सरकार की आमद मरहबा की सदा के साथ धूमधाम से निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस, शान से रैली में लहराया तिरंगा, कांग्रेसियों ने मुस्लिम समाज को दी बधाई

Eid Miladunnabi procession took place with great pomp and show Tricolor waved proudly in the rally Congressmen congratulated the Muslim community

सरकार की आमद मरहबा की सदा के साथ धूमधाम से निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस, शान से रैली में लहराया तिरंगा, कांग्रेसियों ने मुस्लिम समाज को दी बधाई

इस्लाम के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ईद मिलादुन्नबी के नाम से मनाते हैं. वही 10 दिन पहले से ही मुस्लिम समाज के लोग अपने घरो सहित शहर के जामा मस्जिद और आसपास के क्षेत्र को लाईट झालर और झंडों से सजाएं लगातार इस दिन की तैयारी करते हैं.
ईद मिलाद-उन-नबी का महत्व इस्लामिक धर्म में सबसे ज्यादा है. यह त्योहार पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है. हजरत मुहम्मद साहब इस्लामिक धर्म का आखिरी पैगंबर हैं. साथ ही यह त्योहार इस्लामिक लोगों को एकता के सूत्र में बांधता है और उन्हें पैगंबर की शिक्षाओं को याद करने का अवसर प्रदान करता है.
इसी दिन पैगंबर को अल्लाह ने दुनिया में भेजा था. यह इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-उल-अवल में मनाया जाने वाला त्योहार है और इसे भी ईद की तरह ही पाक माना जाता है. हर मुसलमान अपनी जान से ज्यादा अपने पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब से प्यार करता है.

रायपुर : जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समुदाय में खासा उत्साह रहा. पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब स.अ.व के यौमे विलादत पर शहर को सजाया गया. पूरे विश्व में मुस्लिम समुदाय ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूसे मोहम्मदी खुशी और हरसोल्लास के साथ निकाला जाता है. राजधानी रायपुर में भी मुस्लिम मोहल्लों में आकर्षक विद्युत सजावट की गई.
सोमवार को सुबह 4 बजकर 37 मिनट में सुबह सादिक के वक्त मस्जिदों में सलातो सलाम पेश कर परचम कुशाई की गई और मिठाई भी बांटी गई. फजर की नमाज़ के बाद सुबह 7 बजे कई मोहल्लों से जुलूस निकाल कर बैजनाथ पारा पहुंच कर जुलुस मालवीय रोड़, जय स्तंभ चौक, जी ई रोड़ होते हुए सत्ती बाजार सदर बाजार से वापस सीरत मैदान पहुंचा. जहां पर हज़रत अल्लामा अबुल हसन अशरफी मियां कछोछवी परचम कुशाई की. फिर आम लंगर हुआ.
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के ख़ास मौके पर जुलूसे मोहम्मदी निकाली गई. शहर सीरतुन्नबी कमेटी के ज़ेरे एहतेमाम 16 सितंबर 24 बरोज पीर (सोमवार) को मुस्लिम समाज के द्वारा सुबह 7 बजे जुलूसे मुहम्मदी स.अ.व निकाला गया. जिसकी कयादत हजरत सैय्यद अबुल हसन अशरफ मियाँ ने की.जुलूस के बाद सीरत मैदान बैजनाथ पारा में परचम कुशाई और आम लंगर का भी एहतेमाम किया गया. कमेटी द्वारा सीरत मैदान में ही 17 और 18 सितंबर को तक़रीर, 20 सितंबर को आल इंडिया नातिया मुशायरा भी रखा गया.
साथ ही 21 सितंबर को मस्तुरातों का जलसा दोपहर 3 बजे सीरत मैदान में और 22 सितंबर को शहीद स्मारक भवन में बाचों का नातिया प्रोग्राम सुबह 10 बजे से और इस्तेकबालिया प्रोग्राम दोपहर 3 बजे से रखा गया है.
राजधानी में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले जाने वाले जुलूसे मोहम्मदी का जगह-जगह स्वागत और फूल बरसाए गए. जिसमें कई संस्थाओं, समाज एवं राजनीतिक पार्टियों के लोग शामिल होकर भाईचारे का संदेश दिया. जुलूस में शामिल धर्मगुरुओं का पुष्पगुच्छ और शॉल देकर गंगाजमुनी तहज़ीब को पेश किया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

नवापारा राजिम : नवापारा राजिम मे जश्ने ईद ए मिलादुन्नबी का जश्न बड़ी ही शानदार अंदाज़ मे मनाया गया  है जिसमे 8 सितम्बर को जामा मस्जिद मे नातिया प्रोग्राम किया गया जिसमे महमाने खूसूसी नात ख्वा सैय्यद अब्दुल कादिर साहब रहे 9 सितम्बर 2024 को मस्जिद मे दूसरा नातिया प्रोग्राम हुआ जिसमे इंटरनेशनल नात ख्वा मुहम्मद रफीक रज़ा क़ादरी मुंबई  और नात ख्वा मुहम्मद अफजाल रज़ा धमतरी की शिरकत रही दोनों ही नात ख्वा ने बेहतरीन नात पढ़ी आला हज़रत ( खत्री ) कालोनी पारागांव नवापारा राजिम मे भी 13 सितम्बर को बच्चों का नातिया प्रोग्राम आबरू ए छत्तीसगढ़ मुफ़्ती मोअत्तर अली साहब की सरपरसती मे हुआ जिसमे शायरे इस्लाम सैय्यद तेग अली, नाजिमे आला सलमान रज़ा, सदरे जलसा मुफ़्ती आले नबी साहब, मौलाना गुलाम अली साहब तर्री, हाफ़िज़ अख़लाक़, मौलाना गुलाम मोहियूदीन  साहब मौजूद रहे बच्चों का नातिया प्रोग्राम बहुत ही उम्दा तरीके से अपने इख़्तिताम तक पंहुचा,  14  सितंबर  दिन को औरतो की मिलाद   रात को मर्दो की बेहतरीन नात ख्वानी हुई,  15  सितंबर को खत्री कालोनी मे ही लंगर ए आम का एहतिमाम नूर मोहम्मद हामिद खत्री की तरफ से किया गया , जामा मस्जिद नवापारा मे 15 सितंबर को जश्ने विलादत के मौक़े पर बेहतरीन तकरीरी व नातिया महफ़िल का इंतजाम किया गया जिसमे महमाने खूसूशी हज़रत जमाल रज़ा खान बरेली शरीफ व उनके शाहबाजादे मौलाना फैज़ान रज़ा  और मौलाना गुलजार रज़वी सूरत  रहे  नातिया ग्रुप  कादरी ग्रुप राजकोट गुजरात रहे मिम्बर पर मौजूद उलमा ए एकराम हाफ़िज़ फाएक रज़ा, जामा माजिद के इमाम मुफ़्ती आले नबी, नायब इमाम मौलाना अमजद , तर्री मस्जिद के इमाम मौलाना गुलाम अली, मौलाना गुलाम मोहिउद्दीन व आस पास के दीगर उलमा रहे 
16 सितंबर 2024 को  ईद मिलादुन्नबी का जुलुस बिना DJ के जामा मस्जिद नवापारा से निकला गया जो की सदर रोड से बस स्टैंड होते  हुए गंज रोड से गाँधी चौक वापस मस्जिद पर इख़्तिताम हुआ सदर और गंज रोड मे बहुत सी जगहों पर मुस्लिमो और भाईचारा को बढ़ाते हुए गैर मुस्लिम भैया द्वारा जुलुस का इस्तीकबाल किया गया  जुलुस बहुत ही शानदार अंदाज से निकला  dj नहीं होने पर भी जुलुस की शानो शौकत मे कोई कमी नहीं हुई बल्कि और सालो से अच्छा व अमन के साथ जुलुस निकला साथ ही बरसात होने पर भी जुलुस बेहतरीन अंदाज से अपनी मंजिल की ओर रवाना होता रहा रेहमत की बरसात का मजा लेते जुलुस मे घूमते रहे, मुस्लिम जमात की ओर से मोहम्मद साहब के जन्मदिन के इस पाक दिन पर जुलुस के साथ ही पुरे नगर मे केक के पैकेट बाते गए, मस्जिद मे परचम कुशाई की रस्म मौलाना हम्माद रज़ा बरेलवी ने की  जिसके बाद मस्जिद मे आम लंगर व मर्द और औरतो को मुये मुबारक की जियारत करवाई गयी.

सरकार की आमद मरहबा' की सदा के साथ शान से निकला जुलूस, फहराया परचमे इस्लाम

भिलाई : पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि वसल्लम की यौमे पैदाइश पर सोमवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी शहर में खुशियों के साथ मनाया गया. शहर के अलग-अलग हिस्सों में जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला गया. वहीं तमाम मदरसों व मस्जिदों में परचमे इस्लाम फहराया गया. इस दौरान नारा-ए-तकबीर अल्लाहू अकबर और नारा-ए-रिसालत या रसूल अल्लाह की सदा से आसमान गूंज उठा. शहर में जुलूस-ए-मुहम्मदी का जगह-जगह इस्तकबाल हुआ. जिसमें कई धर्म-समुदाय के लोग भी शामिल हुए.
कैंप-1 से शुरु हुआ जुलूस, सेक्टर-6 में परचम कुशाई
जुलूसे मुहम्मदी का आगाज़ दोपहर 2 बजे गौसिया मस्जिद केम्प-1 से हुआ. जुलूस की कयादत मेहमान-ए-खुसूसी शहजादे आला हजरत अल्लामा तौसीफ रज़ा खान किबला बरेली शरीफ ने की. जुलूस लिंक रोड से होता हुआ कैंप-2 रज़ा जामा मस्जिद पहुंचा. वहां से मदरसा रोड से शीतला कॉम्पलेक्स से नंदिनी रोड फिर ओवर ब्रिज से पार कर शाम को इक्पिवमेंट चौक पहुंचा. जहां पर हाउसिंग बोर्ड, खुर्सीपार, जोन-1/2 व जोन-3 से आने वाली अन्जुमने भी शामिल हुई. सेंट्रल एवेन्यू से सेक्टर-5 चौक होते हुए जुलूस सेक्टर-6, जामा मस्जिद के ईदगाह मैदान में पहुंचा.
पूरे जुलूस के दौरान लोग 'सरकार की आमद मरहबा-आका की आमद मरहबा' की सदा बुलंद करते रहे. यहां हजरत अल्लामा तौसीफ रज़ा खान ने तमाम मस्जिदों के इमामों की मौजूदगी में परचमे इस्लाम फहराया. इस दौरान नारों से आसमान गूंज उठा. जुलूस के बाद मगरिब की नमाज हुई और शाम 6:30 बजे से तकरीरी प्रोग्राम शुरु हुआ. जिसमें हजरत अल्लामा तौसीफ रजा खान ने पैगम्बरे इस्लाम की तालीम पर अमल करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आप सल्ललाहु अलैहि वसल्लम की जिंदगी गुजारने के बताए रास्ते पर चलने से दुनिया में अमन व सुकून कायम कर सकते हैं.
इस जुलूस में दुर्ग-भिलाई व भिलाई-तीन सहित आसपास की सभी मस्जिदों के इमाम, यहां की कमेटियों के ओहदेदार और बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए। पूरे जुलूस में जगह-जगह लंगर व सबील का इंतजाम किया गया था. 
गणेश पंडाल में हुआ ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का इस्तकबाल
इस्पात नगरी की सर्वधर्म समभाव को मजबूत करते हुए हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र के युवाओं ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में अनूठी पहल की. यहां गणेश मंदिर वार्ड-25 में श्री बाल गणेश उत्सव समिति ने गणपति की स्थापना की है. रोजाना भक्तिमय आयोजन हो रहे हैं. आज जब यहां से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकलना तय था तो यहां समिति के लोगों ने अपने मुस्लिम भाइयों के इस्तकबाल की तैयारी कर रखी थी. समिति के संयोजक नितेश सिंह के नेतृत्व में नौजवानों ने जुलूस का स्वागत किया और सभी को शरबत पिला कर विदा किया.
सेक्टर-7 में सलाम पढ़ते हुए निकाला जुलूस
सेक्टर-7 में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस हाजी सैयद अनवर अली के क्वार्टर नंबर 6 बी, स्ट्रीट-19 से शुरू हुआ। जो सेक्टर-7 मार्केट से होकर विभिन्न स्ट्रीट से गुजरते हुए वापस मदरसा पहुंचा. जुलूस में बच्चे और बड़े सभी नात शरीफ और दरुद पढ़ते हुए चल रहे थे. वहीं इस जुलूस का जगह-जगह इस्तकबाल हुआ. जिसमें बच्चों को मिठाइयां व तोहफे दिए गए. जुलूस के लौटने के बाद परचमे इस्लाम फहराया गया. 
भिलाई-तीन मस्जिद-मजार में रक्तदान व चिकित्सा शिविर 
सैयय्दी सुन्नी जामा मस्जिद मजार कमेटी भिलाई-3 की तरफ से जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर 8 सितंबर से आयोजनों का सिलसिला जारी है. सोमवार की सुबह यहां परचमे इस्लाम फहराया गया. वहीं जुलूसे मुहम्मदी भी निकाला गया.
इसके पहले यहां 8 सितंबर से 13 सितंबर तक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों ने हजारों लोगों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया. वहीं जरुरी पैथोलॉजिकल जांच भी मुफ्त की गई.
12 सितंबर को मौलाना शोएब रज़ा आसवी साहब की तकरीर,13 सितंबर को औरतों की मिलाद शरीफ और 14 शनिवार को सितंबर को इस्लामिक क्विज कांटेस्ट रखी गई. 15 सितंबर रविवार को सुबह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. यहां आज 17 सितंबर को आम लंगर रखा गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

ईद मिलादुन्नबी पर गरियाबंद में निकला जुलूस जामा मस्जिद में की गई परचम कुशाई

गरियाबंद : पैगंबर हजऱत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्मदिन गरियाबंद में परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जश्न ए ईदमिलादुन्नबी पर नगर के कई जगह आकर्षक सजावट की गई.
ईद मिलादुन्नबी पर्व पर मस्जिदों में नमाज अदा करने मुस्लिम धर्मावलंबी बड़ी तादाद में मस्जिद पहुंचे. मस्जिद में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर खासी चहलपहल देखने को मिली. सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में नजऱ आया. आकर्षक परिधानों में बच्चे ईद मिलादुन्नबी की ख़ुशी मनाते नजऱ आए. सलातो सलाम का नजराना पेश कर जुलूसे मोहम्मदी का आगाज किया.
मुतवल्ली अब्दुल कय्यूम सेकेट्री मुश्ताक अहमद खान, खजांची जुबेर ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सुन्नी ह़नफ़ी गरियाबंद मुस्लिमों द्वारा शहर में सोमवार को जुलूस निकाला गया. ईद मिलाद-उन-नबी कमेटी की तरफ से जुलूस जामा मस्जिद से होता हुआ तिरंगा चौक, गौरव पथ होते हुए शारदा चौक और शिक्षक नगर संतोषी मंदिर से होते हुए बस स्टैंड से नाकापारा चौक से मस्जिद पहुंचा. जहां शहर के इमाम और उलेमा ने तकरीर की और देश में अमन चैन की दुआ मांगी.
पैगंबर हजरत के जन्मदिन की सभी वर्गों के लोगो को बधाई दी. इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किए गए. ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने शांति व अमन का पैगाम देते हुये देश में चल रही समस्या से निपटने की दुआए मांगी.
जश्न ईद मिलादुन्नबी शांति पूर्वक मनाया इस्लाम के प्राचारक मुस्लिम धर्म के पैगम्बर मुहम्मद सल्ललाहो अलही वसल्लम के योमे विलादत जन्म दिवस को मुस्लिम धर्मालंबियो द्वारा शान्ति पूर्वक मनाया गया. शांति एव सद्भावना का सन्देश लेकर आए पैगम्बर साहब ने पूरी दुनिया में इस्लाम को फैलाया. उसी की याद में ईद मिलादुन्नबी के रूप में मोहम्मद साहब का जन्म दिवस मनाया जाता है. ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सभी धर्मो के लोगो ने भाग लिया. बच्चों एवं बुजुर्गो को फल और मिठाई बांटी गई. लंगर का भी एहतराम नोजवान एकता के द्वारा किया गया.
नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद देते हुए कहा कि ईद मिलादुन्नबी के चादरी जुलूस में बच्चे युवा बुजुर्गों सहित सैकडो लोगो ने हिस्सा लिया. लोगों ने घरों व मस्जिदों को रोशनी से सजाया. साथ ही लंगर वितरित किए. जगह-जगह झंडे लगाए गए.
उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने देश दुनिया को इंसानियत का पैगाम दिया. उनके जीवन से सभी को प्रेरणा मिलती है. जुलूस के दौरान बड़ी तादाद में बच्चों ने हाथों में झंडे लेकर चादरी जुलूस में हिस्सा लिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

धमतरी में जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज ने निकाला भव्य जुलूस

धमतरी : जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समाज के द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया. शहर गली मोहल्लों मस्जिद मीनारों को आकर्षक रौशनी से सजाया गया.
सोमवार को ईद ए मिलाद के मौके पर समाज के लोगो के द्वारा भव्य जुलूस भी निकाला. जो कि सदर बाजार मकई चौक से होता हुआ रत्ना बांधा चौक रिसाई पारा कचहरी चौक से वापस जाना मस्जिद पहुंचा. जहां परचम कुशाई की रस्म अदा की गई.
साथ ही मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी गई. इस दौरान जुलूस में बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए. सभी ने हाथ में इस्लामी परचम लिए सरकार की आमद मरहबा के नारे बुलंद कर एक दूसरे को पर्व की बधाई दी. जुलूस का जगह जगह स्वागत भी किया गया.
इस दौरान अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर हाजी तसनीम खान यतीम खाना उस्मानिया के अध्यक्ष हाजी शरीफ रोकड़िया, हाजी हारून उस्मान, हाजी अशफाक हाशमी, हाजी नसीम अहमद, अफजल सर, हाजी तनवीर उस्मान, हाजी इश्तियाक रोकड़िया, असलम अशरफी, तनवीर कुरैशी, अनस उस्मान, आवेश हाशमी, सैय्यद नवाब अली, मोबिन राजू भाई, इकबाल बुरहान, गोल्डी खान, बंटी खान, नदीम खान, राजा शेख फरीद, मुहम्मद नदीम मोहम्मद सलीम भाटी समेत समाज के लोग बड़ी तादाद में शामिल थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

मुस्लिम समाज ने बडे हर्ष और खुशी के साथ मनाया जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व

नगरी : मुस्लिम समाज नगरी सिहावा पाईकभाटा घुटकेल द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी बडे हर्ष और खुशी के साथ मनाया गया. समाज के लोग मस्जिद से रैली निकल कर नारा ऐ तकबीर अल्लाहू अकबर, मेरे नबी की क्या पहचान बच्चा है कुर्बान के बुलंद नारो के साथ  शहर भ्रमण करते वापस मस्जिद पहुचे. जहा परचम कुसवाई की रस्म अदा कर देश मे अमन व शाति के लिये दुआ मागी गई.
सुबह से बच्चे नये नये रंग बिरंगी कपडे पहन कर और बूढे जवान सभी सुबह से तैय्यार होकर मस्जिद पहुचे. जहा से समाज के लोग हजरत की आने की खुशी मस्जिद से राजाबाडा, बजरंग चौक, बस स्टैन्ड, जंगलपारा होते हुए वापस मुख्य मार्ग से मस्जिद पहुचे. जहा बच्चे बूढे जवान के नारे शहर मे गूजते रहे. वही जगह-जगह लंगर का एहतमाम किया गया. जहा रैली मस्जिद मे समापन कर परचम कुसाई की रस्म अदा कर पूरी दुनिया मे अमन शाति के लिये दुआ मागी गई.
नगर पंचायत नगरी वार्ड 11 के पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा ने रैली के लिये नास्ते का इन्तजाम कर भाई चारे की मिशाल पेश की और सभी को इस मौके पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारक दी.
नगरी मुख्य मार्ग मे स्टार रेडियो  दूकान के पास हाजी सलाम , हाजी अब्दुल मन्नान , अनवर रजा , सलमान रजा द्वारा खीर पुरी सब्जी का लंगर रखा गया. जहा 12 बजे से लंगर का लुत्फ आम लोग लेते रहे. बस टेक्सी सवार गाडिया रोककर सवारियो को भी लंगर देते रहे.
मोहम्मद असलम निर्बान ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर समाज द्वारा बच्चो मे समाज के प्रति जागरुकता व समाज के कार्यक्रमो मे बढचढ हिस्सा लेने के मकसद से नाते मुशायरा कॉम्पिटिशन का कार्यक्रम का आयोजित कर बच्चो का हौसला अफजाई के लिये इनाम का भी वितरण किया गया. जहा तीन सायकल व टिफिन बाक्स के साथ कई तरह के इनाम से बच्चो का हौसला बढाया गया. जहा बच्चे इनाम पाकर गदगद हो गए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

मैनपुर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज ने बड़ी शान से निकाला जुलुस ए मोहम्मदी

गरियाबंद/मैनपुर : इस्लामी महिना रबिउल अव्वल की 12 तारिख को पैग़म्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिन के मौके ईद मिलादुन्नबी का पर्व तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में मुस्लिम समाज द्वारा सोमवार को बड़े ही धूमधाम व शानो-शौकत  के साथ मनाया गया.
रजा मस्जिद में परचम कुशाई कर प्रदेश व देश मे अमन शांति खुशहाली की दुआ मांगी गई. सुबह 8 बजे मुस्लिम समाज के लोग रजा मस्जिद मैनपुर में इकठ्ठा हुए. जहां मौलाना सिब्तैन रजा साहब ने परचम कुशाई की रश्म अदा की मदरसा में मुस्लिम समाज के सदर हनीफ मेमन ने परचम कुशाई की और सलातो सलाम का नज़राना पेश किया. मौलाना साहब ने मुल्क के अमन चैन की दुआ की. और सलातो सलाम का नज़राना पेश किया.
पिछले एक पखवाड़े से ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर मुस्लिम समाज मैनपुर के लोगों मे भारी उत्साह देखने को मिल रहा था. नगर मे तोरण पताके व विद्युत के झालर से मुख्य मार्ग व गली मोहल्ले और मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने घरों को सजाया गया. रविवार रात 9 बजे रजा मस्जिद मैनपुर में नुरानी तकरीर प्रोग्राम आयोजित किया गया. जिसमें बड़ी तादाद में समाज के लोग मौजूद थे. ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मदरसा में आम लंगर का आयोजन भी किया गया. मैनपुर नगर के सद्भावना और परंपरा के मुताबिक हिन्दु मुस्लिम भाई आज दिन भर गले मिलकर एक दुसरे को ईद-मिलादुन्नबी की बधाई देते नजर आए.   
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सुबह 9 बजे रजा मस्जिद से मुस्लिम समाज द्वारा जुलुस निकाला गया यह जुलुस आमापारा, बस स्टैंड, मुख्य मार्ग, गांधी चौक, हरदीभाठा, जयंतीनगर, बिजली स्टेशन, स्टापडेमपारा, नेशनल मार्ग होते हुए मस्जिद पहुंचा.
जुलुस में छोटे -छोटे बच्चे रंग बिरंगे परिधान पहने और सर में साफा बांधे नारे-ए-तकबीर की शदाएं बुलंद कर रहे थे. नौजवान नात शरीफ पढ़ रहे थे. और जुलुस के दौरान फुलों की लगातार बरसाया जा रहा था. जो मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा. यह जुलुस कब्रिस्तान भी पहुंचा. जहां परमच कुशाई अफजल मेमन द्वारा किया गया. और अपने मरहूमो के कब्रों में फुल चढ़ाकर फातिहा पढ़ी गई.
रजा मस्जिद मे मौलाना सिब्तैन रजा खान साहब ने नुरानी तकरीर पेश की. इस दौरान मौलाना सिब्तैन साहब ने कहा इस्लाम अमन चैन कायम करने का संदेश देता है. इसमे उंच -नीच का कोई भेदभाव नहीं है. जश्ने ईद मिलादुन्नबी का दिन खुशी का दिन है. सभी मोमिन हमेशा नबी ए करीम के बताए हुए सच्चाई के रास्ते पर चले हमेशा नेकी व ईमानदारी पर चलना सभी मोमिन का फर्ज है. भुखों को खाना खिलाना सबसे बड़ा सवाब है.
उन्होंने कहा मां बाप की खिदमत करें. मां बाप के कदमों में जन्नत है. नमाज कायम करना और गरीबो की मदद करना सभी मोमिन पर फर्ज है. जो बन्दा अल्लाह की बारगाह में सच्चे दिल से नमाज अदा करता है. अल्लाह उसके गुनाहों को बख्श देता है. हमेशा गरीबों को ज्यादा से ज्यादा मदद करे. आका ए करीम के सदके से अल्लाह तआला सभी मोमिन की झोलिया रहमत से भर देगा.
मौलाना ने अपने तकरीर में हजरत पैगम्बर साहब के जीवन के बारे मे बताते हुए कहा कि नबी ए करीम की आमद दुनियां मे होने पर समाज मे तमाम तरह की फैली बुराईयो और अंध विश्वासों, कुरीतियों का अंत हो गया. लोगों को तालिम हासिल करने पर जोर दिया गया. जिससे लोग अंधकार छोड़कर उजाले के तरफ लौटकर एक बेहतर इंसान बनकर दुनियां और आखिरत में अच्छा मुकाम हासिल कर सके.
इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से मुस्लिम समाज के मौलाना सिब्तैन रजा खान साहब, ईमाम तौकिर रजा, सदर हनीफ मेमन, हाजी रफीक मेमन, हाजी गुलाम मेमन, हाजी शब्बीर मेमन, हाजी सत्तार मेमन, हाजी गफ्फु मेमन, हाजी हुसैन मेमन, वल्ली मोहम्मद धन्नाड़ी, ईकबाल मेमन, गुलाम रसुल, अहमद बेग, जुनैद रजा, शेख हसन खान, अनीस सोलंकी, जाकीर रजा, जब्बीर खान, जाहिद रजा, रसीद खान, सद्दाम भट्टी, सिकंदर मेमन, सरफराज मेमन, अहसन रजा, गोलूभाई, गुलाम मेमन, अजहर मेमन, अहसन मेमन, अमान रजा, रसीद भाई, अब्दुल कादिर, गुलाम मेमन, अज्जू खान, शेख फकरूद्दीन, फकीरा भाई, अफजल मेमन, अजीज अंसारी, इथू मेमन, जावेद मेमन, आशीफ मेमन, रमजान भाई, आशीफ भाई, फरीद भाई, जमाल खान, शेख अफरोज, शेख हुसैन, साजिद बेग, हजरत अली, मकसूद भाई, रियाज भाई, ईशुफ भाई, आमीन भाई, इरफान भाई, आकीश खान, बबला भाई, एजाज मेमन, शरीफ खान, जैद रजा, नियाजु भाई, नजीब बेग, पिर मोहम्मद, रियाज भाई, रिजवान बेग, असलम भाई , शकील खान, शरीफ भाई, अमीन भाई, सुल्तान भाई, रिजवान मेमन, तौफिक अंसारी, सिकंदर मेमन, मसुद भाई, शेख ईमामुद्दीन, रब्बू भाई, शाहीद मेमन, खलिल खान, फिरोज मेमन, ईब्राहिम भाई, अब्दुल कादिर, साजिद बेग, आलिम अंसारी, मलिक रजा, अयान मेमन, अतहर मेमन, शेख फैजान, अज्जू भाई, सुल्तान, हबीब मेमन,नासीर खान,शहरूख खान आरीफ भाई सहित मुस्लिम समाज मैनपुर, धवलपुर के सभी लोग भारी तादाद में मौजूद थे. वही दूसरी ओर शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद था.
मुस्लिम समाज मैनपुर के अध्यक्ष हनीफ मेमन ने कहा मुस्लिम समाज, नगर क्षेत्रवासियों एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से जुलूस उत्साह के साथ शांति पूर्ण संपन्न हुआ जिसके लिए उन्होंने शुक्रिया कहते हुए आभार जताया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बालोद शहर में मुस्लिम समाज के ने निकाली गई रैली, शान से रैली मे युवाओं ने लहराया तिरंगा

बालोद : मुस्लिम समाज बालोद के द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन बेहद खुशनुमा महाल में हुआ. 9:15 मिनट में जामा मस्जिद बालोद में परचम कुसाई की गयी. जिसके बाद फातिहा खानी का आयोजन हुआ फिर जुलूस शहर के जामा मस्जिद से निकलकर पुराना बस स्टैंड, सदर रोड, हलधर चौक, मधु चौक, जय स्तंभ चौक मुख्य मार्ग होते हुए वापस जामा मस्जिद पहुंचा.
इस दौरान जगह-जगह फ्रुटी, बिस्किट, चाकलेट, केक समेत पानी का लोगों ने वितरण किया. शहर के राजनांदगांव मार्ग में मुस्लिम समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाअध्यक्ष मो. अकबर तिगाला और परिवार की तरफ से बच्चों सहित बड़ो के लिए कई तरह के खाद्य सहित पेयजल सामग्री का वितरण किया गया. वही दोपहर 12 बजे से जामा मस्जिद के पास लंगर का आयोजन किया गया. जिसके बाद दिन भर कई तरह के आयोजन किए गए.
इस दौरान इंतेजामिया कमेटी जामा मस्जिद बालोद के सदर शाहिद अहमद खान, पुर्व सदर सलीम तिगाला, पत्रकार हाजी मोहम्मद अफज़ल निर्बान, ज़ाहिद अहमद खान, अबरार सिद्दीकी, मो.अकबर तिगाला, शाकिर खान, शेख शाहिद, असरार अहमद,अब्बास अली, नासिर खान, शाहनवाज खान, इमरान खान, सुभान खान, फरीद खान सहित मुस्लिम समाज के लोग विशेष तौर पर मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

दल्ली राजहरा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जामा मस्जिद से धूमधाम से निकला जुलूस

दल्ली राजहरा : जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौक़े पर दल्ली राजहरा जामा मस्जिद से निकाला गया. जुलूस ए मोहम्मद जिसमें भाई चारे व शांति का प्रतीक दिया.
मुस्लिम समाज के सदर नैयुम खान, मुस्लिम समाज के जुबैर अहमद, मो नबी खान अब्दुल मतिन, कुरैशी मो इमरान, अब्दुल जब्बार.,मो फारुक. मो. फिरोज, अब्दुल वासिक, शकील खान, हासिम कुरैशी, रफीक अली, मुश्ताक अहमद, शेख इसराइल, मो. इलियास, मो. आजाद, अयान अहमद, शब्बीर कुरैशी, अब्दुल फैजान, जुनैद अली, शेख शोएब, शेख साहिल, मो. मुस्तफा, मो. रजा, मो. नूर, शेख अरसद, मो. लाइक, अब्दुल सोहेब सूफियान शेख आलम, अब्दुल फरहान, मुजामिल अहमद, तालिब कुरैशी, अयाज मेमन, राजू कुरैशी, शेख अद्न्ना सेफा खान, मो. फरीद, फैजान अंसारी, फ़राज़ हुसैन, अकरम हुसैन, शेख इब्राहिम, मुस्ताक अहमद अंसारी, मो. असलम कुरैशी, मो. मोहसिन, नूर आलम अंसारी, मो. ओवेश और पूरी मुस्लिम समाज में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शामिल होकर खुशी बनाई और भाई-चारे का सबुत दिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

अमन, शांति का पैगाम के साथ ईद मिलादुन्नबी का निकला जुलुस

खंडवा : पैग़म्बर हजरत मोहम्मद साहब की शान में शहर में जश्‍ने ईद मिलादुन्‍नबी का जुलूस पीर को शहर काजी जनाब सैय्यद निसार अली साहब की कयादत में भारी उत्साह के साथ खुशनुमा माहौल में अमन शांति का पैगाम देते हुए निकाला गया.
डॉ जाकीर हुसैन वार्ड इमलीपुरा क्षेत्र से निकले इस भव्य जुलुस में जीप पर सवार जनाब सैय्यद निसार अली शहर काजी साहब खंडवा, हाजी सलीम पटेल, हाजी रियाज हुसैन, अकील अशरफ, अहमद पटेल, ईकबाल पहलवान क़ुरैशी, अकरम जाटू,जाहिद खान, इंजी.फराज, मो.जाफर, सैय्यद असलम, शेख जाकीर और 40000 चालीस हजार से ज्यादा तादाद में मुस्लिम समाजजन शामिल हुए.
जुलूस में शामिल लोग परचम लेकर सरकार की आमद मरहबा, नबी की आमद मरहबा... जैसे नारे लगा रहे थे. जुलुस का कई जगह पर मंच लगाकर इस्तकबाल किया गया. मंच से जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत फूलों से किया जा रहा था.
खंडवा जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने किया जुलूस का इस्तकबाल जनाब डॉ. मुनीश मिश्रा जी शहर कांग्रेस अध्यक्ष, अहमद पटेल महामंत्री शहर कांग्रेस, हाजी अजीम हासिम बाबा भाई, महमूद खान, शेख शब्बीर, अजीज मदनी, शांतनु दिझित (बबलु) भाई, कुंदन मालवीय, अमरेश पांडे, हुकुम मेलुन्दे, अय्युब लाला, रईस अब्बासी, आलोक सिंह रावत, अल्ताफ कुरेशी, विकास व्यास, व दीगर कांग्रेस जनों ने गांधी भवन के पास गुलपोशी कर इस्तकबाल किया.
जुलुस में शामिल बच्चो को मिठाई, टाफी, बिस्किट का वितरण और लोगों में शरबत और फल भी वितरित किए जा रहे थे. कई इलाकों से निकाले गए जुलूस, बड़ों से लेकर बच्चों तक में खासा उत्साह देखा गया.
जुलूस इमलीपुरा से शुरु होकर परदेशीपुरा, बडाबम,रेलवे स्टेशन, बॉम्बे बाजार घण्टा घर नगर निगम जलेबी चौक, अमीर मेडीकल  चौराहा, हातमपूरा इलाकों से निकलकर इमलीपुरा वापस पहुंचा इसमें काफी तादाद में बड़े लोगों के अलावा बच्चे भी शामिल रहे थे.
जुलुस में शामिल लोगो ने देशभक्ति का जज़्बा भी दिखाया 
कई लोगों ने हाथों में तिरंगा झंडा भी ले रखा था. शहर के कहारवाड़ी, हजरत खान शाह वली वार्ड, गंज बाजार, गुलमोहर कालोनी, घासपुरा, सलूजा कालोनी, भगत सिंग, खड़कपुरा, पदमकुंड, गणेश तलाई,अमन नगर और शहर के कई मोहल्लों के जुलुस मेन जुलूस में शामिल हुए.
प्रशासन भी मुस्तैद रहा
जुलूस को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर भारी संख्या में जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। यातायात बाधित ना हो, इसके लिए लगातार पुलिस और मुस्लिम समाजजन व्यवस्था बनाने में लगे रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

भोपाल में निकला ऐतिहासिक जुलुस

भोपाल : ईद मिलाद-उन-नबी के मुबारक मौके पर मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा परम्परागत रिवायती मुख्य जलूस शहर भोपाल में निकाला गया. सरकार की आमद मरहबा दिलदार की आमद मरहबा के गगनभेदी नारों से  पूरा शहर गूंज उठा.
आशिकाने रसूल अहले सुन्नत वल जमात समिति मध्यप्रदेश और उलमाए अहले सुन्नत काउंसिल भोपाल की जानिब से परम्परागत रिवायती मुख्य ईद मिलादुन्नबी का सबसे बड़ा जलूस शहर भोपाल में निकाला गया.
इस ऐतिहासिक जलूस में करीब दस से पंद्रह हजार लोगों ने शिरकत की और शहर भोपाल की गंगा जमुनी तहजीब को जिंदा रखते हुए हमारे हिन्दू समाज के भाईयों ने हर झांकी के सामने जलूस को रोक कर सभी उलमाओं का स्वागत किया. जगह जगह लोगों ने फल, खाना, कोल्डड्रिंक, पानी, शरबत के स्टाल लगाकर बांटकर जलूस का स्वागत किया. हमारी कमेटी इस जलूस में आए हुए सभी लोगों का पीरजा़दा तौक़ीर निज़ामी ने शुक्रिया अदा किया. और मध्यप्रदेश शासन प्रशासन खास कर भोपाल पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियों का भी शुक्रिया अदा किया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

राजनांदगांव में ईद मिलादुन्नबी पर निकला भव्य जुलूस

राजनांदगांव : पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समाज ने  शांतिपूर्वक शहर भ्रमण करते भव्य जुलूस निकाला. सोमवार को अलग-अलग क्षेत्रों से मुस्लिम बंधु जुलूस में शामिल हुए. 
मुस्लिम समाज ने सोमवार को भाईचारे का संदेश के साथ परंपरागत रुप से ईद मिलादुन्नबी पर्व मनाया. पर्व से एक दिन पूर्व रविवार को मुस्लिम समाज द्वारा शहर में बाईक रैली निकाली गई. बाईक रैली शहर के मुख्य मार्गों में भ्रमण करते जूनीहटरी में खत्म हुई.
सोमवार को शांति के साथ शहर के प्रमुख रास्तों से समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला. पर्व में कौमी एकता का नजारा भी साफतौर पर नजर आया. गैर मुस्लिमों ने पर्व की बधाई देते एकता और प्रेम का संदेश के साथ आपसी सौहाद्र्र का नजारा पेश किया. इससे पहले समुदाय के लोगों ने तकरीर और परचम कुसाई करने के बाद शहर में पैदल रैली निकाली. डीजे और अन्य साउंड सिस्टम पर भी प्रशासन ने मनाही कर दी थी. लिहाजा पैदल मार्च करते मुस्लिम धर्मावलंबियों ने शहर के अलग-अलग रास्तों में रैली की.
मस्जिदों में तकरीर और परचम कुसाई के बाद अलग-अलग क्षेत्रों के मुस्लिम शहर में पहुंचे. इस बीच पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे. पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर सभी मस्जिदों में जवानों की तैनाती की थी. मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी पुलिस का सख्त पहरा रहा. पुलिस की मौजूदगी के असर से माहौल सद्भाव भरा रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

कांग्रेसियों ने मुस्लिम समाज को दी बधाई

डोंगरगांव : ईद मिलादुन्नबी के पाक मौके पर शहर में मुस्लिम समाज द्वारा जुलूस निकाला गया. जिसका स्थानीय पुराना बस स्टैंड में कांग्रेसियों द्वारा स्वागत किया और समाज के लोगो को बधाई दी.
विधायक दलेश्वर साहू के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जुलूस में मौजूद लोगों को शीतल पेय वितरण किया गया. समाज के लोगो को बधाई देने मुख्य रुप से ब्लॉक अध्यक्ष चेतन साहू, टिकेश साहू, वरिष्ट कांग्रेसी विरेंद्र बोरकर, अखिलेश नखत, संध्या साहू, वैशाली बोरकर, संजय मुटकुरे, महेंद्र वैष्णव, सद्दाम खत्री, श्यामसुंदर लौत्रे, जमुना साहू, प्रियंक जैन, शेरु खान, प्रदीप रत्नाकर, वसीम खान, पुष्पेंद्र नेताम, अजय मंडलोई, मोहनीश साहू, देवेंद्र साहू, सोमन साहू, अमित ठाकुर, अब्दुल करीम, वैभव बोरकर, शशांक खोबरागढ़े, इदरीश सोलंकी, रफीक खान, रवि शुक्ला सहित अन्य जन मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

छुरिया में शानो शौकत से निकला जूलूस

छुरिया : हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन के मौके पर प्रदेश व छुरिया नगर में मुस्लिम भाईयों ने हर साल की तरह के तरह इस बार भी बैगर डीजे के अमन चैन के साथ शानो शौकत से जूलूस निकाला. साथ में शिरनी भी तस्कीम किया. 
इस मौके पर छुरिया नगर के प्रतिष्ठित नागरिक विजय गुप्ता, मनोज सिन्हा ने जूलूस मे शामिल मुस्लिम भाईयों से हाथ मिलाकर कर उन्हें ईद मिलादुन्नबी का मुबारकबाद दी.
जूलूस के बाद जामा मस्जिद छुरिया मे इमाम हजरत मो. शद्दाम हुसैन ने परचम कुसाई किया. फातेहा मे देश मे भाईचारे अमन शांति के लिए दुआ की. इस मौके पर सदर वसीम कुरैशी, सिद्दीक कुरैशी, अहमद अजनबी,गफ्फार भाई, सिद्दीक भाई, अलीम मास्टर साहब, अमीर खान, शकील अली, सलमान खान, कादर खान, सोनू खान, सादिक खान, जावेद मेमन, फरहान मेमन, शिराज मेमन,अल्तमस मेमन, अफी मेमन, कादर खान, मुज्जम्मिल खान, रिजू खान, शोयब खान, इमरान खान व मुस्लिम जमात के लोगो ने काफी तादाद में जूलूस मे हिस्सा लिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

केशकाल में जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़ी शानो शौकत से मनाया गया

केशकाल : शहर में रबीउल अव्वल के चांद की तारीख से पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस ईद मिलादुन्नबी के मौके पर नात, मसला-मसाइल, किरत प्रोग्राम में छोटे बच्चों से लेकर नौजवान ,बुजुर्ग सभी उम्र के लोगों ने अकीदत के साथ हिस्सा लिया. मस्तुरातो ने भी दुरुदोपाक, मसला मसाइल, किरत, नात में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. सभी लोगों को इनाम बतौर हौसला अफजाई दिया गया.
मुस्लिम समाज ने इस मुबारक मौके में जामा मस्जिद मे सुबह 4 बजकर 15 मिनट से दरुदो व जिक्र पाक, सलातो सलाम पेश किया. सुबह 9 बजे जुलुस निकाल कर हजरत मोहम्मद का पैगाम लोगों को दिया. और खुशियां जाहिर की.
अमन चैन का पैगाम देता जुलुसे मोहम्मदी केशकाल जामा मस्जिद से निकल कर शहर केशकाल के पुराना कब्रिस्तान, बोरगांव से स्टेट बैंक तक जाकर वापस जामा मस्जिद पहुंचा. जुलुस में लोगों ने नात शरीफ और हुजूर की आमद के नारे लगाकर अपनी खुशी जाहिर की. फिर मस्जिद के सेहन में परचम कुशाई की. रस्म अदायगी सैय्यद असद अली ने की. और देश दुनिया के लिए अमन चैन, भाईचारे और खुशहाली की दुआएं मांगी गई.
स्कूलों और कॉलेज में जो बच्चे अच्छे नंबर से पास हुए उन बच्चों का हौसला अफजाई कर इस्तेकबाल किया गया. बारह रबीउल अव्वल के मौके पर सोमवार शाम आम लंगर का एहतेमाम भी रखा गया.
मुस्लिम समुदाय के सदर सलीम मेमन ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के पैगाम, शांति, हुस्ने सुलूक, अहिंसा, अमन चैन, भाईचारे कायम रखने का जन जन तक, पहुंचाने का प्रयास कमेटी और मुस्लिम समुदाय का होता है.
सारे प्रोग्राम शरीयत के दायरे में सदर सलीम मेमन की सदारत में और जेरे कयादत मुफ्ती अब्दुल मुगनी, तनवीर आलम, कारी अबरार आलम, हसनैन रजा, साहिल रजा और ओलमाए किराम ने की.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

कोरबा में हजरत आलमगीर अशरफ की सरपरसती मे ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े शानो शौकत से निकला

कोरबा : पैगंबर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद के जन्मदिन के मौके पर कोरबा शहर में विशाल जुलुस निकालकर मुस्लिम समाज के लोगो ने अपनी अक़ीदत पेश की और कोरबा की सरजमी में शांति पूर्ण ढंग से जुलूस गस्त करता हुआ पुरानी बस्ती मदीना मस्जिद मे जाकर समापन हुआ.
मरकजी सीरत कमेटी की सादरत और किच्छौचा शरीफ उत्तर प्रदेश से आए मेहमाने खुशुशी हजरत आलमगीर अशरफ मियां साहब की सरपरसती मे कोरबा में विशाल जुलुस निकाला गया. जिसमे बड़ी तादाद में कोरबा और आसपास उप नगरीय क्षेत्र से मुस्लिम समाज के लोगो शामिल हुए और पैगंबर ए इस्लाम की जन्मदिन की खुशी मनाया.
जुलुस अपने निर्धारित समय सुबह 9 बजे शाही नूरी मस्जिद बुधवारी से निकालकर गस्त करता हुआ सुभाष चौक से SECL कोलियारी मस्जिद होता हुआ मुडापार से ट्रांसपोर्ट नगर होता हुआ पावर हॉउस रोड से मदीना मस्जिद पंहुचा. जहां परचम कुशाई के बाद जुलुस का समापन किया गया.
पैगंबर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर निकाले गए जुलुस का स्वागत शारदा विहार रेलवे क्रॉसिंग के पास युवा मसीही समाज ने आत्मीय स्वागत करके कौमी एकता की मिसाल कायम की. इस अवसर पर दोनों समुदायो कें प्रबुद्ध लोगों ने एक दूसरे को फूल मला पहनाकर एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी .इस दौरान जुलूस का माहौल काफ़ी खुशनुमा और शोहद्रपूर्ण नजर आया.
पुरे जुलुस के दौरान मरकजी सीरत कमेटी के वैलियांटियर्स यातायात बाधित ना हो इस वास्ते लगातार प्रयास करते रहे. वही पुलिस की सक्रियता भी बनी हुई थी. पुलिस का सहयोग भी सराहनीय रहा.
प्रोग्राम को कामयाब बनाने मे मरकाजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा आसिफ बेग, मोहसिन मेमन, जाकिर खान, सय्यद एहतेशाम (मोनू), वसीम मेमन, दानिश मेमन, जावेद खान, जशिम मेमन, जिशान खान, पप्पू खान, हुसैन खान, मिर्जा सरवर, मिर्जा इदरीश, बाबू मिर्जा, आफताब मिर्जा, कुमैल खान, यूसुफ खान का सराहनीय योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

मोहम्मद साहब ने बेटियों का मान बढ़ाया, वतन परस्ती की बात कही -हाफिज गुलजार पेश ईमाम कोटा

करगीरोड-कोटा : सोमवार की सुबह कोटा मुस्लिम समाज के द्वारा जुलुस की तैयारी पूर्ण कर चुकी थी लेकिन अचानक सुबह से तेज बारिश होने लगी.10 बजे के आसपास बारिश बंद होने के बाद मुस्लिम समुदाय ने थोड़ी राहत की सांस ली. 11:30 बजे करीब कोटा मुस्लिम समाज ने मस्जिद-कंपाउंड से जुलूस को मेन रोड पर निकाला.
कोटा-नगर सहित कोटा से जुड़े ग्रामीण-इलाके के मुस्लिम समुदाय के लोग भारी तादाद में मुस्लिम मौहम्मद-साहब के (योमे विलादत) जन्मदिवस के मौके पर निकलने वाले जुलुसे मोहम्मदी में शामिल हुए.
जुलूस मस्जिद कंपाउंड से मेन रोड से निकलकर चंडी माता चौंक, बस स्टेंड, महाशक्ति चौंक,जय स्तंभ नाका चौंक से मौहारखार पंहुचा. मौहरखार से वापस जय स्तंभ चौंक होते हुए राम मंदिर चौंक पडावपारा, तहसील कार्यालय, डाकबंगला चौंक होते हुए वापस मस्जिद कंपाउंड में जाकर जुलूस खत्म हो गया.
जुलूस के रास्ते में मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा खाने पीने के मीठे पकवान की व्यवस्था बनाई गई थी. इस दौरान मुस्लिम समाज कोटा द्वारा स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सड़को पर कचरे न फैलाने की अपील करते हुए पानी पाउच सहित अन्य चीजों को कचरे के डिब्बे-डस्टबिन में ही डालने की बात बार-बार कही जा रही थी.
जुलूस के मेन रोड के पहुंचने के दौरान कोटा विधायक के प्रतिनिधि के रुप में आदित्य-दीक्षित सहित बाकी कांग्रेसी नेताओं ने जुलुसे-मोहम्मदी में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोगो का अभिवादन करते हुए स्वागत किया.
स्वागत मंच पर मस्जिद के पेश ईमाम हाफिज गुलजार साहब व मस्जिद के मोज्जम हसन खान को शाल पहनाकर विधायक प्रतिनिधि ने सम्मान किया. इसके अलावा मुस्लिम समुदाय के लोगो को मिष्ठान वितरण किया.
बारह-रबीउल-अव्वल की पहली तारीख से ही मस्जिद-कमेटी कोटा की तैयारी शुरु हो गई थी. कमेटी के पदाधिकारी व बाकी मेंबरान मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर मिलादे मुस्तफा सहित जुलूस व जुलूस में शामिल होने वाले समाज के सभी लोगो के लिए लंगर मस्जिद के अंदर बाहर मीनार व मदरसा में लाइटिंग सहित रंगबिरंगी समानो से सजावट की तैयारी शुरु कर दी गई थी. मस्जिद कमेटी कोटा के मौजूदा अध्यक्ष बशीर बेग व कमेटी के बाकी पदाधिकारियों में मदरसा कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद जावेद खान, उपाध्यक्ष जब्बार खान, अब्दुल हफीज, सेक्रेटरी अमजद खान अब्दुल गफ्फार खान, खजांची मोहम्मद फिरोज रजा, मोईद कुरेशी, सिराज खान, सईद खान, अफजल खान, शमीम खान, फिरोज खान, अमजद अली, मिन्नू खान, साहिल खान, अहमद अंसारी, आकिब खत्री, रियाजत खान, असलम अली,अकबर अली, दादा भाई सहित बाकी सदस्यो ने जुलूस लंगर सहित बाकी इंतजामत में अपनी अहम भूमिका निभाई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

थान खम्हरिया में ईदमिलादुन्नबी पर निकला जूलूस-ए-मोहम्मदीया

थान खम्हरिया : पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस को जश्ने ईदमिलादुन्नबी के रुप मे मनाई गई. इस मौके पर नगर के मुस्लिम समुदाय ने जुलूस ए मोहम्मदी निकाला. पूरे नगर मे नारे तकबीर अल्लाहू अकबर, सरकार की आमद मरहबा जैसे नारो से गुंजायमान रहा.
नगर के मुस्लिम मोहल्लों में एक हफ्ते से ईदमिलादुन्नबी की तैयारी जोरो से चल रही थी. जिसकी रौनक जुलुस के मौके दिखाई दी. जूलूस नूरानी चौक से दोपहर 2 बजे पूरे जोश व खरोस के साथ निकली. जो जय स्तंभ चौक,मुल्लू चौक, गौरव पथ से त्रिमूर्ति चौक, शारदा चौक होते वापस नूरानी चौक मे संपन्न हुई.
जहां जामा मस्जिद के ईमाम सय्यद मुसीर रजा खान साहब ने ध्वजारोहण कर सलातो सलाम पेश किया उन्होने इस मौके पर देश व दुनिया मे अमन चैन और खुशहाली के लिए दुआएं मांगी. जूलूस मे ईस्लामी झंडो के साथ राष्ट्रध्वज भी शरीक किया गया. जो मुस्लिम समुदाय की वतनपस्ती को दर्शाता है. पूरे जूलूस मे नबी की शान में नातखानी और सलातो सलाम पढ़े जा रहे थे. नगर के जामा मस्जिद इमाम साहब के साथ जूलूस के मुतवल्ली, समाज के बुजुर्ग, युवा और बच्चे काफी तादाद में शामिल हुए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

रायगढ़ में धूमधाम से मनाई गई जश्ने ईदमिलादुन्नबी

रायगढ़ : पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के पावन अवसर पर मनाई गई जश्ने ईदमिलादुन्नबी. इस मौके पर नगर के मुस्लिम समुदाय ने जुलूस ए मोहम्मदी निकाला. पूरे शहर मे नारे तकबीर अल्लाहू अकबर,सरकार की आमद मरहबा जैसे नारो से गुंज रहा था.
शहर के हर जगह के मुस्लिम लोग इस जुलूस में अदब व एहतराम के साथ शामिल हुए. पहले से ही कई मोहल्लों में 10 दिनों से ईदमिलादुन्नबी की तैयारी जोरो से चल रही थी जिसकी रौनक इस जुलूस में दिखाई दी.
जुलूस का आगाज दोपहर 2 बजे पूरे जोश व खरोस के साथ शहर के चाँदनी चौक से शुरु किया गया. वहां इकठ्ठा होकर एक साथ जुलूस निकाला गया. जो शहर के कई मार्गों से होता हुआ हंडी चौक पर खत्म किया गया. इसके बाद नगर की जामा मस्जिद में नमाज अदा कर सलातो सलाम पेश किया गया. इस अवसर पर देश व दुनिया मे अमन चैन व खुशहाली के लिए दुआएं भी मागी गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

कवर्धा में हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया जश्न ए ईद मिलाद उन नबी

कवर्धा : 16 सितम्बर 2024 ईस्वी, हिजरी के मुताबिक 12 रबीउल अव्वल 1446 हिजरी को देश और दुनिया भर सहित हर जगह मुस्लिम समाज द्वारा नबी ए करीम की पैदाइश की खुशी में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी बड़ी खुशी के साथ मनाया गया. कवर्धा शहर में भी मुस्लिम समाज द्वारा रैली का आयोजन किया गया. जिसमें समाज के लोगो द्वारा रैली निकाल कर ईद ए मिलाद उन नबी (सल्लललाहु अलैहि वसल्लम) मनाया. इसी के साथ दुनिया भर में मुस्लिम समाज द्वारा जश्न ए ईद मिलादुन्नबी मनाया गया.

किरंदुल सुन्नी मदीना मस्जिद में जश्ने ईद मिलादुन्नबी अदब व एहताराम के साथ मनाया गया

दंतेवाड़ा किरंदुल : सुन्नी मदीना मस्जिद में जश्ने ईद मिलादुन्नबी अदब व एहताराम के साथ मनाया गया .इस मुबारक मौके पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया. इस दौरान पुरे शहर का भ्रमण कर जुलूस ए मोहम्मदी मस्जिद पहुंचा. और परचम कुशाई की रस्में अदा की गई. और मुल्क में अमन चैन की दुआ की गई. जुलूस के दौरान जगह-जगह नाश्ते का प्रबंध किया गया. सभी ने एक दूसरे को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद पेश की. इस दौरान सुन्नी मदीना मस्जिद के मौलाना इकबाल रजवी कारी अब्दुल गफूर हबीबी अध्यक्ष जमील खान सचिव शेख नजमुल कोसा अध्यक्ष आदिल खान महा सचिव अनवर हुसैन सह सचिव फारुक राजा सह कोषा अध्यक्ष अहमद अली ने सभी को मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb