श्मशान घाट के पास अर्धनग्न हालत में शादीशुदा महिला संग पकड़े गए BJP के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि, बोले- भैया मैं तुम्हारे पैर पकड़ रहा हूं

BJP district minister Rahul Valmiki was caught with a married woman in a semi-nude state near the cremation ground, he said- Bhaiya, I am holding your feet

श्मशान घाट के पास अर्धनग्न हालत में शादीशुदा महिला संग पकड़े गए BJP के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि, बोले- भैया मैं तुम्हारे पैर पकड़ रहा हूं

बुलंदशहर : बुलंदशहर में एक भाजपा नेता को लोगों ने कार में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. भाजपा नेता भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि श्मशान घाट के पास महिला के साथ कार में रंगरेलियां मना रहे थे. इसका वीडियो भी वायरल है.
बुलंदशहर में भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि को लोगों ने कार में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. कैमरे ऑन देख अंडर गारमेंट पहने हुए कार से बाहर निकल आए और लोगों से माफी मांगने लगे. उनके पीछे महिला भी छिपती नजर आई. काफी देर तक वो हाथ जोड़कर माफी मांगते रहे. लेकिन कैमरा ऑन रहा.
मामला शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कैलावन स्थित श्मशान घाट के पास का है. श्मशान के पास लोगों ने एक कार सुनसान जगह पर पेड़ के नीचे खड़ी देखी. लोगों को शक हुआ तो पास जाकर चेक किया. जैसे ही लोगों ने कार में युवक और महिला को आपत्तिजनक हालत में देखा तो मोबाइल का कैमरा ऑन कर वीडियो बनाने लगे. शोर मचाया और कार के गेट पर धक्का मारकर दोनों को बाहर बुलाया.
कार से जैसे ही युवक बाहर आया तो पता चला कि वो जिले में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि हैं. लोगों को वीडियो बनाते देख भाजपा नेता माफी मांगने लगे. कहने लगे कि मेरा वीडियो मत बनाओ, मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. लेकिन लोग शोर मचाकर उनका वीडियो बनाते रहे.
वीडियो में भाजपा नेता राहुल लोगों से मोबाइल बंद करने की मिन्नतें कर रहे हैं. साथ में मौजूद महिला दुपट्टे से अपना चेहरा छिपाती नजर आ रही है. किसी तरह माफी मांगकर भाजपा नेता वहां से अपनी महिला मित्र के साथ निकल गए.
भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान का इस मामले में कहना है कि वीडियो में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया नेता राहुल है. मामला संज्ञान में आने के बाद फ़िलहाल राहुल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. राहुल का पार्टी से अब कोई संबंध नहीं है. इधर शिकारपुर पुलिस का कहना है कि वीडियो को लेकर किसी ने कोई शिकायत नहीं की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB