होटल में घुसी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल, 1 युवक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक, इधर भारी वाहन ने बाइक को मारी ठोकर, एक की गई जान, दो घायल

A speeding motorcycle entered the hotel, one youth died, the condition of another was critical, here a heavy vehicle hit the bike, one killed, two injured.

होटल में घुसी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल, 1 युवक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक, इधर भारी वाहन ने बाइक को मारी ठोकर, एक की गई जान, दो घायल

होटल में घुसी मोटरसाइकिल, 1 युवक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

लैलूंगा : लैलूंगा थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आई है. जिसमे अनियंत्रित बाइक होटल में घुस गई. बाइक सवार दो लोगों में एक की मौके पर मौत हो गई. वही दूसरे को लैलूंगा हॉस्पिटल ने भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुंजारा के पास केशला मोड़ के पास स्थित होटल में तेज रफ्तार बाईक होटल के अंदर जा घुसी. हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया था. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की खबर डायल 112 को दी. लैलूंगा की डायल 112 की टीम ने घायलों को हॉस्पिटल पंहुचाया. जहां डाक्टर ने एक युवक की मौत की पुष्टि कर दी वही दूसरे का इलाज जारी है. बाइक सवार दोनों युवक चिकनीपानी के बताए जा रहे हैं. जिसमे 1 की मौत दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल लैलूंगा पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

भारी वाहन ने बाइक को मारी ठोकर, एक की गई जान, दो घायल

कोरबा : कोरबा जिले में नेशनल हाईवे 130 बी पर रजकममा के पास भारी वाहन ने दुपहिया वाहन को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. पीड़ितों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. कटघोरा पुलिस ने इस घटना पर मर्ग और जुर्म दर्ज किया है. जांच पड़ताल की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक अपने समाज में आयोजित एक सगाई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजकुमार अपने दो दोस्तों के साथ गया हुआ था और कार्यक्रम के बाद लौट रहा था. कटघोरा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत वहां से 11 किलोमीटर दूर राजकम्मा पहुंचने पर सामने की तरफ से आ रहे भारी वाहन ने उसके बाइक को टक्कर मार दी.
  इस हादसे में राजकुमार को काफी चोट आई. दुपहिया पर सवार दो अन्य लोग घायल हो गए. राहगीरों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची और  पीड़ितों को अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की. इस हादसे में कोनकोना निवासी राजकुमार धनवार उम्र 24 साल की मौत हो गई.
कटघोरा पुलिस थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि भारी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI