होली के मौके पर यातायात नियम तोड़ने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर, फॉर्च्यूनर कार में पुलिस सायरन और काली फिल्म लगी गाड़ी जप्त, आरोपी गिरफ्तार
On the occasion of Holi, the police is keeping a close watch on those who break traffic rules. Fortuner car with police siren and black film seized, accused arrested

कोरबा : कोरबा में एक सैलून संचालक को अपनी फॉर्च्यूनर कार में पुलिस सायरन और काली फिल्म लगाकर रौब झाड़ना महंगा पड़ गया. रामपुर सिविल लाइन पुलिस ने गश्त के दौरान इस वाहन को पकड़ा। कार काले शीशे और सायरन के साथ सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ रही थी.
जांच में पता चला कि वाहन चालक पेशे से हेयर एंड केयर कोरबा का संचालक है. पुलिस ने मौके पर ही कार से काली फिल्म और सायरन हटवा दिया. आरोपी पर 4,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया और सायरन जब्त कर लिया गया.
सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि उन्हें खबर मिली थी कि एक सफेद कार में कोई व्यक्ति पुलिस सायरन बजाकर लोगों में दहशत फैला रहा है. पुलिस टीम ने देर रात तक गश्त कर आरोपी को पकड़ा.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में इस तरह के नियम तोड़ने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. होली के मद्देनजर सामाजिक विरोधी तत्वों और उपद्रव फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. अवैध सायरन और काली फिल्म लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इन सबसे अलग हैरानी इस बात को लेकर है कि कोरबा में दो-तीन साल से ब्लैक कलर की 4-5 थार गाड़ियां बिना नंबर से चल रहीं हैं. इनकी आवाजाही हर रोज मुख्य सडक़ों पर जारी है. इन पर कार्रवाई कौन से नियम के कारण नहीं हो रही है यह समझ से परे है. अभियान के दौरान लोग इन गाड़ियों को लेकर सवाल खड़े करते रहे हैं. सवाल है कि आखिर ऐसे मामले में डर किस बात का है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI