प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ से 35-40 लोगों की मौत, करीब 70 घायल, आज मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द, सभी एंट्री पॉइंट बंद
35-40 people died, around 70 injured due to stampede in Prayagraj Mahakumbh, Amrit Snan of Mauni Amavasya canceled today, all entry points closed
प्रयागराज : प्रयागराज में महाकुंभ स्थित मेला क्षेत्र में भगदड़ मच गई. इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, राहत और बचाव कार्य जारी है. मेला क्षेत्र में भगदड़ संगम नोज पर अचानक भीड़ बढ़ने से मची. फिलहाल घायलों को मेला क्षेत्र में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है कुछ को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा है. जहां पहले रोशनी से जगमगाता कुंभ नजर आ रहा था...वहीं अब भगदड़ के बाद लोगों की चीख पुकार सुनाई दे रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक संगम तट पर अमृत स्नान से पहले देर रात करीब 2 बजे भगदड़ मच गई. अब तक 35-40 लोगों की मौत हो चुकी है. 70 से ज्यादा लोग घायल हैं. मरने वालों की तादाद भी बढ़ सकती है. भगदड़ मचते ही लोग भागने लगे. इससे लोग जमीन पर गिर गए और भीड़ उन्हें कुचलते हुए निकल गई. फिलहाल प्रशासन ने तत्काल राहत और बचाव का काम चल रहा है.
संगम नोज इलाके में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई.प्रयागराज शहर में भी श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगा दी गई है. इसके लिए शहर की सीमा से सटे जिलों में प्रशासन को मुस्तैद कर दिया गया है. भगदड़ के बाद सभी 13 अखाड़ों ने आज मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द कर दिया है.
छतरपुर जिले के बक्सवाहा तहसीलदार भारत पांडे ने बताया कि महाकुंभ की भगदड़ में सुनवाहा गांव की हुकुम लोधी उम्र 45 साल की मौत हो गई. उसकी बेटी दीपा लोधी उम्र 19 साल घायल है. मां-बेटी बक्सवाहा के आसपास के गांव के 15 लोगों के साथ 27 जनवरी को प्रयागराज गई थीं.
बलिया जिले से तीन महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो गई. इसमें नसीराबाद, सागरपाली की रोशनी पटेल उम्र आठ साल, रीना पटेल उम्र 36 साल और नगर पंचायत नगरा के चचयां की मीरा सिंह उम्र 50 साल और रिंकी सिंह उम्र 38 साल की भगदड़ में मौत हो गई. मऊ में कोपांगज क्षेत्र के फतेहपुर ताल नरजा निवासी प्रभावती राजभर उम्र 55 साल की मौत हो गई.
किच्छा निवासी गुड्डी देवी की मौत हो गई. किच्छा के वार्ड नंबर तीन से सोमवार को गुड्डू देवी अपने बेटे राजू और बहू पूजा के साथ कुंभ स्नान गई थी. गुड्डी देवी परिवार से बिछड़ गई. बुधवार सुबह छह बजे उसकी लाश स्वजन को मिली.
रुद्रपुर से आए सूरजपाल के पिता नंदराम और मामा शीशपाल देर रात से लापता हैं. ये भी सेक्टर 20–21 में मौजूद थे.
गोरखपुर के सुदामा ने बताया- हमारे 2 लोग- शिव सहाय और पत्नी तारा मिसिंग हैं. उनकी मौत की खबर हमें हॉस्पिटल पर आकर मिली है. हम बॉडी पहचानने के लिए हॉस्पिटल आए हैं. हम स्नान करने के लिए जा रहे थे..लाइन में लगे हुए थे. आगे पुलिस ने रास्ता रोक दिया. इस दौरान धक्का-मुक्की हुई. लोग नीचे गिर गए.
झारखंड से आए किशोर कुमार ने कहा- कल दोपहर में मैंने परिवार के साथ स्नान किया। रात 12 बजे के बाद मैंने मौनी अमावस्या का स्नान किया. फिर पत्नी नहाने गई. तभी भगदड़ मच गई. इसके बाद से पत्नी को खोज रहा हूं. उसका कोई पता नहीं चला रहा है. प्रशासन भी कोई जानकारी नहीं दे रहा है.
मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि भगदड़ में 17 श्रद्धालुओं की मौत हुई है. 50 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हैं. सभी को महाकुंभ नगर के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर कहा कि पूरा प्रशासन मुस्तैद है. अखाड़ा मार्ग पर भीड़ का दबाव था. रात 2 बजे के करीब ये घटना हुई. कुछ श्रद्धालु बैरिकेड फांदने के दौरान घायल हो गए. घायलों को बेहतर इलाज मिल रहा है. घटना को लेकर PM मोदी से चार बार और गृह मंत्री अमित शाह से भी बातचीत हुई है.
भास्कर रिपोर्टर सृष्टि मेडिकल कॉलेज पहुंचीं. जहां हादसे में मारे गए लोगों के शव रखे गए थे. उन्होंने 20 शव गिने. यहां आखिरी डेडबॉडी पर 40 नंबर लिखा हुआ था. इससे पहले मेडिकल कॉलेज में 14 शव पोस्टमॉर्टम के लिए लाए गए थे. फिर मेले से 8-10 एंबुलेंस से कुछ और शवों को लाया गया. इन्हें मिलाकर करीब 20 शव उनके परिजनों को सौंपे जा चुके हैं. वे उन्हें लेकर चले भी गए हैं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि वीआईपी कल्चर और सरकार की बदइंतजामी की वजह से भगदड़ मची. शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- .महाकुंभ में आए संत समाज और श्रद्धालुओं में व्यवस्था के प्रति पुनर्विश्वास जगाने के लिए ये जरुरी है कि उप्र शासन-प्रशासन के स्थान पर महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा-प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है. मैं घायल श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि सभी घायल श्रद्धालु शीघ्र स्वस्थ हों.
उत्तराखंड सरकार ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में भाग लेने वाले अपने नागरिकों की सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर जारी किए हैं. राज्य से महाकुंभ के लिए प्रयागराज आने वाले लोग टोल-फ्री नंबरों- 1070, 8218867005, 9058441404 पर कॉल करके किसी भी तरह की मदद ले सकते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा- यह दुखद घटना है. जो भी हुआ वो ठीक नहीं हुआ. अखाड़ा परिषद ने जनहित को ध्यान में रखते हुए अमृत स्नान को रद्द करने का फैसला लिया है.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा- जो घटना हुई उससे हम बहुत दुखी हैं. हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं. यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचना चाहते थे. इसके बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे. वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए.
महाकुंभ की भगदड़ में सैकड़ों लोग लापता हो गए हैं. खोया पाया केंद्रों पर घरवाले अपनों को खोज रहे हैं. संगम में एंट्री बंद कर दी गई है. इससे लोग आक्रोशित हैं. लोगों का कहना है- अगर ऐसा था तो पहले ही ऐलान कर देना चाहिए.
बिहार के रणजीत प्रसाद ने बताया- मैं परिवार के साथ महाकुंभ आया था. मेरे पिता गणेश चौहान इस भगदड़ में लापता हो गए हैं. एक महिला प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना रात करीब 1 बजे की है. दो घंटे भगदड़ के हालात थे. कई लोग जान बचाने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ गए.
कर्नाटक की महिला ने बताया- उनका 9 लोगों का ग्रुप संगम आया था। भगदड़ में उनके ग्रुप के 1 पुरुष और 1 महिला की मौत हुई है. 3 की हालत नाजुक है.
एक महिला ने बताया- कासपुरा से आए हैं। तीन बच्चे लापता हैं. ढूंढ रही हूं. कोई नहीं मिल रहा है. मोबाइल और आधार कार्ड भी खो गए. हमारे साथ का कोई मिल नहीं रहा है.
गुना जिले के रमेश ने बताया- भगदड़ में उनकी पत्नी, बच्ची, बच्चा, दामाद लापता हो गए हैं. संगम पर अचानक पता नहीं क्यों भगदड़ मची. मैं किसी तरह जान बचाकर भागा हूं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



