महाकाल मंदिर में वीआईपी शीघ्र दर्शन कराने के नाम पर फिर धांधली, उपयोग की जा चुकी टिकट का दुबारा इस्तेमाल, आरोपी अजय गिरफ्तार

Fraud in the name of VIP quick darshan in Mahakal temple, used tickets reused, accused Ajay arrested

महाकाल मंदिर में वीआईपी शीघ्र दर्शन कराने के नाम पर फिर धांधली, उपयोग की जा चुकी टिकट का दुबारा इस्तेमाल, आरोपी अजय गिरफ्तार

उपयोग की जा चुकी टिकट का दुबारा इस्तेमाल

उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में दर्शन के नाम पर एक बार फिर से बड़ी धांधली सामने आई है. यहां फर्जी तरीके से दर्शन कराने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि युवक ने सात श्रद्धालुओं से शीघ्र दर्शन के नाम पर 7700 रुपये लेकर उपयोग की जा चुकी टिकट से दर्शन करवाने का प्रयास किया. लेकिन जांच में पकड़ा गया. इस मामले में महाकाल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
महाकाल मंदिर के ओएसडी जयंत राठौर ने बताया कि कल सुरक्षा प्रभारी अनुराग चौबे निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान गोलामंडी का अजय बैरागी उमरिया निवासी अनंत कुमार साहू, दिल्ली के रवि कुमार व पांच अन्य दर्शनार्थियों को वीआईपी मार्ग से मंदिर में ले जाते दिखा. पूछा तो उसने श्रद्धालुओं को पुरोहित राजेश व्यास का जजमान बताया। उनके शीघ्र दर्शन टिकट चेक किए तो टिकट पर उक्त श्रद्धालुओं की जगह किसी अन्य के नाम थे.
पूछताछ में पता चला अजय ने वीआईपी शीघ्र दर्शन कराने के लिए प्रति दर्शनार्थी 1100 रुपये लिया. जानकारी के बाद अजय को महाकाल थाने को सौंप दिया. बता दें कि महाकाल मंदिर में आए दिन इस तरह से गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं.
टीआई गगन बादल ने बताया कि महाकाल मंदिर सुरक्षा प्रभारी की तरफ से सात लोगों से दर्शन के नाम करीब 1100 रुपये लेने की शिकायत की है. मामले में अजय के खिलाफ बीएनएस 318 (4) के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है. मामले में जांच के बाद और भी नाम सामने आ सकते हैं.
बता दें कि महाकालेश्वर मंदिर में जो श्रद्धालु जल्दी दर्शन करना चाहते हैं. उनके लिए शुल्क निर्धारित है. ऐसे श्रद्धालु भगवान का शीघ्र दर्शन के लिए 250 रुपये की टिकट ले सकते हैं.. जिस पर संबंधित व्यक्ति एक बार दर्शन कर सकता है. दोबारा दर्शन के लिए फिर से 250 रुपये की टिकट लेना पड़ता है.
महाकाल दर्शन के नाम पर ठगी की शिकायतों के बाद प्रोटोकाल व टिकट लेकर आने वाले दर्शनार्थियों के लिए तीन स्तर पर टिकट की जांच कराने व रजिस्टर में संबंधित का नाम दर्ज किए जाते हैं. मंदिर के जल द्वार पर टिकट स्केन करने के बाद दर्शनार्थी के मंदिर में प्रवेश करते ही टिकट फाड़कर डस्टबीन में फेंक दिया जाता है. फिर कैसे टिकट बिना फटे बाहर पहुंचा. निश्चित ही इसमें अन्य लोगों की भी मिलीभगत जो जांच में सामने आ सकती है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

महाकाल मंदिर में दंपति को दर्शन नहीं करने दिए, काल भैरव के बाहर श्रद्धालुओं को लाठी-डंडों से पीटा

उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ अप्रिय घटना हुई है. महाकाल में जहां गार्ड पर एक दंपति ने अभद्रता करते हुए दर्शन नहीं करने देने का आरोप लगाया है. वहीं काल भैरव मंदिर पर गार्ड ने दो श्रद्धालुओं को पीटकर घायल कर दिया. मामला के तुल पकड़ने के बाद प्रशासन अब सफाई देने में जुटा हुआ है.
नैना ने लगाए ये आरोप 
पहली घटना मंगलवार को महाकाल मंदिर में हुई. यहां ऑल इंडिया बाइक राइडर नैना अपने पति के साथ दर्शन के लिए पहुंची थी. नैना ने अपने सोशल अकाउंट पर वीडियो शेयर कर बताया कि मस्तक पर महाकाल का तिलक लगवाकर वह पति के साथ सुबह 5:30 बजे दर्शन के लिए कतार में लग गई. 2 घंटे के बाद जब सुबह 7:30 बजे दर्शन के लिए उनका नंबर आया तो वहां तैनात सुरक्षा गार्ड अभद्रता करने लगे.
उन्हें दर्शन करवाने की जगह मंदिर के कंट्रोल रुम ले जाया गया. जहां इतना परेशान किया कि उन्हें दर्शन किए बिना ही निकलना पड़ा. नैना का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस पर अब तक 25 हजार से ज्यादा लोग कमेंट्स कर चुके हैं.
मोबाइल पर विवाद
इस मामले में महाकाल मंदिर के प्रशासन का कहना है कि पति के साथ दर्शन करने आई महिला का वीडियो देखा है. मंदिर के सीसीटीवी फुटेज में उनके पति खुद गणेश मंडपम् में वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं. उन्हें कर्मचारी ने मंदिर परिसर में मोबाइल उपयोग पर प्रतिबंध होना बताकर उसी का पालन करवाने का कहा था. वहीं वीडियो में नैना मंदिर में मोबाइल फोन प्रतिबंधित होने की जानकारी न होने के बात कहती दिखाई दे रही हैं. उन्होंने इस पर भी सवाल उठाए कि वीआईपी के दर्शन के लिए आधा घंटा का समय दिया जाता है जबकि आम श्रद्धालुओं को दो मिनट का समय क्यूँ दिया जाता है.
काल भैरव पर श्रद्धालु लहूलुहान
दूसरी घटना प्रसिद्ध कालभैरव दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं के साथ हुई.यहां का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें श्रद्धालु आरोप लगा रहे हैं कि यहां तैनात निजी कंपनी के सुरक्षाकर्मी ने लाठी मारकर घायल किया है. मामले में प्रशासक संध्या मार्कंडेय ने बताया दोनों श्रद्धालु निर्गम द्वार से प्रवेश करने लगे. उन्हें क्रिस्टल कंपनी के सुरक्षाकर्मी रणजीत राठौर ने रोका. तो आपस में मारपीट हो गई.घटना में श्रद्धालु को चोट लगी है..गार्ड का हाथ भी सूज गया..बावजूद उसे नोटिस देकर मंदिर से हटा दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB