ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर बच्ची को दिखाता था अश्लील वीडियो, पुलिस ने आरोपी टीचर को 24 आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार कर पहुंचाया जेल
In the name of teaching tuition he used to show obscene videos to the girl the police arrested the accused teacher and sent him to jail within 24 hours
कांकेर : कांकेर जिले के पखांजूर से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां एक ट्यूशन टीचर ने गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर दिया है. प्रार्थी ने बताया कि उसकी नाबालिग लड़की 17 सितंबर के सुबह करीब 10 बजे अपने घर से आरोपी कलोल कुण्डू के घर ट्यूशन पढ़ने गई थी. ट्यूशन पढ़ने के दौरान आरोपी ने एकांत में अपने मोबाईल से अश्लील विडीयो, फोटो दिखाकर अश्लील तरीके से नाबालिग लड़की को बुरी नीयत से छेड़खानी किया. जानकारी के मुताबिक घटना बांदे थाना क्षेत्र का है.
बताया जा रहा है कि शिक्षक बच्ची को ट्यूशन पढ़ाने के दौरान अश्लील वीडियो दिखाता था और उसके साथ छेड़छाड़ करता था. आरोपी शिक्षक की इस हरकत से परेशान होकर बच्ची ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी
जिसके बाद गुस्साए परिजनों की इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक आरोपी कलोल कुण्डू पिता कमल कृष्ण कुण्डू उम्र 40 साल बाजार चौक बांदे को गिरफ्तार किया. और आरोपी कलोल कुण्डू को जिला जेल कांकेर दाखिल किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



