बेटे ने मां से कहा- मैं तुम्हें पत्नी बनाऊंगा, फिर सौतेली मम्मी ने टंगिया से उतारा मौत के घाट, महिला गिरफ्तार, नशा बन रहा बर्बादी की वजह
The son told his mother- I will make you my wife, then the stepmother killed him with a tangia, the woman was arrested, addiction is becoming the reason for ruin
महासमुंद : महासमुंद जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोंगरीपाली में रविवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. यहां एक सौतेली मां ने अपने शराबी पुत्र की टंगिया से निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी महिला रुखमणी सोरी को गिरफ्तार कर लिया है और बीएनएस की धारा 103(1) के तहत कार्रवाई कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का सगा बेटा राजेन्द्र सोरी ने खल्लारी थाना में खबर दी कि उसका बड़ा भाई सूरज सोरी शराब का आदी था और आए दिन शराब पीकर विवाद करता था. घटना के दिन भी सूरज सोरी घर आया और मां रुखमणी सोरी से विवाद करने लगा. मां को गाली दे रहा था. मेरे द्वारा बीच बचाव करने पर मुझे भी चोट आई. सूरज मेरी मां रुखमणी सोरी को पत्नी बनाउंगा कहकर गाली-गलौज कर रहा था. तभी मां रुखमणी आक्रोशित होकर घर के अंदर रखे टंगिया से सूरज सोरी के सिर में तीन बार वार कर दी. जिससे सूरज लहूलूहान होगा गया.
सूरज को घायल हालत में 112 की मदद से अस्पताल ले जा रहे थे. तभी रास्ते में सूरज ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है. गौरतलब है कि शराब ने एक बार फिर एक युवक की जान ले ली और सौतेली मां को सलाखो के पीछे कर दिया.
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि शराब किस तरह परिवार को तबाह कर देती है. एक ओर बेटे की जान चली गई. वहीं दूसरी तरफ मां को सलाखों के पीछे जाना पड़ा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



