रिश्वतखोरी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई, रिश्वत लेते अकाउंटेंट गिरफ्तार, दिव्यांग शिक्षक से पोस्टिंग के नाम पर मांगे 30 हजार
Anti Corruption Bureau's action against bribery, accountant arrested for taking bribe, 30 thousand demanded from disabled teacher in the name of posting

कोंडागांव : रिश्वतखोरी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में एसीबी ने आज समग्र शिक्षा कार्यालय के लेखापाल अरुण सेठिया को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. रिश्वतखोर एकाउंटेंट ने दिव्यांग शिक्षक से पदस्थापना के नाम पर 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित दिलीप कुमार ने स्पेशल एजुकेटर की भर्ती का फॉर्म भरा था. सभी प्रक्रिया के बाद चयन भी हो गया. लेकिन कोंडागांव जिले में पदस्थापना के लिए लेखापाल रिश्वत की डिमांड करने लगा.
समग्र शिक्षा के प्रभारी लेखापाल अरुण सेठिया ने एक दृष्टिबाधित शिक्षक दिलीप कुमार से पोस्टिंग के लिए 30 हजार रुपए मांगे थे. इसकी शिकायत पीड़ित ने जगदलपुर एसीबी से की थी. जिसके बीद ए.सी.बी. ने छापा मारकर समग्र शिक्षा कार्यालय के प्रभारी लेखापाल अरुण सेठिया को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI