प्रधान आरक्षक ने धमकी देकर मांगी रिश्वत, परेशान किसान कुमार साहू ने खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड, ग्रामीण आक्रोशित

The head constable threatened and demanded bribe, the distressed farmer Kumar Sahu committed suicide by hanging himself from a tree in the field, the villagers were angry

प्रधान आरक्षक ने धमकी देकर मांगी रिश्वत, परेशान किसान कुमार साहू ने खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड, ग्रामीण आक्रोशित

बेमेतरा : ग्राम नेवसा निवासी कुमार साहू ने खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस खबर के बाद उग्र गांव वाले उसके शव के साथ अस्पताल पहुंचे और पीएम के पहले थाना में धरने पर बैठ गए. युवक को खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए साहू समाज के लोगों ने कहा कि उसे प्रताड़ित किया गया. उससे थाना में जांच अधिकारी ने 25 हजार नगदी और दो क्विंटल अरहर की मांग की गई. तरह-तरह की धमकी दी गई. जिससे वह यह कदम उठाने मजबूर हुआ.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम नेवसा के पचास लोगों ने थाना में जो लिखित आवेदन दिया है उसमें लिखा है कि मृतक कुमार साहू पिता रुंगू राम साहू एक किसान था. उसके द्वारा वर्ष 2023-24 में गांव के अन्य किसानों की तरह जित्तू साहू पिता खम्हन साहू के पास धान बेचा था. उसी की रकम मांगने 14 मार्च को जित्तू साहू के घर गया था. जिस पर जित्तू साहू और उनके परिवार के सदस्य उसे घर के अंदर ले जाकर अश्लील गाली-गलौज कर मारपीट किए. उसके बाद उल्टे कुमार साहू के खिलाफ छेड़छाड़, चोरी की झूठी शिकायत कर दिए.
इस शिकायत पर नवागढ़ थाना के प्रधान आरक्षक प्रकाश राजपूत ने कुमार साहू से 25 हजार रूपए और दो क्विंटल अरहर की मांग किया. जिसे नहीं देने पर उसे परेशान किया. जबकि मृतक ने धान की रकम दिलाने के बारे में थाना में आवेदन दिया गया. जिसे नहीं सुना गया. ग्रामवासियों ने अपने आवेदन में मृतक को परेशान करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI