जुआ काट पत्ती ताश खेल रहे सात आरोपियों के खिलाफ की गई वैधानिक कार्यवाही, पुलिस ने जुआरियों को गिरफ्तार कर नगद किया रकम बरामद

Legal action taken against seven accused who were gambling and playing cards police arrested the gamblers and recovered cash

जुआ काट पत्ती ताश खेल रहे सात आरोपियों के खिलाफ की गई वैधानिक कार्यवाही, पुलिस ने जुआरियों को गिरफ्तार कर नगद किया रकम बरामद

धमतरी : धमतरी पुलिस चौकी बिरेझर को मुखबिर से खबर मिली कि ग्राम दरबा गौठान के पास कुछ लोग द्वारा रुपये पैसे की हार जीत का दाव लगाकर 52 पत्ती ताश से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं. इस खबर पर फौरन पुलिस स्टॉफ रवाना कर मुखबिर के बताए मुताबिक जगह पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई. तो कुछ जुआरियान पुलिस को देखकर भाग गए और कुछ पकड़े गए. 

मौके पर पकड़े गये जुआरियान
01. ईश्वर साहू पिता राम प्रसाद साहू उम्र 60 साल साकिन चटौद चौकी बिरेझर थाना कुरुद के पास से 2000/- रुपये फड़ से 6000/- रुपये 
02. भुपेन्द्र साहू पिता एस के साहू उम्र 52 साल साकिन चटौद चौकी बिरेझर थाना कुरुद के पास से 2200/- रुपये फड़ से 8000/- रुपये 
03. दिनेश कुमार पिता स्व भान सिंह साहू उम्र 54 साल साकिन चटौद चौकी बिरेझर थाना कुरुद के पास से 1500/- रुपये फड़ से 4000/- रुपये
04. दीपक साहू पिता बिसउंहा राम साहू उम्र 40 साल साकिन चटौद चौकी बिरेझर थाना कुरुद के पास से 500/- रुपये, फड़ से 3000/- रुपये 
05. डामेश साहू पिता रिखी राम साहू उम्र 31 साल साकिन चण्डी थाना अभनपुर जिला रायपुर के पास से 1600/- रुपये, फड़ से 5000/- रुपये 
06. सालिक सपहा पिता हरीराम सपहा उम्र 32 साल साकिन दरबा चौकी बिरेझर थाना कुरुद के पास से 1000/- रुपये फड़ से 3000/- रुपये
07. रतन लाल साहू पिता सुकलाल साहू उम्र 55 साल साकिन चटौद चौकी बिरेझर थाना कुरुद के पास से 560/- रुपये फड़ से 1000/- रुपये जुमला नगद रकम 39360/- रुपये नगद और 52 पत्ती ताश मिला और जली हूई मोमबत्ती मिली. जिसे गवाहों के सामने जब्त कर आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 3 (2) छ०ग० जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 का घटित करना पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया.
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिरेझर उनि.चंद्रकांत साहू, सउनि.जगदीश सोनवानी, प्रआर.सोहन ध्रुव, दारा चंद्राकर आरक्षक जितेंद्र चंद्राकर, कमलेश विश्वकर्मा, भगवानी साहू, डेमन साहू, तोशन साहू सहित बिरेझर के पुलिस स्टॉफ का विशेष योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb