जादू-टोना के शक में कुल्हाड़ी से हमला कर बुजुर्ग की ले ली जान, दो भाई गिरफ्तार, पिछले हफ्ते टोनही के सन्देह में 3 हत्याएं

An old man was killed by attacking him with an axe on suspicion of witchcraft, two brothers arrested, 3 murders last week on suspicion of witchcraft

जादू-टोना के शक में कुल्हाड़ी से हमला कर बुजुर्ग की ले ली जान, दो भाई गिरफ्तार, पिछले हफ्ते टोनही के सन्देह में 3 हत्याएं

दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले में जादू-टोने के शक में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग घर के आंगन में सोया हुआ था. इसी बीच दो युवक घर पहुंचे और उन्होंने कुल्हाड़ी से बुजुर्ग पर वार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला कटेकल्याण थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक, 15 मई को मारजुम गांव के रहने वाले बोड्डा पोडियामी ने कटेकल्याण थाना में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 14 मई की रात मारजूम के जंगलपारा में स्थित अपने घर के आंगन में सो रहा था. पास में ही पिता भी सोए थे. इसी बीच रात करीब 11 बजे गांव के ही रहने वाले गुड्डी मुचाकी और नंदू मुचाकी घर पहुंच गए.
उन्होंने उसके पिता हिड़मा पोड़ियामी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. उनके सिर समेत शरीर के अन्य अंगों में वार किया गया. जिससे उनकी मौत हो गई. वारदात के बाद दोनों मौके से फरार हो गए थे. युवक ने पुलिस को बताया कि जादू-टोना के शक में हत्या हुई है. इससे पहले भी इसी बात पर पिता से झगड़ा करते रहते थे.
वहीं पुलिस ने FIR दर्ज की. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु की. वहीं दोनों आरोपियों को गांव से ही पकड़कर लाया गया. जिन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया. उनके पास से कत्ल में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश मिश्र ने कहा  छत्तीसगढ़ के  कांकेर और महासमुंद, दंतेवाड़ा  जिले के ग्रामीण अंचल से पिछले हफ्ते टोनही /डायन के सन्देह में 3  हत्याएं हुई हैं. सिर्फ अंधविश्वास, जादू टोने जैसी भ्रामक मान्यताओं पर भरोसा कर किसी निर्दोष महिला एवं उसके परिवार पर हमला करने की घटनाएं, बेहद निंदनीय है. दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए. समिति इन सभी मामलों में प्रवास कर प्रताड़ित परिवारों से मिलेगी और ग्रामीणों को जागरुक करेगी.
डॉ. दिनेश मिश्र ने बताया कि कांकेर से अंधविश्वास का मामला सामने आया है. यहां  ग्राम ढकुना के एक व्यक्ति तुलसीराम ने जादू-टोने के शक में 17 साल की नाबालिग लड़की मीनाक्षी मरकाम की कुल्हाड़ी से काट-काट कर हत्या कर दिया. इतनी कम उम्र की टोनही प्रताड़ना में हत्या का यह प्रदेश में पहला मामला है. 
दूसरे मामले में  महासमुंद के पास  ग्राम सनबाहली में जादू टोना करने का आरोप लगाते हुए एक 75 साल की बुजुर्ग महिला सनमेत कश्यप की उसके ही पड़ोस में रहने वाले संतोष मांझी ने टांगिया से काटकर हत्या कर दी. जानकारी  मिली है कि आरोपी  संतोष मांझी  की पत्नी की मृत्यु कुछ समय पहले बीमारी की वजह से मौत हो गई थी. लेकिन वह अपनी पड़ोसी  सनमत पर टोनही होने का शक करता था.   इसी शक में उसने सनमत की हत्या कर दी.
तीसरा मामला 14 मई का है जिसमें दंतेवाड़ा के कटेकल्याण थाना  क्षेत्र के मारजूम में एक वृद्ध हिडमा  पोडियामी की जादू टोने के शक में उसके ही पड़ोसियों ने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी.
डॉ. मिश्र ने कहा हर व्यक्ति की समस्या और उसके कारण अलग-अलग होते हैं जिनका समाधान  तर्कसंगत  उपाय  से किया जा सकता है.जादू टोने जैसी मान्यताओं का कोई अस्तित्व ही नहीं है. इसलिए तथाकथित जादू टोना से ना ही कोई व्यक्ति किसी को भी मार कर सकता है. न ही किसी को परेशानी में डाल सकता हैं और न ही  किसी व्यक्ति  का किसी तरह से फसल आदि का कोई नुकसान कर सकता है. ,जादू टोने, टोनही, डायन की मान्यता सिर्फ अंधविश्वास है. जिसका का कोई अस्तित्व नहीं है. और इस तरह के सिर्फ शक में किसी भी महिला को प्रताड़ित करना उसके और उसके परिवार के साथ मारपीट करना. उसको जान से मारना अनुचित, क्रूर  और अपराधिक है. ग्रामीणों को इस तरह के अंधविश्वास में नहीं पड़ना चाहिए.
डॉ मिश्र ने प्रशासन मांग किया कि इस मामले में फौरन कार्यवाही की जाए. और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले. ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की अनुचित हरकत करने की कोशिश ही ना कर सके. समिति  इन सभी मामलों में ग्रामीणों से मिलेगी और जागरुक करेगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB