मामूली कहासुनी में चाकूबाजी, खूनी संघर्ष में युवक घायल, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस ने नाबालिग बेटे समेत पति-पत्नी को किया गिरफ्तार
A minor altercation led to stabbing, a young man was injured in a bloody fight, sensation spread in the area, police arrested the husband and wife along with their minor son

दुर्ग/भिलाई : छत्तीसगढ़ के छावनी थाना क्षेत्र स्थित स्वीपर मोहल्ले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां आपसी कहासुनी के बाद एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उनके नाबालिग बेटे ने मिलकर मोहल्ले के ही एक अन्य युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इस मामले में छावनी पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर नाबालिग के खिलाफ विधि संगत कार्रवाई की गई. यह पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र के स्वीपर मोहल्ला का है.
मिली जानकारी के मुताबिक मोहल्ले में स्थित चर्च के नजदीक टूटा बोरिंग के पास आरोपी आर.येशु बैठा था. जिसे एस. अभिषेक ने वहां से जाने के लिए कहा. जिसके बाद विवाद बढ़ गया. इसी बीच एस. येशु के नाबालिक बेटे ने अपने पिता को चाकू लाकर दिया. जिससे एस. अभिषेक की हत्या करने की नियत से उसके पेट में चाकू से ताबड़तोड़ वार किया. वहीं नाबालिग ने भी पत्थर से वार किया.
इतना ही नहीं विवाद होता देख कर एस. येशु की पत्नी भी वहां पहुंच गई और वारदात में अपने पति का साथ दिया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद छावनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना ने एक बार फिर मामूली विवादों के हिंसक रूप लेने की प्रवृत्ति पर चिंता जताई है। पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB