100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा की कानूनी नोटिस देने के बाद फिल्म छावा के निर्देशक ने मांगी माफी, शिर्के के वंशजों ने लगाया अपमान का आरोप
After receiving a legal notice of Rs 100 crore defamation suit, director of film Chhava apologized; Shirke's descendants accused him of insulting them

विक्की कौशल की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. लेकिन अब फिल्म निर्देशक ने शिर्के परिवार के वंशजों से माफी मांगी है. वंशज ने आरोप लगाया है कि फिल्म में उनके अपमान हुआ.
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ छत्रपति संभाजी महाराज के कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में गणोजी-कान्होजी की कहानी को भी दिखाया गया है. गणोजी-कान्होजी शिर्के के वंशजों का यह मानना है कि फिल्म में उनके पूर्वजों को गद्दार की तरह पेश किया गया है और यह उनके परिवार का अपमान है.
उन्होंने फिल्म निर्देशक के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही है. गणोजी-कान्होजी शिर्के के वंशज की प्रतिष्ठा पर ठेस पहुंचाने की बात सामने आने पर ‘छावा’ फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने माफी मांगी है.
गणोजी-कान्होजी शिर्के के 13वें वंशज लक्ष्मीकांत राजे शिर्के ने फिल्म के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दायर करने का फैसला किया.
गणोजी-कान्होजी शिर्के के वंशज का कहना है कि विक्की कौशल की फिल्म छावा में एक दृश्य के दौरान उनके पूर्वजों के बारे में गलत जानकारी पेश की गई है. उनके पूर्वजों को गद्दार दिखाया गया है. इस मामले में एक कानूनी नोटिस फिल्म डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर को भेजा गया. जिसके बाद उन्होंने सार्वजनिक तौर पर के लिए माफी मांगी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI