महाकुंभ से लौट रही सांसद महुआ माझी की गाड़ी का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, ट्रक और कार में हुई टक्कर, हाथ फ्रैक्चर, पुत्र, बहू और ड्राइवर भी घायल

MP Mahua Majhi's car returning from Maha Kumbh met with a terrible accident, truck and car collided, hand fractured, son, daughter-in-law and driver also injured

महाकुंभ से लौट रही सांसद महुआ माझी की गाड़ी का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, ट्रक और कार में हुई टक्कर, हाथ फ्रैक्चर, पुत्र, बहू और ड्राइवर भी घायल

झारखंड : राज्यसभा सांसद महुआ माजी सड़क हादसे में घायल हो गई. उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया. उनके साथ साथ पुत्र, बहू और चालक को भी गहरी चोट आई हैं. यह हादसा अहले सुबह 4 बजे लातेहार के सतबरवा में मां वैष्णवी फ्यूल्स के पास की है. सांसद को ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे रांची तभी हुआ हादसा
महुआ माजी के साथ उनके 42 साल के बेटे सोमबीत माजी, उनकी बहू कृति श्रीवास्तव माजी और चालक भूपेंद्र बासकी को भी गंभीर चोटें आयी हैं. सभी को ऑर्किड में भर्ती कराया गया है. वे सभी लोग महाकुंभ स्नान कर रांची वापस लौट रहे थे. इस दौरान लातेहार के सतबरवा में उनकी कार की टक्कर वहां पर पहले खड़े ट्रक से हो गयी.
हादसे के बाद लातेहार पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए सदर अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोगों को रांची रेफर किया दिया. फिलहाल सभी लोगों का इलाज रांची के ऑर्किड अस्पताल में चल रहा है.
चिकित्सकों ने बताया है कि सांसद के चेस्ट का सीटी स्कैन किया जा रहा है. हालांकि सभी की हालत स्थिर बतायी जा रही है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
महुआ माजी हेमंत सोरेन के परिवार की करीबी मानी जाती हैं. वह लंबे वक्त से JMM महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं. वह एक तेज तर्रार नेता होने के साथ ही हिन्दी भाषा की साहित्यकार भी हैं और समाजसेवा के क्षेत्र में भी उनका नाम है. 4 महीने पहले हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में JMM ने महुआ माजी को रांची सीट से टिकट दिया था. लेकिन वह इस मुकाबले में हार गईं थी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI