पिता ने की इकलौते बेटे की कर दी हत्या, निंदाई को लेकर हुआ विवाद, गुस्साए बाप ने पेट में छुरी घोंपकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार
Father killed his only son there was a dispute over criticism angry father stabbed him in the stomach and killed him accused arrested
कोंडागांव : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पिता ने अपने इकलौते बेटे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. पहले बेटे ने पिता को थप्पड़ मारे. इससे भड़के पिता ने वारदात को अंजाम दिया है. मर्डर के बाद आंगन में खून-खून ही बिखर गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला उरन्दाबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मोदे बेड़मा का है.
मिली जानकारी के मुताबिक 13 सितंबर की शाम को लछमाराम नाग ने अपने इकलौते बेटे दलसिंह उम्र 25 साल को खेत में काम करने जाने के लिए कहा. नहीं जाने पर उसे डांट फटकार करने लगा. अगर खेत में काम में नहीं जाएगा तो निंदाई के लिए 3 क्विंटल धान को बेचना पड़ेगा. कहकर गाली गलौज की.
इससे नाराज होकर आरोपी के बेटे दलसिंह गुस्से में आकर अपने पिताजी को 3 थप्पड़ मार दिए. इससे दोनों में हाथापाई हुई. इसी दौरान आरोपी पास में रखे छूरी से दलसिंह के पेट में घुसा दिया. पेट से ज्यादा खून निकलने लगा. इस दौरान बेटा आंगन में लड़खड़ाकर गिर गया और उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबुल कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया.
इस मामले में मृतक की पत्नी रजाय बाई ने बताया कि 13 सितंबर को रात्रि 8 बजे थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि ससुर ने उसके पति को मार दिया है. पति खून से लथपथ घर में पड़ा है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
आरोपी
लछमा राम नाग पिता स्व मडड़ा राम नाग उम्र 45 साल निवासी ग्राम मोदे बेड़मा
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



