शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक सम्बन्ध, गर्भवती होने पर बॉयफ्रेंड बोला- मेरा बच्चा नहीं, प्रेमिका ने लगाई फांसी, आरोपी जयप्रकाश गिरफ्तार
Made physical relationship by giving false promise of marriage, boyfriend said when girlfriend got pregnant- it is not my child, girlfriend committed suicide, accused Jaiprakash arrested

जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ में 2 जिलों में प्रेमियों की बेवफाई से तंग 2 युवतियों ने सुसाइड कर लिया. बलरामपुर में प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड से बॉयफ्रेंड ने कहा कि यह मेरा बच्चा नहीं है. प्रेमी की बेवफाई से परेशान होकर युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी. मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है,
वहीं जांजगीर-चांपा में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी. जिसके बाद प्रेमिका ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया. मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने इन दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, बलरामपुर जिले में गर्भवती युवती ने 31 जनवरी 2005 को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
युवती के गर्भवती होने के प्रेमी ने बच्चे को अपनाने से इंकार कर दिया था. शादी करने से भी मुकर गया. इससे परेशान होकर प्रेमिका ने फांसी लगा ली. पुलिस ने घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट बरामद किया. सुसाइड नोट में लिखा था कि जयप्रकाश कौशिक के कारण जान दे रही है. वह उसी की वजह से गर्भवती हुई थी. लेकिन उसने ही शादी से इंकार कर दिया. युवती की मौत के बाद पुलिस ने मोबाइल फोन जब्त किया था.
इस दौरान पुलिस की जांच में पता चला कि पतरापारा निवासी 19 साल का जयप्रकाश कौशिक और मुनेश्वरी टेकाम के बीच प्रेम संबंध था. लेकिन पुलिस को युवती के मोबाइल से जयप्रकाश के साथ वॉट्सऐप चैट भी मिली. जिससे पता चला कि वह किसी और लड़की से भी बातचीत कर रहा था. राजपुर थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. आरोपी जयप्रकाश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI