एक मर्डर कर चुके कातिल ने दी पुलिस को चुनौती, 5 लोगों की हत्या करुंगा, खुद को बताया कल्की, दीवार पर लिखा-अगला नंबर मोनू का, फैली सनसनी

A murderer who has committed a murder challenged the police, he will kill 5 people, called himself Kalki, wrote on the wall- Monu is next, sensation spread

एक मर्डर कर चुके कातिल ने दी पुलिस को चुनौती, 5 लोगों की हत्या करुंगा, खुद को बताया कल्की, दीवार पर लिखा-अगला नंबर मोनू का, फैली सनसनी

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के नावापारा गांव में दहशत का माहौल है. दो दिन पहले एक 60 साल के बुजुर्ग की हत्या के बाद अब अज्ञात कातिल ने गांव की दीवारों पर पांच और लोगों को मारने की धमकी लिख दी है. इस धमकी के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. और वे अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. रहस्यमयी हत्यारे को पकड़ना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक रामसिंह कंवर उम्र 60 साल पर दो दिन पहले धारदार हथियार से हमला किया गया था. इस हमले में गंभीर रुप से घायल रामसिंह ने बुधवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कत्ल की इस वारदात के बाद अब आरोपी ने जितेंद्र कंवर के घर की बाहरी दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिखे हैं.
आरोपी ने खुद को “कलयुग का कल्की अवतार” बताते हुए लिखा कि अगली वारदात पकरिया गांव (नवापारा गांव की बस्ती) में होगी और इस बार मोनू की बारी है. इसके अलावा हत्यारे ने गांव में शराब बंद करने की मांग भी की है.
कत्ल वाले दिन भी आरोपी ने गांव के तीन स्थानों पर धमकी भरे संदेश लिखे थे. अब पांच और लोगों को मारने की धमकी मिलने से ग्रामीणों में दहशत और बढ़ गई है. मामले की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी.
इस मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि अज्ञात आरोपी द्वारा दीवारों पर धमकी भरे शब्द लिखे गए हैं. जिसमें ‘झूठ बोलना पाप है’ जैसी बातें शामिल हैं. इसके अलावा अन्य लोगों की हत्या की धमकी भी दी गई है.
पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है. गांव के सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है और संदिग्धों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस की टीम लगातार गांव में मौजूद है और जांच में जुटी हुई है. एफएसएल टीम की भी मदद ली जा रही है. ताकि सबूत जुटाए जा सकें और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जा सके.
क्या कोई मानसिक विक्षिप्त है या ये कोई बड़ा षड्यंत्र? : इस सनसनीखेज मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या यह हत्यारा कोई मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति है. जो खुद को किसी दिव्य शक्ति का अवतार समझ रहा है? या फिर यह किसी बड़े अपराधी गिरोह की साजिश है?
फिलहाल गांव के लोग खौफ में जी रहे हैं. पुलिस को चुनौती अब न सिर्फ आरोपी को पकड़ने की है. बल्कि इस डर के माहौल को खत्म करने की भी है. क्या पुलिस इस रहस्यमयी हत्यारे को रोक पाएगी. या फिर गांव में एक और खून बहने वाला है? अगली वारदात से पहले क्या पुलिस इस खूनी साये को पकड़ पाएगी? इसका जवाब आने वाले दिनों में सामने आएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI