पुलिस को चकमा देने 1.50 करोड़ रुपये रखकर भिखारियों के बीच सोने वाला लुट और नेता के मर्डर का आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

The man who kept Rs 1.50 crore to dodge the police and slept among the beggars, accused of robbery and murder of a leader, arrested from Maharashtra.

पुलिस को चकमा देने 1.50 करोड़ रुपये रखकर भिखारियों के बीच सोने वाला लुट और नेता के मर्डर का आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

चुरु : जयपुर में 1.47 करोड रुपए की लूट और चूरु में एक युवक की हत्या कर फरार हुए 15 हजार रुपये इनामी मुख्य आरोपी अमित कुमार उर्फ मितला पुत्र योगेंद्र जाट उम्र 25 साल निवासी बूटिया थाना सदर चुरु को जिले की सदर थाना पुलिस, एजीटीएफ व साइबर सेल की टीम ने फतेहपुर से दस्त्याब कर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी फरारी में वेश बदलकर पुष्कर-मुंबई में भीख मांग कर गुजारा कर रहा था. वहीं पुलिस से बचने भिखारियों के बीच में सोता था.
2 नवम्बर को वार्ड नम्बर 46 निवासी प्रेमचंद प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि वह अपने भतीजे नरेन्द्र प्रजापत के साथ पार्टी कर रात के समय मोटरसाईकिल से घर आ रहा था. रास्ते मे थार गाडी को रोड के बीच लगाकर अमित उर्फ मितला, शुभम ढाका व उसके साथियों ने उनकी बाइक रुकवा कर लाठियो से मारपीट कर नरेंद्र का कत्ल कर फरार हो गए. इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरु की गई.
आरोपी अमित कुमार उर्फ मितला जयपुर मे 1 करोड 47 लाख रुपये की लूट करने के बाद वहा से फरार हो गया. उसके बाद पहले की रंजिश को लेकर चूरु आकर नरेन्द्र प्रजापत का कत्ल कर फरार हो गया. आरोपी अमित कुमार के चुरु जिले के कई थानों में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं. जिसकी तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक ने 15 हजार रुपये का ईनाम धोषित किया गया,
फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी लोकन्द्र दादरवाल व सीओ सुनिल कुमार झाझडिया के निकटतम सुपरविजन व एसएचओ बलवन्त सिह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज व लोकेशन के आधार पर रुट मैप बनाकर अलग-अलग टीमों द्वारा आरोपी की तलाश में जयपुर, सीकर, फतेहपुर, जोधपुर, नागौर मे अलग अलग स्थानों पर दबिश दी.
साईबर सैल व मुखबिर के सहयोग से आरोपी अमित कुमार के भिवण्डी (महाराष्ट्र) में छुपने का पता लगने पर वहा पर दबिश दी गई. भनक लगते ही आरोपी वहां से भी फरार हो गया. लगातार पीछा कर टीम ने आरोपी अमित कुमार उर्फ मितला को फतेहपुर से दस्तयाब कर गिरफतार कर लिया. इस मामले में एक आरोपी को पूर्व में गिरफतार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा जा चुका है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI