सायबर सेल और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाला आरोपी सुरेश प्रजापति गिरफ्तार, 16 मोबाइल, 30 फर्जी सिम, 14 ATM कार्ड जप्त
Cyber cell and police took a big action, Suresh Prajapati, accused of running online betting, arrested, 16 mobiles, 30 fake SIMs, 14 ATM cards seized

बिलासपुर : सायबर सेल और सरकण्डा पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के ऑफिस से 3 नग LED tv, 16 नग मोबाइल, 2 नग लैपटॉप, 2 नग CPU, 2 नग प्रिंटर, 1 नग राउटर या नेटबॉक्स, 30 नग से ज्यादा फर्जी सिम, 7 नग बैंक पासबुक, 2 नग चेक बुक, 14 नग कई बैंकों के ATM कार्ड, 2 नग रजिस्टर जिसमें लाखो रुपये के ऑनलाईन सट्टा का हिसाब-किताब दर्ज है. को जप्त किया है.
ऑनलाइन बैटिंग प्लेटफॉर्म के खिलाफ साइबर सेल और सरकण्डा क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही की गई है. बिलासपुर और आस-पास ऑनलाइन गेम का ब्रांच खोलकर सट्टा खिलाने की खबर मुखबीर से मिली थी. जिसके बाद ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) बिलासपुर और थाना सरकण्डा की संयुक्त टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपी सुरेश प्रजापति को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बिलासपुर ब्रांच का संचालन वह खुद कर रहा था. करीब एक महीने से बिलासपुर में रहकर ठिकाना बदल-बदल कर ऑनलाईन प्लेटफार्म पर गेम संचालित कर रहा था. आरोपी के बताए मुताबिक उनके कब्जे से ऑनलाइन सट्टा खिलाने के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री 3 नग एल.ई.डी. टी.वी., 16 नग मोबाइल, 2 नग लैपटॉप, 2 नग सी.पी.यू., 2 नग प्रिंटर, 1 नग राउटर या नेटबॉक्स, 30 नग से ज्यादा फर्जी सिम, 7 नग बैंक पासबुक, 2 नग चेक बुक, 14 नग कई बैंकों के ए.टी.एम. कार्ड जप्त किया गया है.
पुलिस ने 2 नग रजिस्टर भी जप्त किया है. जिसमें लाखो रूपये के ऑनलाईन सट्टा का हिसाब किताब है. आरोपी से नगदी रकम 1,80,000 रू बरामद किया गया है.
इस मामले की कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व ए.सी.सी.यू. अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल, निरी. निलेश पाण्डेय, थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. राजेश मिश्रा प्रभारी ए.सी.सी.यू. उप निरी. अजहररूद्दीन (ए.सी.सी.यू.), उप निरी. उप निरी. व्यास नरायण बनाफर सउनि शैलेन्द्र सिंह प्र.आर. म.प्रआर. 119 संगीता नेताम, आर. संजीव जांगडे, राकेश यादव थाना सरकण्डा एवं ए.सी.सी.यू. बिलासपुर के प्र.आर. आतिश पारिक आर. अभिजित डाहिरे एवं मुकेश वर्मा का सराहनीय योगदान रहा.
आरोपी
सुरेश प्रजापति पिता छतलाल प्रजापति उम्र 32 साल निवासी घुटकु कुम्हारपारा थाना कोनी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI