महाकुंभ जा रही बस में चढ़ीं दो छात्राएं, कंडक्टर ने लगा दिया लॉक, यात्री करने लगे गंदे इशारे, चलती बस से कूदी दोनों लड़कियां, तीन गिरफ्तार, एक फरार
Two girl students boarded the bus going to Mahakumbh, the conductor locked it, passengers started making obscene gestures, both girls jumped from the moving bus, three arrested, one absconding

दमोह : मध्य प्रदेश के दमोह से डरा देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दो नाबालिग छात्राएं शारदा निकेतन की चलती यात्री बस से कूद गई. जिस वजह से उन्हें गंभीर चोट आई है. फिलहाल दोनों छात्राओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है. छात्राएं जिस बस में सवार थी. वहां उनसे छेड़छाड़ की जा रही थी. कंडक्टर ने तो बस का दरवाजा तक लॉक कर दिया. कहीं कुछ गलत न हो जाए. इस डर से दोनों छात्राओं ने बस से छलांग लगा दी. यह घटना इमलिया चौकी के अधरोटा टोरी मार्ग पर हुई
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को अधरोटा गांव से नौवीं क्लास में पढ़ने वाली दो छात्राएं स्कूल जाने के लिए शारदा निकेतन की बस में सवार हुई. उनका स्कूल टोरी में था. छात्राओं की सोमवार को स्कूल में परीक्षा थी.
जिस बस में दोनों सवार थी. उसमें उनके अलावा 5 लोग ही सवार थे. पांच में से दो लोगों ने चलती बस में लड़कियों को देख अश्लील इशारे करने शुरु कर दिया. इस बीच कंडक्टर ने भी बस का पीछे का दरवाजा लॉक किया. यह देख लड़किया घबरा गईं और चलती बस से कूद गई. ताकि उनके साथ कुछ गलत न हो जाए. सड़क किनारे पड़ी दोनों बच्चियों को देख लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा.
लोगों ने लड़कियों को उठाया और पुलिस को खबर दी. उन्होंने कुछ दूरी पर बस को भी रोका. लेकिन उसमें सवार सभी लोग किसी तरह भाग निकले. उधर गंभीर रुप से चोटिल लड़कियों को दमोह के जिला अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. दोनो को सिर पर चोटें हैं. हालांकि डाक्टर्स के मुताबिक दोनों लड़कियां खतरे से बाहर हैं.
पुलिस ने शारदा निकेतन की बस को जब्त कर लिया है. वहीं बस ड्राइवर-कंडक्टर सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है. वहीं एग्जाम से वंचित रही छात्राओं को फिर एग्जाम दिलाने कलेक्टर ने पहल की है. एडिशनल एसपी सन्दीप मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि ये बस कुंम्भ मेले के लिए बुक की गई थी और तीर्थ यात्रियों को लेने जा रही थी. इसी बीच ये छात्राएं इस में बैठ गई.
इस मामले में पुलिस ने चालक आशिक, कंडक्टर बंशीलाल तथा दो अन्य व्यक्तियों हुकुम सिंह और माधव असाटी को भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI