इंजेक्शन लगाने के बाद बेहोश होकर गिरी, झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत का लगा आरोप, जांच में जुटी पुलिस
Woman fell unconscious after getting injection, woman accused of death due to treatment by quack doctor, police started investigation

बलरामपुर : बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाए जाने के बाद महिला की हालत बिगड़ गई. महिला को वाड्रफनगर हॉस्पिटल से रेफर करने पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस ने भी परिजनों का बयान दर्ज किया. केस डायरी बलरामपुर पुलिस को भेजी जाएगी.
मिली जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भलोईझोर निवासी लक्ष्मनिया उम्र 45 साल को हाथ, पैरों के साथ शरीर दर्द की शिकायत थी. परिजनों ने मंगलवार को गांव में घूम-घूमकर इलाज करने वाले डॉक्टर विनोद वर्मा को इलाज के लिए बुलाया था.
जानकारी के मुताबिक विनोद वर्मा के पास कोई डॉक्टरी से संबंधित कोई डिग्री नहीं है. विनोद वर्मा ने लक्ष्मनिया को इंजेक्शन लगाने की जरुरत बताई. विनोद वर्मा ने 3 इंजेक्शन सिरिंज में दवाएं भरीं.
लक्ष्मनिया की बेटी सुशीला वर्मा ने बताया कि विनोद वर्मा ने जैसे ही पहला इंजेक्शन लगाया. लक्ष्मनिया को उल्टी होने लगी और उसकी हालत बिगड़ गई. देखते ही देखते लक्ष्मनिया बेहोश होकर गिर गई तो विनोद वर्मा मौके से भाग गया. इसकी खबर अन्य परिजनों को दी गई औ लक्ष्मनिया को वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल किया गया.
वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद लक्ष्मनिया को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. लक्ष्मनिया को लेकर परिजन अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचे. यहां देर रात इलाज के दौरान लक्ष्मनिया की मौत हो गई.
लक्ष्मनिया की मौत के बाद परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर विनोद वर्मा पर गलत इंजेक्शन देने और उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि विनोद वर्मा पहले भी उनका इलाज करता रहा है. इसके कारण उसे इलाज के लिए बुलाया गया था. जैसे ही उसने नस में इंजेक्शन दिया. लक्ष्मनिया की हालत बिगड़ गई. महिला को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी.
इस मामले में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से मौत होने की जानकारी देने पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज किया. लक्ष्मनिया के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. सरगुजा पुलिस से मामले की केस डायरी बलरामपुर पुलिस को भेजी जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI