बस ने बाइक सवार को रौंदा, भतीजे की मौत, चाचा घायल, ग्रामीणों के चक्काजाम करने पर राहगीरों की शिकायत के बाद परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज

Bus crushes bike rider nephew dies uncle injured case registered against family members after complaint by passersby on villagers blocking road

बस ने बाइक सवार को रौंदा, भतीजे की मौत, चाचा घायल, ग्रामीणों के चक्काजाम करने पर राहगीरों की शिकायत के बाद परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज

बिलासपुर/पचपेड़ी : बिलासपुर जिला में पचपेड़ी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक की मौत पर ही मौत हो गई. वही दूसरे को गंभीर हालत में हॉस्पिटल रिफर किया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जोंधरा में बुधवार शाम 5:30 बजे के आसपास बलौदाबाजार जिले के ताराशिव निवासी लिंकेश्वर पटेल अपने चाचा विश्राम पटेल के साथ रिश्तेदारी में ग्राम चिस्दा आए हुए थे. जो बुधवार को शाम वापस अपने घर जाने अपने बाइक नम्बर CGO4 MH 073 में सवार होकर अपने गृह ग्राम तारासीव जा रहे थे. तभी शाम 5:30 बजे के आसपास जोंधरा स्थित संजय नगर मोड के पास पहुंचे ही थे तभी सामने से आ रही मां दुर्गा बस नम्बर CGO4 CY 9746 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवारों को सामने से ठोकर मार दी.
जिसमे बाइक चला रहे लिंकेश्वर पटेल की सिर और कमर, पैर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई. वही पीछे बैठे चाचा विश्राम पटेल को आंख के नीचे और पैर में गंभीर चोटे आई जिसे हॉस्पिटल रिफर किया गया. वही मौके पर पहुंची पुलिस शव को मरच्यूरी भेजकर आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है.
सड़क दुर्घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तब मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने उचित मुआवजा और बस चालक की गिरफ्तारी को लेकर शव को मौके पर रखकर चक्काजाम कर दिया. जिसके बाद पचपेड़ी नायब तहसीलदार अप्रतिम मौके पर पहुंच परिजनों को तत्काल सहायता राशि के रुप में 25 हजार रुपए प्रदान किए और समझाईश दी गई तब कही 1 घंटे के बाद चक्काजाम खत्म हुआ. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मस्तूरी स्थित मर्च्युरी भेजा गया.
सड़क हादसे में हुए मौत को लेकर परिजन और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया था जिससे मस्तूरी जोंधरा मार्ग पूरी तरह बंद हो गया था 1 घंटे के काफी समझाइश के बाद चक्काजाम खत्म हुआ था. जिसके बाद सड़क (रोड) से गुजर रहे राहगीर शिवा पटेल ने इसकी शिकायत पचपेड़ी पुलिस से की है. जिसके बाद पचपेड़ी पुलिस ने चक्काजाम कर रहे लक्ष्मण पटेल, कौशल पटेल, मेलाराम पटेल, पुनेश पटेल, तिलक पटेल और अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb