चाची अपने भतीजे से बिकवाती थी नशे के इंजेक्शन, 3 दिन के अंदर 117 किलो गांजा, 854 इंजेक्शन, 365 लीटर शराब जब्त, 25 सौदागर गिरफ्तार

Aunty used to sell drug injections through her nephew within 3 days 117 kg ganja 854 injections 365 liters of liquor seized 25 dealers arrested

चाची अपने भतीजे से बिकवाती थी नशे के इंजेक्शन, 3 दिन के अंदर 117 किलो गांजा, 854 इंजेक्शन, 365 लीटर शराब जब्त, 25 सौदागर गिरफ्तार

बिलासपुर : पुलिस ने नशे के खिलाफ कड़ा प्रहार किया है। पिछले 3 दिन के अंदर पुलिस ने 117 किलो गांजा, 854 नशीली इंजेक्शन और 365 लीटर अवैध शराब जप्त किया है। NDPS के 5 और आबकारी एक के 25 सौदारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
1) थाना तखतपुर में 854 नग नशे के (रेक्सोजेनिक एम्पुल) इंजेक्शन जब्त किए गए और तीन आरोपी गिरफ्तार किया गया. सूचना संकलन पर जानकारी मिली कि तखतपुर के ही अमित ठाकुर नशीला इंजेक्शन एम्पुल पड़रिया रोड में बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है. सूचना पर तखतपुर और Accu की टीम ने उसे घेराबंदी कर उसे पकड़ा। पुछताछ और उसके कार की जांच करने पर उसके पास से 54 नग रेक्सोजेसीक इंपुल जब्त किया गया। आरोपी से कड़ी पूछताछ में पता चला वह ये इंजेक्शन पथरिया निवासी महेंद्र सागर के द्वारा इसके पास पहुंचा जा रहा है. आज भी वह कुछ नशे के इंजेक्शंस (रेक्सोजेनिक एम्पुल) इसके पास लाने वाला है. पुनः एम्बुस लगाकर उस नशे के सप्लायर महेंद्र को भी घेराबंदी पकड़ा गया और बिक्री के लिए ले गए 300 नग नशे के इंजेक्शन और परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार तथा मोटरसाइकिल को जप्त कर अप.क्र.465/2024 धारा – 21, 22 नारकोटिक एक्ट कायम किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि ये एम्पुल अपनी चाची ललिता सागर के पास से लाकर सप्लाई करता है. तत्काल टीम तैयार कर बदरा ठाकुर थाना पथरिया को अग्रिम कार्रवाई हेतु रवाना किया गया था. पुलिस ने आरोपी महिला ललिता से लगभग 500 नग (रेक्सोजेनिक एम्पुल) जप्त कर गिरफ्तार किया गया. इस प्रकार इस प्रकरण में एंड END TO END इन्वेस्टिगेशन कर सारे चैनलों को ध्वस्त किया जा रहा है , विवेचना और पुछताछ के दौरान अभी और भी संदिग्धों का पता चल रहा है, पूरे प्रकरण की विवेचना में समस्त संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
इस प्रकरण में कुल 854 नग नशे के इंजेक्शंस एक स्विफ्ट कार, एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल कुल जुमला रकम 12,65,000 जब्त की गई है.
2) थाना रतनपुर क्षेत्र में 101.7 किलो गांजा पर प्रहार
थाना रतनपुर में सरप्राइज चेकिंग के दौरान गौरेला पेंड्रा मार्ग में फारेस्ट बेरियर के पास बेरिकेट लगाकर वाहन चेकिग की जा रही थी। तभी कार क्रमांक HR 51 AM 8554 स्वीफ्ट सफेद रंग कार चालक ने गाड़ी ना रोक कर भाग गया. जिसे चेकिंग में लगे पुलिस स्टाफ ने घेराबंदी करके पकड़ा. गाड़ी की डिक्की से 21 पैकेट में गांजा मिला. जो कुल 101 कि.ग्रा. था। पुलिस ने गांजा जप्त कर आरोपी राजेश शर्मा पिता सोमनाथ शर्मा निवासी नीमका राजस्थान को गिरफ्तार किया. मामले में 101.7 कि.ग्रा.गांजा के साथ साथ घटना में इस्तेमाल एक सफेद रंग का स्वीफ्ट कार, तीन मोबाइल, कुल मशरुका 21 लाख रुपये का माल जब्त किया गया. प्रकरण का END to END इन्वेस्टीगेशन कर इसमें संलिप्त सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी की जाएगी.
इसके अलावा थाना तोरवा में 10 किलो गांजा सप्लाई करते पांच आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ अभी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
इसी तरह थाना चकरभाठा में 2 किलो गांजा जप्त कर दो आरोपियो की गिरफ्तारी की गई है। जिसमें अभी कार्यवाही की जा रही है। थाना मस्तूरी में भी 3 किलो गांजा जप्त कर एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है.
3) अवैध शराब के 13 प्रकरण में 365 लीटर अवैध शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के कुल 90 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिले में विगत 3 दिनों में अवैध शराब कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाही की गई है, जिले में अवैध शराब बेचने वालों एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के विरुद्ध 90 मामले दर्ज किए गए.
जिसमें थाना पचपेड़ी में तीन आबकारी एक्ट के मामले में 184 लीटर अवैध शराब जब्त कर तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई.
थाना सीपत में दो प्रकरणों में 110 लीटर अवैध शराब जब्त कर चार आरोपियों के गिरफ्तारी की गई.
थाना सिरगिट्टी में दो प्रकरणों में 32 लीटर शराब जब्त कर दो आरोपी की गिरफ्तारी की गई है.
थाना कोटा में 22 लीटर शराब जब कर एक मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है.
थाना मस्तूरी के तीन मामलों में 17 लीटर शराब जप्त कर तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb