Terrible Accident : बांग्लादेश में भीषण आग हादसा 43 लोगों की जलकर मौत...

Terrible Accident : राजधानी ढाका में गुरुवार देर रात सात मंजिला इमारत में लगी भीषण आग में कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में कई दर्जनों लोग घायल हो गए हैं।

Terrible Accident : बांग्लादेश में भीषण आग हादसा 43 लोगों की जलकर मौत...

Terrible Accident : राजधानी ढाका में गुरुवार देर रात सात मंजिला इमारत में लगी भीषण आग में कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में कई दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। अग्निशमन सेवा के अनुसार उन्होंने 75 लोगों को जिंदा बचाया है। भीषण अग्निकांड को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सामंत लाल सेन ने ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल और निकटवर्ती बर्न अस्पताल का दौरा करने के बाद बताया कि आग से अब तक 43 लोगों की मौत हो गई है।

बांग्लादेश में बड़ा हादसा, 7 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 43 की मौत,  दर्जनों घायल | Major accident in Bangladesh, massive fire in 7 storey  building, 43 dead, dozens injured

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि शहर के मुख्य बर्न अस्पताल में कम से कम 40 घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है। वहीं, मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी मोहम्मद शिहाब ने कहा कि आग ढाका के बेली रोड़ के एक लोकप्रिय बिरयानी रेस्तरां में लगी। राग रात 9:50 बजे लगी।

Bangladesh Fire : राजधानी के रेस्टोरेंट में आग लगने से 43 लोगों की मौत,  दर्जनों घायल - Purvanchal24

उन्होंने बताया कि आग तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गई, जिससे कई लोग फंस गए। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने दो घंटे में आग पर काबू पा लिया। वहीं, अग्निशमन सेवा के एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने 75 लोगों को जिंदा बचाया।(एजेंसी)