अब की बार दिल्ली चारों तरफ से घिरेगी, छत्तीसगढ़ के आदिवासियों की भी लड़ाई लड़ी जाएगी, किसान नेता राकेश टिकैत -फिर चार लाख ट्रैक्टरों की जरुरत
This time Delhi will be surrounded from all sides, the fight for the tribals of Chhattisgarh will also be fought farmer leader Rakesh Tikait again need of four lakh tractors
दिल्ली : पहले के राजा के सामने भूख हड़ताल करते थे कि राजा बात मान लेगा. आज के राजा उस तरह के नहीं हैं. ये टिकैत साहब का फॉर्मूला था कि लंगर लगाओ और अपने आंदोलन की तैयारी ठीक रखो. ये रहमों करम वाली सरकार नहीं है.
पत्रकारों के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि हमनें बहुत पहले कहा है कि किसान संगठनों को एक हो जाना चाहिए. दिल्ली जब भी घिरेगी. वो किसान मोर्चों से ही घिरेगी. दिल्ली घेरने के लिए 4 लाख से ज्यादा ट्रैक्टर चाहिए. देश में पिछले तीन सालों में भारत सरकार ने बहुत सारे किसान संगठन बनवाए हैं. हमारे 100 आदमी भी जा रहे हैं. तब भी सरकार परेशान कर रही है. केंद्र सरकार की नियत ठीक नहीं है. पूरे देश को इकट्ठा होना पड़ेगा. अब दिल्ली चारों तरफ से घिरेगी. रहमों करम से राजा नहीं मानता. राजा को तो ताकत दिखानी पड़ती है.
पत्रकारों के सवाल पर टिकैत ने कहा की पहले के राजा के सामने भूख हड़ताल करते थे कि राजा बात मान लेगा. आज के राजा उस तरह के नहीं हैं. ये टिकैत साहब का फॉर्मूला था कि लंगर लगाओ और अपने आंदोलन की तैयारी ठीक रखो. ये रहमों करम वाली सरकार नहीं है.
पत्रकारों के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि हमने बहुत पहले कहा है कि किसान संगठनों को एक हो जाना चाहिए. दिल्ली जब भी घिरेगी. वो किसान मोर्चों से ही घिरेगी. दिल्ली घेरने के लिए 4 लाख से ज्यादा ट्रैक्टर चाहिए. देश में पिछले तीन सालों में भारत सरकार ने बहुत सारे किसान संगठन बनवाए हैं. हमारे 100 आदमी भी जा रहे हैं. तब भी सरकार परेशान कर रही है. केंद्र सरकार की नियत ठीक नहीं है. पूरे देश को इकट्ठा होना पड़ेगा. अब दिल्ली चारों तरफ से घिरेगी. रहमों करम से राजा नहीं मानता. राजा को तो ताकत दिखानी पड़ती है.
पत्रकारों के सवाल पर टिकैत ने कहा कि पिछले आंदोलन के समय से अगर 700 लड़कियाँ गायब हैं तो सरकार क्या कर रही है. इसका मतलब सरकार फेल है. पूरा देश चाह रहा है कि किसान मोर्चा इकट्ठा हों. लड़ाई छत्तीसगढ़ के आदिवासियों की हो या देश में किसानों की हो. सबको एक झंडे के नीचे आना पड़ेगा.
राकेश टिकैत आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती हुई तबियत को देखने के लिए पहुंचे हुए हैं. डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर अनशन कर रहे हैं. खनौरी बॉर्डर, पंजाब के संगरुर जिले में है. यह पंजाब और हरियाणा की सीमा पर NH 52 पर स्थित है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सरकार को जमकर घेरा. कड़े शब्दों में चेतावनी भी दे डाली. पुराने आंदोलन की बातों का जिक्र करते हुए कहा लगता है. सरकार को फिर से चार लाख ट्रैक्टरों की जरुरत है. टिकैत ने सभी किसान संगठनों को एक साथ आकर इस लड़ाई को मजबूत बनाने के लिए कहा.
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राकेश टिकैत ने आमरण अनशन पर बैठै किसान नेता डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई. कहा कि डल्लेवाल जी हमारे बड़े नेता हैं और हम उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. पूरे देश के किसान चिंतित हैं. सरकार को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए.
उन्होंने कहा कि ऐशा नहीं लगता है कि डल्लेवाल अपना आमरण अनशन वापस लेंगे जब तक कि सरकार उनसे बातचीत नहीं करती और उनकी मांगे पूरी नहीं करती. जब राकेश टिकैत से पूछा गया कि क्या सभी संगठनों को किसानों के अधिकारों की लड़ाई को प्रभावी ढंग से लड़ने के लिए हाथ नहीं मिलाना चाहिए? इसके जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि हमने एक समिति बनाई है जो समूहों के साथ संवाद करेगी.
टिकैत ने कहा कि आगे कहा कि भविष्य की कार्रवाई के लिए रणनीति तैयार की जाएगी. फिर से किसानों को केंद्र सरकार को ताकत दिखानी होगी और इसके लिए दिल्ली के पिछले आंदोलन की तरह सीमाओं पर नहीं बल्कि केएमपी से राष्ट्रीय राजधानी को घेरना होगा. जब दिल्ली को घेरा जाएगा तो यह केएमपी से होगा. यह कब और कैसे होगा, यह हम देखेंगे.
एक अन्य सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र की नीति है कि उसके एजेंडे के अनुरुप किसान संगठनों को विभाजित किया जाना चाहिए. राकेश टिकैत ने आगे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि किसान संगठनों को एकजुट होकर अगले कदम के बारे में रणनीति बनानी चाहिए. उन्होंने आगे एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि डल्लेवाल की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर है. उन्होंने कहा कि आमरण अनशन शुरु करने के बाद से उनका वजन 14 किलो कम हो गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI