पुलिस की वर्दी पहने मिला चकमा देकर जेल से फरार आरोपी, ग्रामीणों ने किया जमकर पिटाई, फर्जी अफसर से चोरी की 2 बाइक बरामद
The accused who escaped from jail by dodging police was found wearing police uniform, villagers beat him up badly, 2 stolen bikes recovered from the fake officer

बस्तर : बस्तर में एक आरोपी ने फर्जी पुलिस बनकर 2 बाइक चुराए. ये आरोपी दंतेवाड़ा जेल से कुछ महीने पहले ही फरार हुआ था जो अब फर्जी पुलिस बनकर चोरी की वारदात कर रहा है. पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने उसे खूब पीटा. मामला बकावंड थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद की गई. अब आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी राजू नाग उम्र 26 साल बस्तर जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के आरापुर धाकड़पारा का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक ये किसी मामले में दंतेवाड़ा जेल में बंद था. वहां से पुलिस को चकमा देकर कुछ महीने पहले ही फरार हो गया था. जिसके बाद 2 दिन पहले इसे ग्रामीणों ने बकावंड इलाके में पकड़ा.
आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर दशापाल मुड़ापारा के रहने वाले एक युवक श्रीपति बघेल से कहा कि मैं पुलिस वाला हूं. आरोपी राजू ने श्रीपति बघेल की बाइक ली और फरार हो गया. इसी तरह तुंगापाल का रहने वाला लखीधर अपने खेत गया हुआ था. उसने वहां बाइक खड़े की और खेती-किसानी के काम में जुट गया था. जिसके बाद राजू वहां भी पहुंचा और उसने युवक की बाइक चुरा ली. एकाएक दो चोरी की वारदात होने से गांव में ग्रामीण काफी अलर्ट हो गए थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI