खुनी वारदातों से दहल रही राजधानी, तिल्दा में फिर हुआ मर्डर, रायपुर में कई इलाकों में चाकूबाजी की वारदात, जांच में जुटी पुलिस
The capital is shaken by bloody incidents murder again in Tilda stabbing incidents in many areas in Raipur police engaged in investigation
तिल्दा- नेवरा : छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में शुक्रवार की रात दो अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की हत्या कर दी गई. पहली वारदात वार्ड 8 नेवरा के उतारुपारा में ग्राम तुलसी नेवरा निवासी ओम प्रकाश रात्रे उम्र 22 साल का अज्ञात लोगों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. उसके शरीर पर चोटों के गंभीर निशान दिखे.
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह लोगों ने शव देखा और पुलिस को घटना की जानकारी दी. नेवरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची साथ ही रायपुर से फोरेंसिक टीम, क्राइम ब्रांच सहित सीएसपी आदि अधिकारी भी नेवरा पहुंच गए है. और मामले की जांच कर रही है.
ढाबा तालाब के पास दूसरी वारदात
इसी तरह शुक्रवार की रात ग्राम सरोरा में ढाबा तालाब के पास एक युवक मनीष यादव पिता दिलीप यादव उम्र 27 साल की किसी ने हत्या के दी. परिजनों के मुताबिक मृतक मनीष रात 8 बजे घर से निकला था और रात करीब 10 बजे परिजनों को पता चलने पर उसे तिल्दा मिशन अस्पताल लाया गया. मृतक के कमर के नीचे किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है. नेवरा पुलिस दोनों मामलों में मर्ग कायम कर लिया है और जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है.. रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाटागांव स्थित BSUP कॉलोनी में एक युवक के निर्मम तरीके से हत्या हो गई है. बताया जा रहा है कि वहां जुआ खेल में हार जीत को लेकर लड़कों में आपस में विवाद हुआ. इस दौरान संजय यादव उम्र 35 साल नाम के युवक पर तीन-चार लड़कों ने जानलेवा हमला कर दिया.
बताया जा रहा है कि लड़कों ने पेचकस और बियर की बोतल से उसके सीने में और पेट में वार किया. इस दौरान उसके भी भाई ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की.। इस हमले में संजय यादव बुरी तरह लहूलुहान हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. और कि संजय यादव को मौत के घाट उतार दिया. और उसके छोटे भाई अक्षत यादव पर भी जानलेवा हमला किया अक्षत यादव अभी AIIMS हॉस्पिटल में ऐडमिट है उसकी हालत अभी नाज़ुक बताई जा रही है. घटना के बाद गुस्साए है परिजनों ने पुरानी बस्ती थाना का घेराव कर दिया. फिलहाल इस मामले में आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
पहली वारदात :
रायपुर के उरला क्षेत्र में नारायण देवांगन उम्र 19 साल की हत्या एक पुराने विवाद के चलते 17 साल के नाबालिग ने चाकू से नौ वार कर दी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़कर हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि दोनों इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते थे और आपसी दोस्त थे. लेकिन नारायण द्वारा बार-बार अपशब्द कहे जाने से आरोपी नाराज था.
दूसरी वारदात :
दीपावली की शाम लोग घरों में पूजा अर्चना हर्षोल्लास मना रहे थे और तेलीबांधा इलाके में 18 साल के लड़के की हत्या कर दी गई. वह अपने मोहल्ले देवार पारा में घूम रहा था. तभी पुरानी रंजिश को लेकर नशे में धुत युवकों ने कृष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में कृष बुरी तरह से घायल हो गया. सीने पर जख्म के निशान हैं. वहीं सीने पर उसके 786 का टैटू बना हुआ है.आसपास के लोगों ने फौरन तेलीबांधा पुलिस को खबर दी.
कृष को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. तेलीबांधा पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
तीसरी वारदात :
तीसरी वारदात में खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अवंती विहार में एक सनसनीखेज हत्या की घटना हुई है। सक्सेना नर्सिंग होम के सामने 72 साल के रत्नेश्वर बनर्जी पर जानलेवा हमला किया गया. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. इस हमले में उनकी पत्नी माया बनर्जी भी गंभीर रुप से घायल हुई हैं.
चौथी वारदात :
खम्हारडीह थाना इलाके के कचना स्थित रहेजा निर्वाणा सोसाइटी में एक ठेकेदार प्रेम साहू ने जेसीबी चालक सुंदरलाल साहू की हत्या कर दी. उसने सुंदरलाल साहू पर लकड़ी के बत्ते से हमला कर दिया. इससे सुंदरलाल साहू की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही खम्हारडीह पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
पांचवी वारदात :
रायपुर के रेलवे स्टेशन पर दो नाबालिगों ने मिलकर चाकू से गला रेतकर युवक की हत्या कर दी. आरोपियों में एक लड़की भी शामिल है. युवक के गले और सीने पर वार किया गया है. इनके बीच पैसों को लेकर पुराना विवाद था. जिसे लेकर हत्या की गई है. वहीं वारदात के बाद आधे घंटे तक जमीन पर लहूलुहान पड़ा युवक दर्द से तड़पता रहा. जिसके बाद जीआरपी पहुंची.
छठवी वारदात :
छठवी वारदात पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत भांटागांव Bsup कॉलोनी का है जहां कॉलोनी में रहने वाले दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में संजय यादव नमक युवक की मौत हो गई है। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुरानी बस्ती थाने का घेराव किया है. दरअसल यहां जुआ खेलने के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. हार जीत के विवाद में एक युवक संजय यादव की पेचकश और कांच बोतल से मौत के घाट उतार दिया. वहीं उनके छोटे भाई पर भी जानलेवा हमला किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
रायपुर : पंडरी के प्राइवेट स्कूल में चाकूबाजी की वारदात हुई है. इस वारदात में आठवीं कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला किया गया है. छात्र परीक्षा देने के बाद वापस घर लौट रहा था. तभी रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसका रास्ता रोका. इसके बाद छात्र पर चाकू से वार किया गया. घायल हालत में छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों की माने तो जिस छात्र पर चाकू से हमला हुआ उसकी वजह एक लड़की है. इस लड़की को दूसरे गुट का युवक भी पसंद करता था. लेकिन आठवीं का छात्र लगातार लड़की से दोस्ती बढ़ा रहा था. ये बात दूसरे युवक को पसंद नहीं आई. उनके एक दो बार छात्र को समझाया भी लेकिन जब बात नहीं मानी गई तो युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर हमला कर दिया. घटना की खबर मिलने के बाद पंडरी पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरु की. लेकिन अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



