2 नाबालिग छात्रों ने की खुदकुशी, हेड मास्टर के बेटे ने लगाई फांसी, पिता बोले- स्कूल प्रबंधन फोन कर कहता था- आपका बेटा पढ़ाई में कमजोर
2 minor students committed suicide, head master's son hanged himself, father said - school management used to call and say - your son is weak in studies.

14 साल के मासूम ने स्कूल से आने के बाद की खुदकुशी
बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम उमरादाह में संचालित ब्लेज एकेडमी स्कूल के कक्षा आठवीं के छात्र सैय्यद तौसिफ ने स्कूल से घर आने के बाद अपने कमरे में फांसी लगाकार खुदकुशी कर ली. बेटे की मौत के बाद माता-पिता ने पुलिस विभाग से स्कूल प्रबंधन व प्राचार्य से पूछताछ कर जांच करने की मांग की.
परिजनों का कहना था कि ऐसा क्या हुआ जो स्कूल से आने के बाद उसने यह कदम उठा लिया. जब मिडिया ने इस मामले में स्कूल की प्राचार्य रीना थामस से मोबाइल फोन से दो बार संपर्क किया. लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया.
इस मामले की विवेचक एएसआई कमला यादव ने बताया कि इस मामले में बच्चे के पिता से पूछताछ की गई है. जांच चल रही है. स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य से भी जानकारी ली जाएगी.
पिता एसके आसिफ रिजवी ने बताया कि वह शिक्षक है. शाम को जब वे स्कूल से घर पहुंचे तो बेटे के बारे में पूछा. कमरे में होने की जानकारी दी. लेकिन कमरा अंदर से बंद था. आवाज देने के बाद भी कोई आवाज कमरे से नहीं आई तो देखा कि उनका बेटा फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. दरवाजा तोड़कर पुलिस को खबर दी.
मां रजिया परवीन ने कहा कि सोमवार को जब वह स्कूल से घर आया तो गुमशुम था. पूछने पर भी कुछ नहीं बताया. खाना खिलाने के बाद वह कमरे में जाकर पढ़ने कहा. फिर उसने दरवाजा बंद कर दिया और मैं सिलाई करने के काम में लग गई.
पिता एसके आसिफ रिजवी और मां रजिया परवीन ने कहा कि कहीं न कहीं स्कूल में उनके बेटे के साथ कुछ हुआ है. तभी वह गुमशुम था. कड़ी जांच कर प्राचार्य से पूछताछ की जाए. जिससे सच्चाई सामने आ सके. अब जांच के बाद पता चलेगा कि खुदकुशी की वजह क्या थी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
12 साल के मासूम ने स्कूल जाने की बात पर नाराज होकर की खुदकुशी
कोंडागांव : ग्राम बम्हनी के तोड़ोबेड़ा गांव में 12 साल के मासूम ने स्कूल जाने की बात पर नाराज होकर उसने अपने कमरे में चुनरी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
मिली जानकारी के मुताबिक कक्षा 5वीं का छात्र दीपांशु कश्यप पिछले दो महीनों से स्कूल नहीं जा रहा था. उसके पिता का देहांत हो चुका है. और उसकी मां ने उसे छोटी उम्र में ही नाना-नानी के पास छोड़कर राजस्थान चली गई थी. तब से वह कभी वापस नहीं आई.
नाना-नानी ही बच्चे का पालन-पोषण कर रहे थे. और उसकी पढ़ाई का ख्याल रख रहे थे. शक है कि स्कूल नही जाने की वजह जानने के लिए नाना-नानी ने उससे पूछ-ताछ की. शयद इसी दबाव में उसने यह कदम उठा लिया.
थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय नेबताया कि दीपांशु अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने में समय बिताता था. स्कूल जाने की बात पर नाराज होकर उसने अपने बिस्तर के ऊपर पाटे में चुनरी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI