T20 World Cup 2024 भारत और आयरलैंड की टीमें 5 जून को होंगी आमने-सामने

Sport News : टी20 वर्ल्ड कप में भारत और आयरलैंड की टीमें 5 जून को आमने सामने होंगी। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा बल्ले से बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं।

T20 World Cup 2024 भारत और आयरलैंड की टीमें 5 जून को होंगी आमने-सामने

- रोहित शर्मा बल्ले से बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड

Sport News : टी20 वर्ल्ड कप में भारत और आयरलैंड की टीमें 5 जून को आमने सामने होंगी। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा बल्ले से बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में ‘हिटमैन’ के नाम से विख्यात रोहित के पास धाकड़ ओपनर क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़कर टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचने का मौका है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अमेरिका पहुंच चुकी है। टीम इंडिया अपने टी20 वर्ल्ड कप के अपने चारों ग्रुप स्टेज के मुकाबले अमेरिका में खेलेगी।

आयरलैंड के खिलाफ 3 रन बनाते ही रोहित क्रिस गेल के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर तीसरे नंबर पर आ जाएंगे। गेल ने टी20 वर्ल्ड कप में 33 मैचों की 31 पारियों में 965 रन बनाए हैं जिसमें 2 सेंचुरी और 7 हाफ सेंचुरी शामिल है। वहीं रोहित ने 39 मैचों में 127.88 के स्ट्राइक रेट से 963 रन बनाए हैं। रोहित का बेस्ट स्कोर नाबाद 79 रन है। रोहित के बल्ले से 9 अर्धशतक निकले हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 27 मैचों में 1141 रन बनाए हैं जिसमें 14 हाफ सेंचुरी शामिल है। विराट का विश्व कप में बेस्ट स्कोर नाबाद 89 रन है। विराट के बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने हैं। जयवर्धने ने 31 मैचों में 1016 रन जुटाए हैं। उनके नाम 1 शतक और 6 अर्धशतक दर्ज हैं। टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ विराट और जयवर्धने ही 1000 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं।टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष 5 में शामिल सिर्फ 2 बल्लेबाज ही अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं। बाकी तीन ने संन्यास ले लिया है। विराट और रोहित सक्रिय हैं जबकि जयवर्धन, गेल और तिलकरत्ने दिलशान क्रिकेट छोड़ चुके हैं।

ऐसे में इस बाद टॉप 5 में नए खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 806 रन के साथ छठे नंबर पर हैं जबकि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर 799 रन के साथ सातवें नंबर पर विराजमान हैं। शाकिब अल हसन के नाम 742 रन दर्ज है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा रिकॉर्ड 9वीं बार टी20 वर्ल्ड कप में शिरकत करने गए हैं। उन्होंने 2007 से लेकर अभी तक जितने भी टी20 वर्ल्ड कप आयोजित हुए हैं, उन सभी में ‘हिटमैन’ ने हिस्सा लिया है। भारतीय टीम विंडीज और अमेरिका में आयोजित होने वाले इस विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत कमजोर आयरलैंड टीम के खिलाफ करेगी।(एजेंसी)