अब संचालक एवं अन्य संबंधित लोगों की भूमिका की जांच कर रही है. पुलिस ने अन्य संदिग्ध स्थलों पर भी निगरानी बढ़ा दी है.
एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि मुखबिर की खबर पर मकरोनिया थाना प्रभारी महेंद्र जगत और महिला थाना प्रभारी रीता सिंह टीम के साथ कार्रवाई के लिए रवाना हुए. पुलिस टीम ने पहले दीनदयाल नगर में एक मकान पर कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई करते हुए इस मकान में दबिश दी. यहां से पुलिस ने 3 युवतियां और 2 युवकों को पकड़ा. पांचों को पुलिस अपने साथ लेकर थाने पहुंची. कुछ ही देर बाद पुलिस टीम खबर मिलने पर ग्राम बड़तूमा पहुंची.
बता दें की मकरोनिया सीमा से यह गांव लगा हुआ है. जहां मकान में दबिश देकर 3 और युवतियों को हिरासत में लिया गया. कार्रवाई में पकड़ाई युवतियां सागर लोकल, गढ़ाकोटा और सिक्किम की रहने वाली हैं. पुलिस युवतियों से पूछताछ कर रही है. देहव्यापार के तार सिक्किम तक जुड़े होने और बार-बार मकरोनिया क्षेत्र से सेक्स रैकेट संचालित होने के मामले सामने आने से संभवतः किसी बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



