पुलिस मुखबिर होने के शक में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को उतारा मौत के घाट, भयभीत होकर एक महिला ने लगाई फांसी

Naxalites killed former sarpanch on suspicion of being a police informer a woman hanged herself in fear

पुलिस मुखबिर होने के शक में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को उतारा मौत के घाट, भयभीत होकर एक महिला ने लगाई फांसी

सुकमा : सुकमा जिले में नक्सलियों के खौफ से घबराई हुई एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. नक्सलियों ने गांव के 18 लोगों पर पुलिस मुख्य विधि करने का आरोप लगाया था. साथ ही इन्हें मौत की सजा देने का ऐलान किया था. इस लिस्ट में उसे महिला का भी नाम था. जिससे वह काफी डरी हुई थी. मामला जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के नागा राम का है.
मिली जानकारी के मुताबिक नागाराम गांव में नक्सलियों ने 18 लोगों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया था. साथ ही इनकी एक लिस्ट जारी करते हुए इन्हें सजा देने की बात कही थी. नक्सलियों ने इस मामले पर बीते शुक्रवार उप सरपंच हेमला सुकलाल की गला रेत कर हत्या कर दी थी. नक्सलियों ने आधी रात उप सरपंच को उसकी घर से उठकर इस वारदात को अंजाम दिया था. जिससे एक गांव में दहशत का माहौल था.
नक्सलियों के इस हत्याकांड से भयभीत होकर पटेलपारा निवासी हेमला सन्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. गांव के लोगों का का कहना है कि नक्सलियों द्वारा जारी लिस्ट में इन दोनों का नाम था. इसकी जिम्मेदारी केरल पाल कमेटी ने पर्चे फेंक कर ली थी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb