भिलाई में नगर निगम के सभापति चंद्राकर के घर सुबह पुलिस ने दी दबिश, गिरफ्तारी न होने से लौटी खाली हाथ, नहीं हुई गिरफ्तारी

Police raided the house of Municipal Corporation Chairman Chandrakar in Bhilai in the morning returned empty handed as no arrest was made no arrest was made

भिलाई में नगर निगम के सभापति चंद्राकर के घर सुबह पुलिस ने दी दबिश, गिरफ्तारी न होने से लौटी खाली हाथ, नहीं हुई गिरफ्तारी

भिलाई नगर : भिलाई चरोदा नगर निगम के सभापति की गिरफ्तारी के लिए उनके निवास सिरसा भाठा दो सीएसपी, तीन थाना प्रभारी भिलाई भारी तादाद में पहुंचा पुलिस बल कृष्ण चंद्राकर को गिरफ्तार नहीं कर सका. पुलिस द्वारा सुबह 5:30 बजे के करीब कृष्ण चंद्राकर के निवास में दबिश दी गई थी. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंच गए थे.
पुरानी भिलाई थाने का भाजपाइयों द्वारा कल देर रात को किए गए घेराव के बाद नगर पालिका भिलाई चरोदा के सभापति कृष्णा चंद्राकर दो पार्षद एवं अन्य के खिलाफ देर रात 2 जुर्म दर्ज किया गया है.
पहले मामले में अमित लखवानी की रिपोर्ट पर से दर्ज हुआ है. दूसरा मामला पुष्पराज सिंह राजपूत की शिकायत पर से दर्ज किया गया है. इसके बाद दुर्ग पुलिस हरकत में आई आज सुबह 5:30 बजे के करीब नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल डीएसपी क्राइम हेम प्रकाश, थाना प्रभारी भिलाई तीन महेश ध्रुव, थाना प्रभारी जामुल कपिल देव पांडे एवं थाना प्रभारी छावनी चेतन चंद्राकर सहित भारी तादाद में पुलिस बल के द्वारा नगर निगम भिलाई चरोदा के सभापति कृष्णा चंद्राकर के सिरसा भाठा स्थित घर पर दविश दी गई.
कृष्ण चंद्राकर के घर पुलिस पहुंचने की जानकारी लगने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंच गए. इस दौरान भारी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता भी कृष्णा चंद्राकर के घर पहुंच गए थे. लेकिन पुलिस कृष्ण चंद्राकर को गिरफ्तार नहीं कर सकी. पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस बल के लौट के बाद कृष्ण चंद्राकर फरार हो गया है.
आपको बता दें कि कृष्ण चंद्राकर दो पार्षद और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा कल शाम को अमित लखवानी को उठाकर उसके साथ मारपीट किए जाने और पुष्पराज सिंह राजपूत के जिम में पहुंचकर अभद्र व्यवहार किया गया था. इसके बाद भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष महेश वर्मा एवं विधायक रिकेश सेन के नेतृत्व में कल देर रात तक भिलाई तीन थाने का घेराव किया गया. भाजपाइयों के दबाव के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा कृष्ण चंद्राकर एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
अमित लखवानी पिता अजय लखवानी गांधी नगर भिलाई 3 ने पुलिस को की गई शिकायत में उल्लेखित किया है कि पावर हाउस रेल्वे स्टेशन में वाहन पार्किंग चलाता है. अमित 26 अगस्त को शाम के करीब 6-7 बजे सुमित स्वीट्स (बंगाली होटल) विद्यार्थी बुक डिपो के पास भिलाई तीन में ही चाय पीने गया था. तभी वहां पर कृष्णा चंद्राकर (सभापति नगर निगम भिलाई), अभिषेक वर्मा (पार्षद), टी रमना राव (पार्षद), पप्पू चंद्राकर, नजरुल इस्लाम, असफाक अहमद सहित कई क्रांग्रेसी कार्यकर्ता आए और अमित लखवानी लात घुसों से मारते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन गाड़ी में बिठा दिए. वह सफेद स्कॉर्पियो थी. साथ में नीले कलर की इन्डीवर गाड़ी भी थी. अमित को जबरन उठाकर पुरानी भिलाई थाना लेकर आए.
अमित ने बताया कि इस दौरान गाड़ी के अंदर और उतरते हुए भी मारपीट किये. प्रार्थी अमित लखवानी पिता अजय लखवानी, पता गांधी नगर भि. 3 की रिपोर्ट पर से प्रथम दृष्टिया कृष्णा चंद्राकर (सभापति नगर निगम भिलाई), अभिषेक वर्मा (पार्षद), टी रमना राव (पार्षद), पप्पू चंद्राकर, नजरूल इस्लाम, असफाक अहमद सहित कई क्रांग्रेसी कार्यकर्ता के खिलाफ अपराध धारा 140(3), 189(2), 190, 296, 351(2), 115(2), 3(5) BNS का जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया.
पुष्पराज सिंह पिता केशव सिंह मुक्तिधाम एकता नगर भिलाई 03 में की शिकायत में उल्लेखित किया है कि भिलाई 03 में के जी फिटनेस जिम का संचालक है. 26 अगस्त को तेजस पाल ने फोन कर बताया कि करीबन 7-8 बजे के बीच टी. रमना राव, कृष्णा चंद्राकर, पप्पू चंद्राकर, नजरुल इस्लाम व अन्य जीम के जी फिटनेस में जबरदस्ती घुसकर पुष्पराज को उसकी गैरहाजिरी में मां-बहन की गंदी-गंदी गाली-गलौच कर जान से मार देंगे कहकर धमकी दिये हैं. जिम में लगे सीसीटीवी में सब कुछ रिकॉर्ड हो चुका है. पुष्पराज की रिपोर्ट पर से प्रथम दृष्टिया अपराध धारा 189(2), 190, 296, 351(2) BNS का जुर्म पाये जाने से आरोपीगण के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb