संबंध बनाने से मना करने पर पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी मारकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी गुरु प्रसाद को गिरफ्तार कर भेजा जेल
The husband killed his wife with an ax when she refused to have sex, the police arrested the accused Guru Prasad and sent him to jail.

कोंडागांव : कोंडागांव जिले से हत्या का मामला सामने आया है. यहां शराब के नशे में एक पति ने अपने ही पत्नी को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया है. खबर मिलते ही बांसकोट पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये पूरा मामला बांसकोट चौकी के अंतर्गत ग्राम मरंगपुरी का है.
मिली जानकारी के मुताबिक नशे में धुत आरोपी गुरु प्रसाद नेताम ने पत्नी पूर्णिमा से संबंध बनाने की मांग की. मना करने पर उसने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया.
दोनों की शादी 2015 में हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं. घटना से एक दिन पहले पूरा परिवार मारंगपुरी मेले में गया था. वारदात के समय घर में कोई नहीं था. मृतका के भाई जगदीश मरकाम ने बताया कि रात को जब पूर्णिमा सो रही थी. रात 12 बजे नशे में धुत गुरु प्रसाद ने उसे जबरन जगाया और संबंध बनाने की मांग की. पूर्णिमा के मना करने पर उसने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी.
शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
केशकाल एसडीओपी अरुण नेताम ने बताया कि आरोपी गुरुप्रसाद नेताम शराब पीने का आदि था. बीती रात भी वह शराब के नशे में था. जहां उसकी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. आरोपी ने आवेश में आकर पास में रखी कुल्हाड़ी से मार कर अपनी पत्नी पूर्णिमा की हत्या कर दी. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची. बांसकोट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना से दो मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है. और पिता जेल में है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
दो बुजुर्ग दंपति पर जानलेवा हमला
इधर, जशपुर में जमीनी विवाद में युवक ने दो बुजुर्ग दंपति पर जानलेवा हमला किया. आरोपी युवक ने टांगी से हमला करते हुए दोनों बुजुर्गों को लहू लुहान कर दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल दुलदुला थाना क्षेत्र के डोभ गांव में एक युवक ने जमीनी विवाद को लेकर दो बुजुर्ग दंपति पर जानलेवा हमला किया. हमले में पति-पत्नी गंभीर रुप से घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने नाजुक हालत होने की वजह से उन्हें अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI