नए साल के मौके पर देश में लागू हो रहे ये बदलाव, कॉमर्शियल सिलेंडर 16 रूपये तक सस्ता, कार खरीदना महंगा, किसानों को लोन का बना नया नियम

There will be many changes from January 1, three types of bank accounts will be closed, if GST return is not filed by December 31, a fine of Rs 200/- will be imposed daily

नए साल के मौके पर देश में लागू हो रहे ये बदलाव, कॉमर्शियल सिलेंडर 16 रूपये तक सस्ता, कार खरीदना महंगा, किसानों को लोन का बना नया नियम

31 दिसंबर तक नहीं किया जीएसटी रिटर्न फाइल, तो लगेगा 200 रुपये रोजाना के हिसाब से जुर्माना

जीएसटी रिटर्न मासिक और त्रैमासिक के साथ ही एनुअल रिटर्न फाइल करना होता है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर है. इस तारीख तक एनुअल रिटर्न फाइल नहीं हुआ तो 200 रुपये रोजाना के हिसाब से जुर्माना देना होगा.
विवाद से विश्वास स्कीम 2.0 का फायदा भी 31 दिसंबर तक राज्य जीएसटी को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 27,500 करोड़ की जीएसटी वसूलनी है. इसमें से विभाग ने अभी तक करीब 13 हजार करोड़ ही वसूले हैं. इस तरह अभी भी 14 हजार करोड़ से ज्यादा की वसूली करनी है.
दूसरी तरफ इन दिनों राज्य जीएसटी ने वर्ष 2017 से पहले के वैट मामलों को निपटाने के लिए एकमुश्त निपटान योजना शुरु की है. यह योजना उपभोक्ताओं के फायदे के लिए है. आयकर विभाग अपने लंबित मामलों को निपटाने के लिए विवाद से विश्वास स्कीम 2.0 चला रहा है. 31 दिसंबर इस स्कीम की आखिरी तारीख है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

1 जनवरी से तीन तरह के बैंक अकाउंट होंगे बंद

आरबीआई के द्वारा जारी नए नियम के मुताबिक 1 जनवरी 2025 से नीचे दिए गए तीन तरह की बैंक खाता बंद किए जाएंगे.
डोरमेंट अकाउंट (Dormant Account): यह वह बैंक खाता होते हैं जिनमें एक लंबे समय से किसी तरह का कोई लेनदेन नहीं किया गया हो और अगर किसी बैंक खाते में 2 साल तक लेनदेन नहीं होता है तो उस खाते को डॉर्मेंट अकाउंट कहते हैं.
इनएक्टिव अकाउंट (Inactive Account): इनएक्टिव अकाउंट ओं बैंक खाते की श्रेणी में आते हैं. जिसके तहत एक निश्चित अवधि तक कोई गतिविधि नहीं की गई है.
ज़ीरो बैलेंस अकाउंट (Zero Balance Account): जीरो बैलेंस बैंक खाता वह खाता है जिसमें लंबी समस्या किसी तरह की कोई भी इधर रकम को जमा नहीं किया गया है और उस बैंक खाते में बैलेंस जीरो है.
जब तक नए नियम प्रभावित नहीं हो जाते हैं तब तक आपको उसके पहले नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रयास कर लेने हैं :-
आप सभी को अपने बैंक के खाते की वर्तमान स्थिति को जांच लेना है.
आप अपने सभी खातों में नियमित रूप से लेनदेन की प्रक्रिया करें.
आप अपने केवाईसी विवरण को अपडेटेड करके रखें.
आप सभी बैंकिंग के क्षेत्र में डिजिटल सेवाओं का उपयोग करें और इसके उपयोग को बढ़ाएं.
बैंक संबंधित समस्याओं के लिए जल्द से जल्द बैंक से संपर्क करें.
KYC नियमों का महत्व
केवाईसी का पूर्ण स्वरूप Know Your Customer (KYC) है और यह नियम व्यंजन प्राणी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है और आरबीआई के नए नियम केवाईसी के महत्व को और ज्यादा  अहम बनाते हैं :-
केवाईसी से जुड़े नए नियम से वित्तीय धोखाधड़ी को रोका जा सकेगा.
केवाईसी से ग्राहकों की पहचान को सुनिश्चित किया जा सकेगा.
केवाईसी के कारण बैंक अनेक कानूनी आवश्यकताओं का पालन करने में मदद प्राप्त होती है.
केवाईसी बैंकों को ग्राहक संबंध जोखिम का बेहतर तरीके से प्रबंधन करने में भी मदद करता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

LPG से UPI तक बदलाव
हर महीने देश में कई फाइनेंशियल चेंज देखने को मिलते हैं और इस बात नया महीना ही नहीं 1 जनवरी से नया साल भी शुरू होने वाला है.  साल के पहले ही दिन से देश में पांच बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं. इनमें पहला एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Price) से लेकर हवाई ईंधन तक के दाम (ATF Rates) में संशोधन देखने को मिलेगा. क्योंकि महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां ये बदलाव करती हैं. तो वहीं पहली जनवरी से ही UPI 123Pay पेमेंट के नियम भी लागू होने जा रहे हैं. तो EPFO के पेंशनर्स के लिए लाया गया नया नियम भी इसी दिन से लागू होगा. इसके अलावा किसानों को बिना गारंटी के लोन तक इस लिस्ट में शामिल हैं.
पहला बदलाव- LPG के दाम
हर महीने की पहली तारीख की तरह ही 1 जनवरी 2025 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रसोई और कॉमर्शियल एलपीजी गैस की कीमतों में संशोधन करेंगी और नए रेट जारी करेंगी. बीते कुछ समय से जहां कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल LPG Cylinder की कीमतों में कई बदलाव किए हैं, तो लंबे समय से देश में 14 किलो वाले रसोई सिलेंडर के दाम स्थिर हैं. ऐसे में इस बार लोगों को इसके भाव में बदलाव की उम्मीद है. इसके अलावा हवाई ईंधन की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.
दूसरा बदलाव- EPFO का नया रूल
नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2025 को ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO द्वारा पेंशनर्स के लिए नया नियम लागू किया जाएगा, जो उनके लिए बड़ा तोहफा है. दरअसल, ईपीएफओ पेंशनर्स के लिए नए साल में एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिसके तहत अब पेंशनर्स अपनी पेंशन (Pension) राशि देश के किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे और इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरुरत नहीं होगी.
तीसरा बदलाव- UPI 123Pay के नियम
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा फीचर फोन से ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देने के लिए यूपीआई 123पे की शुरुआत की थी. इस इसकी ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ाने का फैसला किया है, जो कि 1 जनवरी से लागू होगा. इसके बाद यूजर्स अब आप 10,000 रुपये तक की रकम का ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे. इससे पहले तक यह लिमिट 5,000 रुपये तक ही थी.
चौथा बदलाव- शेयर मार्केट से जुड़ा नियम
सेंसेक्स, सेंसेक्स-50 और बैंकेक्स से मंथली एक्सपायरी में बदलाव किया है. अब ये हर सप्ताह शुक्रवार को नहीं, बल्कि मंगलवार को होगी. वहीं तिमाही और छमाही कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी आखिरी मंगलवार को होगी. वहीं दूसरी ओर NSE इंडेक्स ने Nifty 50 मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए गुरुवार का दिन तय किया है.
पांचवा बदलाव- किसानों को लोन
1 जनवरी 2025 से जो अगला बदलाव होने जा रहा है, वो किसानों से जुड़ा हुआ है. साल के पहले दिन से RBI द्वारा किसालों को बिना गारंटी 2 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. बीते दिनों आरबीआई ने किसानों के लिए बिना गारंटी लोन की लिमिट में इजाफा करने का ऐलान किया था. जिसके चलते अब उन्हें 1.6 लाख रुपये नहीं, बल्कि दो लाख रुपये तक का लोन मिल पाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

ऐमजॉन मेंबरशिप
ऐमजॉन भारत में अपनी प्राइम मेंबरशिप के नियमों में बदलाव कर रहा है जो 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगे. नए नियमों के मुताबिक अब एक अकाउंट से एक साथ सिर्फ दो टीवी पर प्राइम वीडियो स्ट्रीम किया जा सकेगा. अगर कोई यूजर दो से ज्यादा टीवी पर प्राइम वीडियो देखता है. तो उसे तीसरे टीवी के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेना होगा. अभी प्राइम सदस्य पांच डिवाइस तक प्राइम वीडियो देख सकते हैं. लेकिन इसमें डिवाइस टाइप को लेकर कोई पाबंदी नहीं है.
जीएसटी पोर्टल में बदलाव
वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (GSTN) ने जीएसटी पोर्टल में तीन अहम बदलाव को लागू करने की घोषणा की है. ये सभी बदलाव 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी होंगे. इनमें से दो बदलाव ई-वे बिल बनाने की समय-सीमा और वैधता के विस्तार से संबंधित हैं और उनमें से एक जीएसटी पोर्टल तक सुरक्षित पहुंच के बारे में है. अगर इसका पालन नहीं किया गया तो खरीदार, विक्रेता और ट्रांसपोर्टर सभी को नुकसान होगा.
एफडी से जुड़े नियम
RBI ने NBFC और HFC के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से जुड़े नियमों में बदलाव में बदलाव किया है. ये नियम 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगे. नए नियमों में जनता से डिपॉजिट लेने, लिक्विड एसेट का एक निश्चित प्रतिशत रखने, जनता के पूरे डिपॉजिट का बीमा कराने, और आपातकालीन जरुरतों के लिए डिपॉजिट वापस करने जैसे विषयों पर बदलाव किए गए हैं.
कार खरीदना होगा महंगा
नए साल में कार खरीदना महंगा होने जा रहा है। कई कार कंपनियों ने बढ़ती लागत का हवाला देते हुए 1 जनवरी, 2025 से गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की है. इनमें मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू एमजी, होंडा, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर कंपनियों ने कीमतों में 3% बढ़ोतरी की घोषणा की है.
एलपीजी सिलेंडर
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों की समीक्षा करती है. पिछले लगातार पांच महीने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गई है. हालांकि घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो वाले सिलंडर की कीमत में कई महीनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में अभी इस सिलेंडर की कीमत 803.00 रुपये है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत अभी 73.58 डॉलर प्रति बैरल पर है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI