कंगना रनौत की नई फिल्म इमरजेंसी पर मचा बवाल, SGPC ने भेजा Notice, कहा- माफी मांगो, जानें क्या है पूरा मामला?

There was an uproar over Kangana Ranauts new film Emergency SGPC sent a notice said- apologize know what is the whole matter

कंगना रनौत की नई फिल्म इमरजेंसी पर मचा बवाल, SGPC ने भेजा Notice, कहा- माफी मांगो, जानें क्या है पूरा मामला?

अमृतसर : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने मंगलवार को सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है.
शिरोमणि कमेटी के कानूनी सलाहकार अमनबीर सिंह सियाली द्वारा भेजे गए नोटिस में कंगना रनौत समेत फिल्म के निर्माताओं से सार्वजनिक और सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जारी ट्रेलर को हटाने और सिख समुदाय से लिखित माफी मांगने को कहा गया है.
फिल्म निर्माताओं को भेजा गया कानूनी नोटिस
शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि फिल्म को रोकने के लिए भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को कई बार पत्र लिखा गया.
शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के निर्देशानुसार कंगना रनौत समेत इस फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा गया है.
उन्होंने कहा कि फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज होने के बाद कई सिख विरोधी दृश्य सामने आए हैं. जिससे सिख समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है. फिल्म में सिखों को आतंकवादी और अलगाववादी दिखाने का प्रयास किया गया है. जो अस्वीकार्य है.
प्रताप सिंह ने कहा कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही सिख समुदाय में भारी विरोध हो रहा है. जिसे देखते हुए शिरोमणि कमेटी की तरफ से कानूनी कार्रवाई शुरु की गई है.
उन्होंने कहा कि अगर कंगना रनौत और फिल्म निर्माताओं द्वारा आपत्तिजनक सिख विरोधी दृश्यों को नहीं काटा गया तो उनके खिलाफ हर स्तर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
एसजीपीसी के प्रवक्ता गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि कंगना रनौत जो विवादों के बीच नए विवाद पैदा करने के लिए जानी जाती हैं. आज वह संसद में पहुंचीं और भाजपा ने उनके बयानों से पल्ला झाड़ लिया. कंगना रनौत और उस फिल्म को रिलीज करने वाले लोगों को नोटिस भेजा गया. जो ट्रेलर आया. जिसे लोगों ने देखा. उसे सभी प्लेटफार्मों से हटा दिया जाना चाहिए और इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि हम सरकार से यह अपील कर रहे हैं कि यह फिल्म सिखों की आत्मा से जुड़ी शख्सियतों का गलत चित्रण कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि कई संगठनों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई और यहां तक कि अदालत भी गए. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम सरकार से उम्मीद करेंगे कि वह ऐसी फिल्म को रोके जो नफरत फैलाती है और समुदाय को तोड़ती है. इसलिए सरकार को अपना कर्तव्य निभाना चाहिए.
इससे पहले बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने हाल ही में किसान विरोधी टिप्पणी की थी. जिसको लेकर राजनीति गर्मा गई थी. किसान आंदोलन को लेकर कंगना के विवादास्पद बयान को लेकर जहां आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के कई शहरों में प्रदर्शन किया तो वहीं कांग्रेस-सपा समेत कई विपक्षी दलों ने निशाना साधा.
वहीं प्रदर्शनकारियों ने बठिंडा में कंगना रनौत का पुतला फूंका. सिख नेता गुरदीप सिंह ने कहा कि कंगना रनौत देश के किसानों और सिखों के खिलाफ नफरत फैला रही हैं.। हमारी मांग है कि कंगना के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए.
भाजपा की नीति लोगों में मतभेद पैदा करने की है. लेकिन यह याद रखना चाहिए कि आग लगाना आसान है. लेकिन इसे बुझाना मुश्किल है. वह 'इमरजेंसी' फिल्म नहीं चलने देंगे और इसका हर तरह से विरोध करेंगे.
सिख नेता सुखराज सिंह ने कहा कि वे फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि सिख इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे. अगर कहीं ऐसा हुआ तो जो भी नुकसान होगा उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb