पत्नी और बेटी को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट, फिर खुदकुशी की कोशिश, छप्पर तोड़कर घर में घुसी पुलिस, पति को दौड़ाकर पकड़ा
Wife and daughter were hacked to death with an axe, then suicide attempt was made, police broke into the house by breaking the roof, husband was caught after chasing him
सरगुजा : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां पति ने अपनी पत्नी और बेटी की कुल्हाड़ी मारकर कत्ल कर दिया. फिर खुद फांसी लगाकर खुदकुशी करने की तैयारी कर रहा था. लेकिन पुलिस और ग्रामीणों ने उसे छप्पर तोड़कर पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं है. यह मामला कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक सुशील माझी की दिमागी हालत एक महीने से ठीक नहीं थी. वो पागलों की तरह हरकत करता था. बुधवार सुबह 7 बजे उसने घर में खुद को बंद कर लिया. घर पर उसकी पत्नी संझई माझी और बेटी प्रियंका भी थी. सुबह करीब 11 बजे पत्नी-बेटी को आसपास के लोगों ने चिल्लाते सुना. फिर अचानक घर से आवाज आनी बंद हो गई.
इसके बाद आसपास के लोगों ने सुशील माझी के घर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया. लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला. तो ग्रामीणों ने डायल 112 की टीम को कॉल कर बुलाया. ग्रामीणों ने छप्पर उजाड़कर कमरे में झांका तो अंदर पत्नी और बेटी की खून से लथपथ लाश पड़ी थी. सुशील माझी खुद फांसी लगाने की तैयारी कर रहा था.
छप्पर के रास्ते ग्रामीण अंदर घुसे. सबसे पहले घर पर घुसने वाले भोदल राम पर सुशील माझी ने चाकू से हमला करने की कोशिश की. अंदर से दरवाजा खोलने के बाद पुलिस ने सुशील माझी को गिरफ्तार कर लिया.
मृतकों की पहचान नर्मदापुर के माझापारा गांव निवासी संझई माझी उम्र 32 साल और प्रियंका माझी उम्र 7 साल के रुप में हुई है. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी पति सुशील माझी उम्र 34 साल को गिरफ्तार कर लिया है.
सुशील माझी पहले होटल में मिस्त्री का काम करता था. कुछ समय पहले उसने नर्मदापुर जनपद पंचायत के सामने होटल भी खोला था. सुशील माझी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. लेकिन उसने इलाज नहीं कराया. बीच में वो खुद ही ठीक हो गया था.
लेकिन उसकी हालत फिर बिगड़ने लगी. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी और बच्ची को मार डाला. बता दें कि सुशील माझी के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. उसका कोई भाई भी नहीं है. घर में वो पत्नी और बच्ची के साथ ही रहता था. घटना की जानकारी उसके नजदीकी रिश्तेदारों को दे दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



