मामूली विवाद पर लोको पायलट की पत्नी ने कर दी पिटाई, झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप, FIR दर्ज, पुलिस कर रही मामले की जांच

Loco pilot's wife beats him up over a minor dispute, accuses him of threatening to implicate her in a false case, FIR registered, police investigating the matter

मामूली विवाद पर लोको पायलट की पत्नी ने कर दी पिटाई, झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप, FIR दर्ज, पुलिस कर रही मामले की जांच

बिलासपुर : रेलवे में लोको पायलट के रुप में कार्यरत दिलेश्वर टोंडर ने अपनी पत्नी आकांक्षा टोंडर के खिलाफ मारपीट और झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है.
मिली जानकारी के मुताबिक 2022 में जरहाभाठा निवासी दिलेश्वर टोंडर की शादी हुई थी और उनकी दो साल की बच्ची भी है. लेकिन शादी के बाद से ही दोनों के बीच लगातार झगड़े होते रहे हैं. दिलेश्वर का कहना है कि उनकी पत्नी घरेलू काम नहीं करती और बात-बात पर विवाद करती है. बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने पत्नी के खिलाफ मारपीट की शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराई थी.
बताया जा रहा है कि 8 मार्च की सुबह करीब 11:30 बजे आकांक्षा ने तबीयत खराब होने की बात कहकर अस्पताल ले चलने की बात कही. दिलेश्वर ने खाना बनाकर साथ चलने की बात कही. जिससे आकांक्षा नाराज हो गई. पत्नी ने पर्स से पैसे निकाले और खुद ही अस्पताल जाने लगी. जब लोको पायलट ने उसे साथ चलने को कहा. तो पत्नी ने घर के आंगन में गाली-गलौज शुरु कर दी. विरोध करने पर आकांक्षा ने हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया. नाखून से खरोंचा और दांत से काट लिया.
इसके बाद महिला ने अपने परिवार के लोगों को बुलाकर पति को जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. आकांक्षा अपने बुआ के बेटे विक्की के साथ बच्ची को लेकर घर से चली गई.
घटना के समय डायल 112 की पुलिस भी मौके पर पहुंची. पीड़ित लोको पायलट की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों के बीच विवाद के पीछे असल वजह क्या है.
इधर, आकांक्षा और उसके भाई विक्की ने इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि घटना के दिन उसकी तबीयत खराब थी. पति अस्पताल ले जाने के लिए तैयार नहीं हुआ तो वो खुद जा रही थी. इस दौरान पति ने विवाद किया. जब वो अपने भाई के साथ मायके चली गई. तब उसने थाने में झूठी FIR दर्ज करा दी है. पुलिस को पहले घटना की सच्चाई की जांच करनी चाहिए थी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI