40 दिन पहले घर से गायब युवक-युवती का गोबरा के जंगल में मिला शव, पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुशी करने का जताया जा रहा शक

The bodies of a young man and woman who had gone missing from their home 40 days ago were found in the Gobra forest They are suspected to have committed suicide by hanging themselves from a tree

40 दिन पहले घर से गायब युवक-युवती का गोबरा के जंगल में मिला शव, पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुशी करने का जताया जा रहा शक

गरियाबंद : मैनपुर क्षेत्र में गायब 40 दिन से लापता युवक और युवती की कंकाल रुपी शव मैनपुर से महज 6-7 किलोमीटर दुर गोबरा जंगल पहाड़ी किनारे मंगलवार को सुबह मिलने से हड़कंप मच गया.
जिसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा मैनपुर थाना में दिया गया. मैनपुर थाना से टीम मौके पर पहुंचकर जायजा लिया तो प्रथम दृष्टिया में युवक और युवती एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है तो वही शव कंकाल के रुप में मिला है. सिर्फ घटना स्थल पर शव के कंकाल और कपड़ा, बैग, आधार कार्ड बरामद हुए हैं. जिसके आधार पर मामले की जांच शुरु की गई है. 
मिली जानकारी के मुताबिक 10 जुलाई को मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम राजपुर जाडापदर से भुमिका नागेश उम्र 21 साल घर से बगैर बताए कही चले गई वही उसी दिन ग्राम कोनारी तुहामेटा से लक्ष्मण मरकाम उम्र 20 साल भी घर से बगैर बताए लापता हो गया. दोनों के परिजनों के द्वारा मैनपुर थाना में पहुचकर गुम इंसान की रिर्पोट दर्ज कराई गई थी.
मैनपुर पुलिस द्वारा मामले में जांच किया जा रहा था. इस दौरान परिजनों द्वारा प्रेम प्रसंग की बात भी बताई गई थी और 20 अगस्त दिन मंगलवार को सुबह खबर मिली कि मैनपुर से 6-7 किलोमीटर दुर गोबरा जंगल पहाड़ी किनारे युवक-युवती की लाश कंकाल के रुप में मिली है.
पुलिस के टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरु किया. युवक-युवती द्वारा पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुशी किया गया है और आसपास उनके कपड़े और आधार कार्ड, बैग भी मिला है. परिजनों के द्वारा भुमिका नागेश 21 साल और लक्ष्मण मरकाम 20 साल के रुप में शव की पहचान किया गया है.
इस मामले की रायपुर से फॉरेंसिंग टीम भी घटना स्थल में जांच शुरु किया गया है. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. और मामले में पुलिस जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb