हैवानियत की हदें पार, बेर खिलाने का लालच देकर ले गया खेत, 6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, बिगड़ी बच्ची की हालत, इलाज जारी, पड़ोसी चंदू गिरफ्तार
Brutality crosses all limits: A 6-year-old girl was lured to a farm with the promise of plums, raped, her condition deteriorates, and treatment continues. Neighbor Chandu arrested.
बिलासपुर/सरकंडा : बिलासपुर जिला में सरकंडा थाना क्षेत्र के लगरा आवास पारा इलाके में एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है. यहां पड़ोस में रहने वाले आरोपी चंदू केंवट उम्र 25 साल पर 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. घटना के खुलासे के बाद क्षेत्र में आक्रोश और सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल व्याप्त है.
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी चंदू केंवट ने बच्ची को बेर खिलाने का लालच देकर घर से दूर पास के सुनसान खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया. घटना के बाद आरोपी सामान्य व्यवहार करता रहा. जिससे किसी को कोई शक नहीं हुआ.
घटना का खुलासा उस समय हुआ जब देर रात बच्ची की हालत अचानक बिगड़ गई. दर्द और बेचैनी से परेशान बच्ची को उसके परिजन फौरन अस्पताल लेकर पहुंचे. चिकित्सकों ने उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए इलाज शुरु किया. फिलहाल बच्ची चिकित्सकीय निगरानी में है और उसके स्वास्थ्य में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.
इस मामले की खबर मिलते ही सरकंडा पुलिस फौरन कार्रवाई में जुट गई. पीड़िता के परिवार और गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी आरोपी चंदू केंवट उम्र 25 साल को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की दुष्कर्म संबंधी धाराओं और POCSO अधिनियम की धारा 4 और 6 के तहत मामला दर्ज किया. फिलहाल बच्ची का इलाज जारी है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



