Spa Center की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, फ्लैट मालिक निकला भाजपा नेत्री का पति!, पीएम की संसदीय सीट से 13 आरोपी गिरफ्तार

A sex racket operating under the guise of a spa center has been busted. The flat owner turns out to be the husband of a BJP leader. 13 accused have been arrested from the PM's parliamentary constituency.

Spa Center की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, फ्लैट मालिक निकला भाजपा नेत्री का पति!, पीएम की संसदीय सीट से 13 आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी : वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने एक फ्लैट पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने नौ लड़कियों और चार युवकों को हिरासत में लिया. पुलिस का कहना है कि यहां स्पा सेंटर के नाम पर अवैध गतिविधियां चलाई जा रही थीं.
मेलोडी स्पा सेंटर से 4 महिलाएं और 4 पुरुष ग्राहक संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए. मौके से कुल 23,100 रुपये नकद और आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया. वहीं फ्लैट नंबर 112 से 5 महिलाएं संलिप्त मिलीं और यहां से भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई. कार्रवाई के बाद दोनों, मेलोडी स्पा और फ्लैट नंबर 112 को सील कर दिया गया.
यह फ्लैट शक्ति शिखा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 112 में है. जो भाजपा नेत्री शालिनी यादव के पति अरुण यादव के नाम पर दर्ज है. शालिनी यादव की भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ तस्वीरें मौजूद है. फ्लैट किराये पर दिया गया था. शालिनी यादव से मामले पर संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन उनसे बातचीत नहीं हो सकी. बताया जा रहा है कि बीजेपी में उनकी पहुंच दूर तक है.
छापेमारी के दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान, रजिस्टर और मोबाइल फोन मिले हैं. सभी जब्त किए गए सामान की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला कि लड़कियां आसपास के जिलों से लाई जाती थीं और फ्लैट का उपयोग काफी समय से किया जा रहा था. सिगरा के अलावा पुलिस ने महमूरगंज, भेलूपुर और कैंट क्षेत्र में भी कई स्पा सेंटर पर कार्रवाई की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t