नक्सलगढ़ में फर्जी सिम कार्ड बेचने का खेल, ग्रामीणों के दस्तावेज लेकर धोखाधड़ी करने वाले निजी टेलीकॉम कंपनी के मालिक उत्कर्ष मिश्रा गिरफ्तार

The game of selling fake SIM cards in Naxalgarh, Utkarsh Mishra, owner of a private telecom company who cheated villagers by taking their documents, was arrested

नक्सलगढ़ में फर्जी सिम कार्ड बेचने का खेल, ग्रामीणों के दस्तावेज लेकर धोखाधड़ी करने वाले निजी टेलीकॉम कंपनी के मालिक उत्कर्ष मिश्रा गिरफ्तार

कांकेर : छत्तीसगढ़ के बस्तर को नक्सलवाद का गढ़ माना जाता है. इनमें से एक उत्तर बस्तर कांकेर भी है. यहां ग्रामीणों के दस्तावेज लेकर फर्जी तरीके से सिम बेचने का ताजा मामला सामने आया है. मामले में कांकेर पुलिस ने एक निजी टेलीकॉम कंपनी के मैनेजर को गिरफ्तार किया है. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में चर्चा तेज है. कांकेर जिला एसपी का मामले में कहना है कि इसमें नक्सल एंगल को ध्यान में रखकर भी जांच की जा रही है.
मिली जनाकारी के मुताबिक आरोपी का नाम उत्कर्ष मिश्रा बताया जा रहा है. ये सिम रिप्लेस करने के बहाने दो बार केवाईसी कर ग्रामीणों के व्यक्तिगत दस्तावेज के आधार पर एक्स्ट्रा सिम जारी कर धोखाधड़ी करता था और उक्त सिम को बेच दिया करता था. आरोपी ने अब तक फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर 188 ग्रामीणों के नाम सिम बेचा था. कांकेर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि चूंकि इलाका नक्सल प्रभावित है. इसलिए नक्सल एंगल को लेकर भी जांच की जा रही है.
कांकेर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से इसमें नक्सल एंगल से भी जांच की जाएगी. साथ ही, और कोई इस तरह की आपराधिक गतिविधि तो नहीं हो रही है. इसकी भी जांच की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI