अवैध पशु तस्करी कर मवेशियों को नागपुर ले जा रहे 4 आरोपी और इधर गौ तस्करी कर कत्लखाना ले जाने वाले 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Police arrested 4 accused who were smuggling cattle from Durg to Nagpur and 8 accused who were involved in cow smuggling here.
गौ तस्करी करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार
खैरागढ़ : खैरागढ़ जिले में गौ-तस्करी और पशु क्रूरता के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में खैरागढ़ जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17 गौवंश को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया है. यह कार्रवाई गौसेवकों और गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि ग्राम कोड़का और बिंडोरी के कुछ लोग कृषक पशुओं को बिना चारा-पानी के निर्दयतापूर्वक कत्लखाने ले जा रहे हैं.
खबर मिलते ही, जिला KCG पुलिस टीम ने गौसेवा सदस्यों के साथ मिलकर ग्राम गड़बंजा जीरो पुलिया के पास घेराबंदी की. मौके से 8 लोगों को 17 नग गौवंश के साथ पकड़ा गया. जिन्हें कत्लखाना ले जाया जा रहा था. पुलिस ने सभी 17 गौवंश को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया है.
इस मामले में पुलिस ने गौ तस्करी करने वाले सभी 8 व्यक्तियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11, और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 111 के तहत मामला दर्ज किया है. गौ तस्करी करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत के हुक्म के मुताबिक के ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया. मामले में अग्रिम विवेचना कार्यवाही जारी है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
प्रताप वर्मा पिता ईश्वरी वर्मा, ग्राम कोड़का
आनंद साहू पिता फंदी साहू, ग्राम कोड़का
संतु साहू पिता कार्तिक साहू, ग्राम कोड़का
मनहरण साहू पिता मनराखन, ग्राम कोड़का
प्रहलाद लोधी पिता ईश्वरी लोधी, ग्राम कोड़का
राम प्रसाद वर्मा पिता जग्गनाथ वर्मा, ग्राम कोड़का
धनीराम साहू पिता कुमार साहू, ग्राम कोड़का
शंकर सतनामी पिता कुंद देव, ग्राम बिंडोरी, सभी थाना छुईखदान, जिला खैरागढ़
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
अवैध पशु तस्करी कर रहे 4 आरोपी गिरफ्तार, दो गाड़ियों समेत 6 मवेशी बरामद
राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में अवैध पशु तस्करी पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. लालबाग थाना पुलिस ने 2 गाड़ियों को रोककर तलाशी ली. जिसमें 6 मवेशी बरामद हुए. सभी मवेशियों की कुल कीमत 13लाख 40 हजार बताया जा रहा है. पुलिस ने मवेशियों को कब्जे में लिया और दोनों वाहनों को जब्त करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 चार पहिया वाहन जब्त किए हैं.
लालबाग पुलिस को गुप्त खबर मिली थी कि दो पिकअप वाहनों से अवैध तरीके से मवेशी भरकर दुर्ग से नागपुर की तरफ कत्लखाने ले जाए जा रहे हैं. इस खबर पर फरहद चौक में चेकिंग प्वाइंट लगाया गया.
चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग का बिना नंबर का पिकअप वाहन रोका गया. इसमें चार मवेशी, जिनकी अनुमानित कीमत 6 लाख 15 हजार रुपये बताई गई, भरी हुई थीं. वहीं, एक अन्य वाहन (दोस्त प्लस एलएस वाहन क्रमांक CG04 NL 6724) की तलाशी में दो मवेशी जिनकी कीमत 7 लाख 31 हजार रुपये आंकी गई. बरामद की गई.
पुलिस ने जब आरोपियों से मवेशियों की खरीद-बिक्री या परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वे कोई भी वैध कागजात पेश नहीं कर सके. इस पर मौके पर ही गवाहों के सामने मवेशी और दोनों वाहन जप्त कर लिए गए.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना लालबाग में दो अलग-अलग अपराध क्रमांक क्रमश: 297/25 और 298/25 धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार सभी चार आरोपियों को अदालतय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



