शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर पत्नी को लात-घूंसों से पीटा, फिर पत्थर से कुचला, पुलिस ने आरोपी पति बबुआ को किया गिरफ्तार
When the wife refused to have sex, he beat her with kicks and punches, then crushed her with a stone, police arrested the accused husband Babua

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से खौफनाक मामला सामने आया है. जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर पति ने पत्नी के साथ गाली गलौज कर अपनी पत्नी की पत्थर से मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के ग्राम सेरेंगा जोभी में बुधवार के रात बबुआ पहाड़ी कोरवा और पत्नी ढिलो बाई पहाड़ी कोरवा के बीच शारीरिक संबंध बनाने की बात को लेकर विवाद हो गया. आरोपी बबुआ पहाड़ी कोरवा ने गाली-गलौज कर पत्नी ढिलो बाई पहाड़ी कोरवा को लात मुक्का और पत्थर से मारपीट किया. पत्थर से सिर और छाती में चोट लगने की वजह से उसकी पत्नी की मौत हो हुई.
पुलिस ने धारा 103 (1) बी.एन.एस का जुर्म दर्ज कर आरोपी बबुआ पहाड़ी कोरवा पिता सुखदेव पहाड़ी कोरवा उम्र 24 साल निवासी सेरेंगा जोभी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा.
इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. ललित यादव, प्र. आर.595 प्रान्जुल कश्यप, आर. क. 528 मूलधर पैकरा, आर. क. 598 धीरेन्द्र चंदेल, आर. क. 701 देवचंद पैकरा, आर. कं. 221 राजेन्द्र पैकरा, आर. क. 02 हेमंत तिर्की, आर. क 1203 अनिल पैकरा, म. आर. 1148 कमली पैकरा का अहम योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB