23 साल की लुटेरी दुल्हन ने 7 महीने में बदले 25 दूल्हे, पहले एग्रीमेंट फिर लाखों की ठगी, कई राज्यों की मोस्ट वांटेड अनुराधा गिरफ्तार

23-year-old robber bride changed 25 grooms in 7 months, first agreement and then fraud of lakhs, most wanted Anuradha of many states arrested

23 साल की लुटेरी दुल्हन ने 7 महीने में बदले 25 दूल्हे, पहले एग्रीमेंट फिर लाखों की ठगी, कई राज्यों की मोस्ट वांटेड अनुराधा गिरफ्तार

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी में भोपाल और राजस्थान पुल्स ने संयुक्त कारर्वाई करते हुए देश के कई राज्यों में मोस्ट वॉन्टेड लुटेरी दुल्हन अनुराधा को गिरफ्तार किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि महज 23 साल की इस युवती ने सिर्फ 7 महीनों के दौरान 25 दूल्हे बदल लिए थे.  युवती महज आठ दिन में नया विवाह रचा लेती थी.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के हाराजगंज की रहने वाली 23 साल की अनुराधा अलग-अलग लड़कों से शादी रचाती थी. इसके बाद घर से कैश और जेवर लेकर फरार हो जाती थी. आरोपी ने हाल ही में भोपाल में गब्बर नाम के युवक से 2 लाख रुपए लेकर शादी की थी.
राजस्थान पुलिस को खबर मिली कि युवती भोपाल में छिपकर किसी नए दूल्हा को अपना शिकार बनाने में जुटी है. पुलिस की एक टीम अनुराधा को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया और बोगस ग्राहक बनकर पहुंची. जिसके बाद इसे बैरसिया इलाके के कालापीपल पन्ना खेड़ी से उसे गिरफ्तार कर लिया.
शादी के लिए 2 से 5 लाख तक करते थे वसूली
बताया जा रहा है कि इस गिरोह में और भी लोग हैं. जो एजेंट्स बनकर 2 से 5 लाख रुपए तक वसूल कर शादी करवाते थे. जांच में ये सामने आया कि ये गिरोह भोपाल से ऑपरेट होता था. फिलहाल पुलिस आरोपी युवती से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों को भी दबोचने की तैयारी कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB