पिकनिक स्पॉट से महिला का अपहरण कर बलात्कार, तीन आरोपियों ने पहले दोस्तों को पीटा, फिर लड़की को स्कूटी से जंगल लेजाकर किया दुष्कर्म

A woman was kidnapped from a picnic spot and raped. The three accused first beat up her friends and then took the girl on a scooty to the jungle and raped her.

पिकनिक स्पॉट से महिला का अपहरण कर बलात्कार, तीन आरोपियों ने पहले दोस्तों को पीटा, फिर लड़की को स्कूटी से जंगल लेजाकर किया दुष्कर्म

बलरामपुर/वाड्रफनगर : खरहरा पिकनिक स्पॉट में एक गंभीर अपराध सामने आया है, जहां एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना घटी. आरोपियों ने युवती का अपहरण कर उसे बंधक बनाकर रखा और फिर दुष्कर्म को अंजाम दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता अपनी बहन और दो मुंहबोले भाइयों के साथ खरहरा पिकनिक मनाने आई थी. तीन आरोपियों ने मिलकर पहले युवती का अपहरण किया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद युवती को 6 घंटे तक आरोपी ने अपने मालिक के घर में बंधक बनाकर रखा गया था. किसी तरह से बचकर युवती वहां से निकली और फिर परिजनों के साथ मिलकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है. वाड्रफनगर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया. पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पिकनिक स्थलों पर निगरानी बढ़ाने के उपाय कर रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI